भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट का चौथा मुकाबला आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है जिसमें नीतीश कुमार रेड्डी ने एक धमाकेदार सतकीय पारी खेल कर इंडिया टीम को एक संकट से बाहर निकाला है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि एक वक्त पर भारतीय टीम 191 रन पर 6 विकेट पहले ही गवा चुकी थी
तभी भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने वाशिंगटन सुंदर के साथ पार्टनरशिप करके एक शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 171 गेंद पर अपनी सेंचुरी को पूरा किया जिसमें उन्होंने 10 चौकों के साथ एक छक्का लगाया और अपनी सतकीय परी को एक शानदार मोड़ दिया और इसी के साथ नीतीश के टेस्ट करियर का यह पहला शतक रहा।
नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर की पार्टनरशिप
नीतीश की इस बेहतरीन पारी में वॉशिंगटन सुंदर की भी अहम भूमिका रही है क्योंकि क्योंकि उन्हीं के साथ पार्टनरशिप करके उन्होंने 127 रनों की पार्टनरशिप की आठवीं विकेट के लिए और इसी साझेदारी के चलते वाशिंगटन सुंदर ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने टीम इंडिया को फॉलोऑन से भी बचाया लिया।
बीसीसीआई ने पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी की कुछ झलकियां भी हमारे साथ साझा की हैं।
Stumps on Day 3 in Melbourne!#TeamIndia reach 358/9 courtesy a unbeaten maiden hundred from Nitish Kumar Reddy and a fighting fifty from Washington Sundar 👍
Updates ▶️ https://t.co/njfhCncRdL#AUSvIND pic.twitter.com/K8T2kZMsPh
— BCCI (@BCCI) December 28, 2024
मनाया पुष्पा स्टाइल में जशन
इस पूरी धमाकेदार पारी के दौरान नीतीश ने मिचेल स्टार्क के गेंद पर चौका लगाया और इसके बाद पुष्पा के आईकॉनिक पोज में बल्ले से ही इशारा करते हुए मानो जैसे कहां हो मैं झुकेगा नहीं। नीतीश रेड्डी बल्लेबाजी के लिए उस दौरान उतरे जब इंडिया टीम ने अपने टॉप बल्लेबाजों की विकेट गवा दी थी। लेकिन इसी सीरीज में इंडिया टीम के निचले स्तर पर खेल रहे एक नितीश और वाशिंगटन के बीच शानदार साझेदारी ने एक बार फिर अपनी पारी से इंडिया टीम के ऊपर चल रहे खतरे फॉलोऑन के खतरे को एक बार फिर से टाल दिया है।

यह नीतीश का डेब्यू सीरीज का पहला शतक था क्योंकि उन्हें सीरीज़ में डेब्यू करने का पहली बार मौका मिला था। उन्होंने इस सीरीज़ में काई बार 40 रन का अंकड़ा तो पार किया था लेकिन अभी तक कोई शतक नहीं लगया था और इसी तरह इस मैच में मौका मिलते ही उन्होंने अपने सतकीय पारी की शुरुआत कर दी।
फायर नहीं वाइल्डफायर है! 🔥🔥
Nitish Kumar Reddy gets to his maiden CENTURY and what a stage to get it on!
He is now the leading run scorer for India in the ongoing BGT 🙌👏#TeamIndia #AUSvIND https://t.co/URu6dBsWmg pic.twitter.com/J8D08SOceT
— BCCI (@BCCI) December 28, 2024
नीतीश कुमार और जडेजा की साझेदारी
नीतीश कुमार ने क्रीज पर आते ही पहले जडेजा के साथ साझेदारी करने का प्रयास किया था उन्होंने 30 रन की साझेदारी की लेकिन 17 रन के स्कोर के साथ जडेजा पहले ही आउट हो जाते और उसके बाद वाशिंगटन सुंदर क्रीज क्रीज पर आते हैं। एक तरफ जहां धुआंधार बल्लेबाजी से नीतीश अपना अर्धशतक और पहला शतक पूरा करते हैं वहीं दूसरी तरफ वाशिंगटन सुंदर उनका भरपूर साथ देते हुए अपनी धीमी बल्लेबाजी के साथ उनका समर्थन करते हैं और इसी के चलते भारतीय टीम अपना फॉलोऑन के खतरे से बाहर निकल जाती है।
नीतीश कुमार रेड्डी की क्रिकेट जर्नी
नीतीश कुमार रेड्डी की क्रिकेट जर्नी बिल्कुल भी आसान नहीं रही है क्योंकि नीतीश एक साधारण बैकग्राउंड से आते हैं तो उनको सपोर्ट करने के लिए उनके पिता के अलावा कोई नहीं था और एक इंटरव्यू में नीतीश ने खुलासा किया था कि उनके पिता ही वह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने उनके ऊपर भरोसा जताया कि वे एक अच्छे क्रिकेटर बन सकते हैं। इसी कारण वर्ष उन्होंने उनके करियर के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी और उनका पालन पोषण किया और इसी का फल है जो नीतीश आज इंटरनेशनल क्रिकेट में स्टार बनकर उभरे हैं।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की निराशाजनक बल्लेबाजी, नही दिखा पा रही कोई कमाल
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
1 thought on “नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट में लगाया शानदार शतक, पुष्पा की तरह मनाया जश्न”