Ajith Kumar का हुआ भीषण एक्सीडेंट, टीम मैनेजर ने शेयर की लेटेस्ट हेल्थ अपडेट

Ajith-Kumar-का-हुआ-भीषण-एक्सीडेंट-टीम-मैनेजर-ने-शेयर-की-लेटेस्ट-हेल्थ-अपडेट
---Advertisement---

Photo Credit: Instagram /fdx89

तमिल फिल्म इंडस्ट्री मे शायद ही कोई ऐसा हो जो Ajith Kumar को न जानता हो। हाल ही में वो सुर्खियों में उस समय आए जब दुबई में होने वाली रेसिंग चैंपियनशिप के प्रेक्टिस सेशन के समय कार के क्रैश होने से ये दुर्घटना हुई। वो पोर्शे 992 कार से प्रेक्टिस कर रहे थे। जबसे इस एक्सीडेंट का वीडियो मीडिया पर जारी किया गया है अजीत के फैंस परेशान हो गए हैं। सबको उनकी लेटेस्ट हेल्थ अपडेट का इंतजार है। इसी बीच अजीत के मैनेजर ने उनकी हेल्थ की ताजा जानकारी साझा की है। आइए जानते हैं–

क्या कहा टीम मैनेजर ने?

Ajith Kumar के टीम मैनेजर फेबियन डफिक्स के अनुसार अजीत को एक खरोच भी नहीं आई है। वो पूरी तरह से सुरक्षित है। फेबियन डफिक्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अजीत कुमार के फैंस को ये आश्वासन दिया है कि अजीत की कार एक्सीडेंट के बाद बिना किसी खरोच के अजीत सुरक्षित है। टेस्ट का पहला दिन पूरा हुआ। आपको बता दें पिछले वर्ष फैबियन डफिक्स ने टीम मैनेजर की कमान संभाली थी। 

180 की स्पीड पर हुआ Accident

आपको बता दे यह एक्सीडेंट बहुत ही खतरनाक था। सोशल मीडिया पर इस कार एक्सीडेंट का वीडियो वायरल हो रहा है। कार बहुत तेज रफ्तार से ट्रैक पर चल रही है तभी अचानक एक सिक्योरिटी बैरियर से टकरा जाती है। कार के सिक्योरिटी बैरियर से टकराने के बाद वो 7 बार घूमती है।  एक्सीडेंट का वीडियो इतना खतरनाक था कि Ajith Kumar के फैंस परेशान हो गए। सभी फैंस उनकी अच्छी हेल्थ की कामना करने लगे। एक्सीडेंट के बाद अजीत को एंबुलेंस में ले जाया गया लेकिन लेटेस्ट हेल्थ अपडेट के अनुसार उन्हें कोई भी चोट नहीं आई है। 

एक दशक बाद Ajith Kumar हुई रेसिंग में वापसी

आपको बता दें कि Ajith Kumar एक दशक से अधिक समय से कार रेसिंग से दूर थे। अब अजित ने फिर से अपनी नई टीम के साथ ट्रैक पर वापसी की है। उनकी नई टीम का नाम है ‘Ajith Kumar Racing’। अजित अपनी रेसिंग टीम के ओनर हैं। कार रेस में वो अपने को-रेसर फ्रेंड्स  फैबियन डफीक्स, मैथ्यू डेट्री,और कैमरन मैकलियोड के साथ पार्टीसीपेट करने वाले थे।

Dubai Car Race में करना था Participate

Ajith-Kumar-पोर्शे-992-कार-से-कर-रहे-थे-प्रेक्टिस
अजित पोर्शे 992 कार से कर रहे थे प्रेक्टिस

अजित को 11 और 12 जनवरी को होने वाली 4H दुबई 2025 रेस में भाग लेना है। ये 24 घंटे चलने वाली रेस होगी। Dubai Car Race के प्रेक्टिस सेशन के दौरान ये दुर्घटना हुई। एक्सीडेन्ट के दौरान उनकी कार के चिथड़े उड़ गए। एक्सीडेन्ट के बाद स्टाफ की मदद से वो बाहर आए। फैंस की प्रार्थनाओ की वजह से वो एकदम सुरक्षित हैं। 

90s में की थे रेसिंग में इंट्री

Ajith Kumar के रेसिंग करियर की शुरुआत हुई थी 90 के दशक में। उन्होंने सबसे पहले Bike Racing Championship में हिस्सा लिया। रेसिंग कारियर शुरू होने के बाद उन्होंने फॉर्मूला बीएमडबल्यू एशिया, फिया एफ 2 चैंपियनशिप और ब्रिटिश फॉर्मूला 3 में भी हिस्सा लिया। अजित एक बाइक लवर भी हैं। उनके पास बाइक की एक वाइड रेंज देखने को मिल सकती है। सितंबर 2024 में अजित ने अपनी रेसिंग टीम तैयार की।

ये भी पढ़ें: Game Changer Release Date: इस दिन आएगी रामचरण की धांसू मूवी, ट्रेलर आया सामने

Ajith Kumar ने की ब्लॉकबस्टर मूवीज

अजित कुमार एक फेमस दक्षिण भारतीय अभिनेता हैं। उन्होंने ‘वलिमै’ जैसी पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर मूवी में काम किया है। उन्हे एक्शन हीरो के तौर पर जाना जाता है। कार पलटने से उनका रिश्ता आज का नही है। विदामुयार्ची फिल्म की शूटिंग के दौरान भी कार एक्सीडेंट हो चुका है। उस समय भी अजित बाल बाल बचे थे।  शूट के दौरान एक्टर की कार रेगिस्तान में पलट गई थी। इस पॉपुलर एक्शन हीरो ने बहुत सी फिल्मों में काम किया इनकी अधिकतर फिल्मे हिट रही हैं। ‘कमांडो’ और ‘बिल्ला’ में इनकी पेरफ़ॉर्मेंस काबिले तारीफ है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment