Emergency Movie Review: कंगना रनौत की धांसू एक्टिंग और इंदिरा का दर्द देखकर रो पड़ेंगे

Emergency Movie Review कंगना रनौत की धांसू एक्टिंग और इंदिरा का दर्द देखकर रो पड़ेंगे
---Advertisement---

Photo Credits: X

Emergency Movie Review : अगर आपको सीरियस मूवी देखने का शौक है तो आप सच्ची घटना पर आधारित मूवी इमरजेंसी को जाकर देख सकते हैं। 16 जनवरी को इस फिल्म की प्रेस स्क्रीनिंग हुई थी और 17 जनवरी यानि आज इसे रिलीज कर दिया गया है। रिलीज होने के बाद इसमें क्रिटिक्स का मिला जुला रिस्पांस देखने को मिल रहा है। इस मूवी में कंगना रनौत आपको पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाते दिखेगी। उनकी एक्टिंग और ये पूरी मूवी कैसी है चलिए जानते हैं।

Emergency Movie Review: सिर्फ 99 रुपये में देखें कंगना रनौत की शानदार परफॉर्मेंस

17 जनवरी को नेशनल सिनेमा डे के दिन इस मूवी को रिलीज किया गया है आज के दिन जिसने भी ये मूवी देखी देखी है तो उसे टिकट के सिर्फ 99 रुपए देने पड़े हैं।Kangana Ranaut New Movie Emergency में हम आपको बता दे वो सब कुछ दिखाया गया है जो इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान हुआ। वो कैसे प्रधानमंत्री बनी और उन्होंने किस तरह से 21 महीने की इमरजेंसी लगाई। इमरजेंसी के बाद रिजल्ट क्या देखने को मिल रहा है, ये सब आपको Emergency मूवी में देखने को मिलेगा। 

क्या कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी की भूमिका में मचाई धूम?

Kangana Ranaut New Movie Emergency में कंगना की एक्टिंग वाकई में शानदार है। इंदिरा गांधी जब आपातकाल लगाती है तो उनकी सरकार गिर जाती है। फिर उनका इमोशनल होकर यह कहना कि “नफरत के अलावा मिला ही क्या है देश से” वास्तव में रोंगटे खड़े कर देने वाला है।  सोशल मीडिया में पर भी मूवी को काफ़ी तारीफ़ मिल रही है। 

Emergency की कहानी: क्या आपके सारे सवालों का मिलेगा जवाब?

स्टोरी की बात करें तो यह घटना है 15 अगस्त 1975 की जब पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में कुछ ऐसा घटित होता है जो इंदिरा गांधी को अंदर तक हिला कर रख देता है। उसके बाद भारत में कुछ ऐसे हालात बनते हैं जो इंदिरा गांधी के पूरे परिवार के लिए खतरा पैदा करने वाले होते हैं। देश में इमरजेंसी क्यों लगानी पड़ी और उसके पीछे कौन-कौन से फैक्टर थे? अगर आपके मन में इमरजेंसी को लेकर इस तरह के सवाल है तो इस मूवी में आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल सकते हैं। कहानी बहुत अच्छी है और फिल्म भी काफी अच्छी है। 

मूवी के दमदार नारे जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे

मूवी में एक से बढ़कर एक नारे दिखाए गए हैं। “इमरजेंसी” में एक नारा है ‘आधी रोटी खाएंगे इंदिरा वापस लाएंगे।’ 

इस मूवी में आपको राजनीति का हर वो पहलू देखने को मिलेगा जिसके बाद तमाम नेता अखबारों और मीडिया पर छा जाते हैं। अगर आपका इंटरेस्ट राजनीति में है तो आपको यह मूवी जरूर देखनी चाहिए क्योंकि इसमें आपको एक से बढ़कर एक राजनीति के दांव पेच देखने को मिलेंगे। 

कंगना रनौत: एक्ट्रेस से डायरेक्टर और लेखक तक का शानदार सफर

Emergency Movie Review: हुबहू किरदार में नजर आएंगी कंगना
हुबहू किरदार में नजर आएंगी कंगना रनौत

इस मूवी में न सिर्फ कंगना ने इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है बल्कि मूवी की लेखक और निर्देशक सारा काम उन्होंने किया है। उन्होंने जो भी इमरजेंसी में सीखा सब कुछ फिल्म में डाल दिया है। इस कहानी में आपको 1929 से लेकर 1984 तक इंदिरा गांधी के जीवन से जुड़ी बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाएं देखने को मिलेगी इसलिए मूवी में इंसिडेंट्स को तेज रफ्तार से दिखाया गया है। पलक झपकते ही मंजर बदलने में देर नहीं लगती। नई पीढ़ी को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए ताकि वो समझ सके कि देश में इंदिरा गांधी की क्या अहमियत है। 

क्यों हर युवा को देखनी चाहिए कंगना की इमरजेंसी मूवी?

इंदिरा के जीवन को 25 वर्षों तक पर्दे पर जीना कोई आसान काम नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि कंगना रनौत ने इस फिल्म में जो अभिनय किया है उसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना चाहिए। सतवंत सिंह और बेअंत सिंह जब गोलियों का शिकार होते हैं वो दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला है। कंगना ने उस समय कमाल की एक्टिंग की जब संजय गांधी का हमलावर वाला सीन दिखाया गया। मूवी देखकर यह बिल्कुल नहीं लगेगा कि कंगना एक्टिंग कर रही है या सारे इंसिडेंट उनके साथ सच में हो रहे हैं। कंगना रनौत के बहुत से फैंस उनकी एक्टिंग के लिए और इस फिल्म को 10 में से 10 दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Jailer 2 मे दमदार Performance करते दिखेंगे रजनीकांत, Teaser है जबरदस्त, झंडे गाड़ेगी फिल्म

Fans Reaction On Emergency Movie Review: क्या है सोशल मीडिया का हाल?

इमरजेंसी मूवी बहुत ही शानदार है लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन काफी मिले जुले हैं। कुछ फैंस इस मूवी की बहुत तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ फैंस इस मूवी में काफी क्रिटिक्स और गलतियां भी निकल रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पे कुछ फैंस के रिएक्शन आप नीचे भी देख सकते हैं। 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment