New OTT Releases This Week: क्या आप भी अपने प्रियजनों के साथ बना रहे हैं इस हफ्ते वीकेंड मूवी प्लान और जानना चाहते हैं कौन सी Web Series या Film मचा रही है इस हफ्ते धमाल? तो आपको बता दे OTT Platforms पर हर हफ्ते कई रोमांचक और धमाकेदार वेब सीरीज लॉन्च की जाती है जिन्हें आप भूलकर भी मिस नहीं करना चाहेंगे। तो आईए जानते हैं New OTT Releases This Week के साथ कौन सी मूवी मचा रही है धमाल?
New OTT Releases This Week: पूरी लिस्ट यहां देखें
शुरू करने से पहले आपको बता दें इस लिस्ट में कुछ सीरीज लॉन्च हो चुकी है और कुछ लांच होने वाली है तो अगर आपकी पसंदीदा सीरीज अभी लॉन्च नहीं हुई है तो अपने टाइमर सेट करलें और जाने क्या है इन वेब सीरीज में खास?
1. The Waking of a Nation
बात करें पहली OTT Releases This Week की तो इसमें शामिल है The Waking of a Nation. यह वेब सीरीज एक वकील कांतिलाल सैनी की शाही धोखे के खिलाफ लड़ाई को दर्शाती है जो की 7 मार्च को Sony Liv पर प्रीमियर की जा चुकी है जिसका ट्रेलर आप नीचे देख सकते हैं।
2. Emergency
OTT release this week hindi की लिस्ट में हाल ही में रिलीज हुई कंगना रनौत की Emergency फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है। जिसमें उनके संघर्ष और जीवन की कहानी को दर्शाया गया है। कंगना रनौत ने बखूबी इस किरदार को निभाया है और साथ ही इस फिल्म में आपको अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, दिवंगत सतीश कौशिक, भूमिका चावला, और महिमा चौधरी भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्में 17 मार्च को Netflix पर रिलीज हो जाएगी।
3. The Electric State
Netflix पर 14 मार्च को रिलीज की गई The Electric State एक साइंस फिक्शन फिल्म है जिसमें एक लड़की की कहानी दिखाई गई है जो एक रोबोट की सहायता से अपने लापता भाई को खोजने के लिए निकलती है। इस फिल्म की कहानी बहुत दिलचस्प है जिसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे।
4. Daredevil: Born Again
अगर आप सुपर हीरो सीरीज के शौकीन है तो Daredevil: Born Again आपके लिए एक अच्छा Weekend movie option हो सकता है। इस फिल्म में एक वकील की कहानी को दर्शाया जाता है जो अंधा होने के बावजूद रात को Daredevil बनकर अपराधियों से लड़ता है। इस फिल्म मैं आपको जमकर एक्शन देखने को मिलेगा जो की 4 मार्च को JioHotstar पर रिलीज हो चुकी है।
5. Dupahiya
अगर आप इस वीकेंड कॉमेडी का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो OTT release web series की लिस्ट में Add करना Dupahiya. यह कॉमेडी वेब सीरीज है जिसमें एक गांव की कहानी दिखाई गई है जो अपनी चोरी हुई मोटरसाइकिल को वापस लाने की कोशिश करते हैं जिस दौरान कई जबरदस्त और दिलचस्प घटनाएं घटती हैं। यह वेब सीरीज 7 मार्च को Prime Video पर लॉन्च की जा चुकी है।
6. The Residence
अगर आपको मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज देखना पसंद है तो The Residence हो सकती है आपके लिए एक परफेक्ट वीकएंड ऑप्शन। यह वेब सीरीज व्हाइट हाउस में हुई मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की कहानी को दर्शाती है। जिसमें एक जासूस रहस्य का पर्दाफाश करने में लगी रहती है। यह वेब सीरीज 14 मार्च को Netflix पर रिलीज हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: Stranger Things Season 5: 2025 में होगी वापसी, फैंस के लिए क्या है खास?
Conclusion
तो यह थी New OTT Releases This Week जो आप भूलकर भी मिस नहीं करना चाहेंगे। मिस्टी थ्रिलर से लेकर कॉमेडी सीरीज तक यहां सब मिलेगा जो आप देखना चाहते हैं। हाल ही में रिलीज हुई है सारी वेब सीरीज आपके मूवी वीकेंड को बनाएंगे बेहतरीन। तो देखना बिल्कुल ना भूले अपनी पसंदीदा कहानी।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.