Photo Credit: Sun TV / YouTube
Jailer 2 का टीज़र देखकर ऐसा लग रहा है कि वो दिन दूर नही जब साउथ की फिल्मो का क्रेज लोगों के सिर पर चढ़कर बोलेगा। अभी कुछ ही दिनों पहले पुष्पा 2 (Pushpa 2) मूवी ने कहर बरसाया और उसके बाद Rajinikanth की जेलर 2 (Jailer2) आ गई है धमाल मचाने। मेकर्स की तरफ से इसका टीजर रिलीज किया जा चुका है। इसके बाद एक से बढ़कर एक फैंस के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
Jailer 2 Teaser Release
रजनीकांत ने Jailer 2 का अनाउंसमेंट धमाकेदार स्टाइल में किया है। जैसे ही मेकर्स ने पहला टीजर रिलीज किया उसमें दिखाई दे रहा है कि अनिरुद्ध और नेल्सन दोनों बातें कर रहे हैं अपनी नई स्क्रिप्ट पर। तभी उनके ऊपर किसी अनजान लोगों ने हमला कर दिया। इसके बाद ये पता चलता है कि बाहुबली Rajinikanth गुंडो को मारने के लिए और अपना शासन स्थापित करने के लिए फिर से वापस आ रहा है। थलाइवा यानि रजनीकांत खून से लथपथ है।
उनके हाथ में तलवार और बंदूक है। उनकी आंखों में क्रोध साफ तौर पर देखा जा सकता है। रजनीकांत का दमदार लुक सबको हैरान कर रहा है, ये टीजर 4 मिनट का है। टीज़र के आखिर में दिखाया जाता है कि घर बम से उड़ा दिया गया है। रजनीकांत वहां से अपने एक्शन स्टाइल में चश्मा पहनते हुए जाते हुए दिख रहे हैं। अभी Jailer 2 के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है।
इस Teaser को बनाने का मुख्य उद्देश्य था कि रजनीकांत के Fans को बताया जा सके कि रजनीकांत एक बार फिर रिटायर्ड जेलर के रूप में शानदार वापसी कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर उनकी वापसी धमाल मचाने वाली है। Jailer 2 Release Date की प्रतीक्षा Rajinikanth के फैंस को बेसब्री से है। आप Jailer 2 का ट्रेलर यूट्यूब की वीडियो में देख सकते हैं जो की Sun TV के चैनल पर रिलीज किया गया है।
यूनिक है Jailer 2 का अनाउंसमेंट
Jailer 2 का अनाउंसमेंट हो चुका है। Jailer 2 Release Date के बारे में अभी कोई भी अधिकारिक घोषणा नही की गयी है। इस टीज़र के जरिए लोगों को फिल्म के आगमन के बारे में बता दिया गया है। ये Teaser काफी वायरल हो चुका है और फैन्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं। टीज़र के बैकग्राउंड में जेलर का म्युजिक भी सुनाई दे रहा है। 4 मिनट की इस टीजर को देखकर फैन्स के काफी रिएक्शन आ रहे हैं। लोग इसे हुकुम का इक्का बोल रहे हैं। कुछ फैंस के रिएक्शन आप नीचे देख सकते हैं।
Photo Credit : X
Photo Credit : X
क्या टच कर पाएगी पुष्पा 2 का बेंचमार्क?
जैसे ही सोशल मीडिया पर टीजर रिलीज किया गया फिल्म के विषय में लोगों की बहुत से रिएक्शन आने लगे। कुछ लोगों का कहना है ये मूवी पुष्पा 2 के आंकड़ों को भी पार कर लेगी तो कुछ लोग कह रहे हैं अगली पुष्पा 2 मूवी होगी Jailer 2। आपको बता दे जेलर के पहले पार्ट का जादू काफी दिनों तक लोगों के सरों पर चढ़ा रहा। दिग्गज अभिनेता Rajinikanth की स्क्रीन प्रेजेंस की काफी तारीफ की गई। Jailer 2 Release Date आने के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी क्या कमाल कर पाती है।
यह भी पढ़ें: Fateh Movie Box Office Collection: पहले दिन ही कर दिया कमाल, सोनू उतरे डायरेक्शन की फील्ड में
कैसा था Jailer का पार्ट 1?
जेलर मूवी को 2023 में रिलीज किया गया था। इस मूवी ने एक बड़ी सफलता हासिल की थी। इसका निर्देशन किया था नेल्सन ने और इसमें भी रजनीकांत मुख्य भूमिका में नजर आ रहे थे। इसके अलावा Rajinikanth के साथ इसमें रम्य कृष्णन, विनायक, तमन्ना भाटिया, वसंत रवि और सुनील जैसे सह कलाकारों ने भी अच्छी भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में कैमियो रोल किया था शिवराज कुमार, मोहनलाल और जैकी श्रॉफ ने। फिल्म की सफलता की बात करें तो जेलर के पहले पार्ट ने पूरी दुनिया में 604.5 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं भारत में इस फिल्म में 348 करोड़ के आस पास की कमाई की थी।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
2 thoughts on “Jailer 2 मे दमदार Performance करते दिखेंगे रजनीकांत, Teaser है जबरदस्त, झंडे गाड़ेगी फिल्म”