Delhi Weather Fog Visibility ज़ीरो होने के कारण फ्लाइट्स हुई डिले, AQI भी हुआ खराब

Delhi-Weather-Fog-Visibility-ज़ीरो-होने-के-कारण-फ्लाइट्स-हुई-डिले-AQI-भी-हुआ-खराब
---Advertisement---

Source: X

दिल्ली का मौसम दिन-ब-दिन खराब होता जा रहा है। दिल्ली के चारों तरफ पसरे घने कोहरे की वजह से फ्लाइट्स की उड़ाने भी प्रभावित हो रही हैं। आज सुबह के समय Delhi Weather Fog Visibility काफी कम हो गयी। Flight Delays के कारण उन यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा जो फ्लाइट से यात्रा करने वाले थे। इतना ही नही कोहरे की वजह से सड़कों का यातायात भी प्रभावित हुआ है। दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है। 

Delhi Weather Fog Visibility हुई जीरो

आज सुबह के 7:00 के Weather Reports की माने तो दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी शून्य मीटर की आंकी गई। इतना ही नहीं रनवे पर विजिबिलिटी रेंज 100 से 250 मीटर के बीच थी। जैसे-जैसे दिल्ली में ठंड बढ़ रही है प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है इसलिए Delhi Weather AQI भी काफी खराब है। घने कोहरे की वजह से यात्रियों की Flight Delays हो रही हैं।

Delhi Weather AQI का स्तर बढ़ा

दिल्ली से ठंड कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। बढ़ते प्रदूषण की वजह से वहां कोहरा भी बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे की बात करें तो वहां का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक का लेवल काफी खराब रहा। शुक्रवार शाम 4:00 बजे Delhi Weather AQI 371 था जिसे बहुत खराब श्रेणि में रखा जाता है। आज सुबह 9:00 दिल्ली की AQI 351 थी। वही सुबह 8:30 की आद्रता 100% रिकॉर्ड की गई। कोहरा इतना था कि Weather Fog Visibility न के बराबर थी। 

Flights की उड़ान मे हुई देरी

Flights were constantly delayed due to zero Delhi weather fog visibility
विजिबिलिटी जीरो होने के कारण फ्लाइट्स में लगातार हुई देरी

दिल्ली में घने कोहरे के कारण Delhi Weather Fog Visibility कम थी जिस वजह से हवाई जहाज की उड़ने देरी से हो रही है। इसके चलते दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने की तरफ से जानकारी दी गई कि उड़ाने लेट होने के कारण यात्री घर से निकलने से पहले अपनी Airlines से संपर्क कर लें। इंडिगो की तरफ से ये जानकारी दी गई की मौसम खराब होने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर आने जाने वाली उड़ने कुछ समय के लिए रोक दी गई है। 

CAQM ने बढ़ायी पबंदिया

 Commission For Air Quality Management(CAQM) की तरफ से बीते शुक्रवार को ये फैसला लिया गया कि Grap 3 in Delhi and NCR की पाबंदिया लगाई जायेगी। इन पाबंदियों के तहत दिल्ली और आसपास के एनसीआर जिलों में BS3 पेट्रोल और BS4 डीजल के फोर व्हीलर के वाहनों के इस्तेमाल में प्रतिबंध लगाया जाएगा।

इतना ही नहीं bs4 या उससे पुराने स्टैंडर्ड वाले माल वाहन जो डीजल से चलते हैं उन पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा। Grap 3 Restriction के तहत उन निर्माण कार्य पर भी प्रतिबंध लगाया जाता है जिनकी आवश्यकता ज्यादा नहीं है। जो स्टूडेंट कक्षा 5 तक पढ़ते हैं उन्हें हाइब्रिड मोड में शिफ्ट किया जाएगा। ये अभिभावक पर निर्भर करेगा कि वो अपने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ते हैं या स्कूल भेज कर।

यह भी पढ़ें: Delhi Weather Fog Visibility: नए साल की शुरुआत होगी घने कोहरे के साथ

इनको मिलेगी छूट

इन पाबंदियों के तहत दिव्यांग लोगों के लिए फरीदाबाद, गुरुग्राम, दिल्ली, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर जिलों में उनके पर्सनल इस्तेमाल के लिए BS4 डीजल इंजन के और BS3 पेट्रोल इंजन के हल्के वाहन के इस्तेमाल में Grap 3 in Delhi Restrictions के तहत छूट मिलेगी। Delhi Weather AQI खराब होने की वजह से Grap 3 in Delhi के तहत केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को छूट दी जाएगी। ऐसे ही और न्यूज़ सबसे पहले अपने इनबॉक्स में पाने के लिए अभी Lok Bharat Times की बेल नोटिफिकेशन पर क्लिक करें और अभी सब्सक्राइब करें

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment