Laila Movie Review: आते ही X पर छा गई, Laila ने 1st Opening Day पर किया Disaster!

Laila Movie Review आते ही X पर छा गई, Laila ने 1st Opening Day पर किया Disaster!
---Advertisement---

Laila Movie Review: Valentine Day के दिन Chhava Movie को टक्कर देने के लिए Laila Movie Release की गयी थी लेकिन पहले ही दिन मूवी बुरी तरह से फ्लॉप हुई है। बॉक्स ऑफिस पर ऐसी खराब ओपनिंग हुई कि X पर डिजास्टर ट्रेंड करने लगा। जिनको नहीं पता उनको बता दे लैला एक टॉलीवुड मूवी है जिसमें विश्वक सेन के दो किरदार नजर आ रहे हैं जिसमें पहला सोनू मॉडल और दूसरा लैला हैं। आईए जानते हैं क्या थे फैंस के रिएक्शन और क्यों यह पिक्चर बड़े पर्दे पर नहीं चल पाई?

Laila Movie Review

लैला मूवी को 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघर में रिलीज किया गया जिसमें विश्वक सेन के साथ-साथ आकांक्षा शर्मा लीड रोल निभा रही हैं। इस फिल्म को रामनारायण ने डायरेक्ट किया है और साहू गारापति इसके प्रोड्यूसर हैं। लैला में विश्वक सेन ने डबल रोल निभाए हैं जिसमें उनकी परफॉर्मेंस कमाल की दिख रही है लेकिन ये मूवी छावा के सामने बिल्कुल भी नहीं चल पाई। 2 घंटे 16 मिनट की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने A Certification दिया है। 

Laila Movie Story

Telugu Action Comedy Movie की कहानी सोनू मॉडल नाम की एक ब्यूटीशियन पर आधारित है जिसे अपनी खराब परिस्थितियों की वजह से लैला बनना पड़ा। सोनू मॉडल Male होने के बावजूद महिला का वेश धारण करता है उसके बाद उसकी जिंदगी में बहुत सी रोमांचक, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर घटनाएं घटित होती है। अगर आप भी कॉमेडी मूवी देखना पसंद करते हैं तो आपको यह फिल्म देखनी चाहिए। ए ग्रेड की वजह से इस फिल्म को केवल वयस्क ही देख सकते हैं क्योंकि इसमें डबल मीनिंग कंटेंट का उपयोग किया गया है।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 OTT Release: देखने को मिलेगी 10 मिनट की एक्स्ट्रा फुटेज, फैन्स हुए खुश

Laila Movie Twitter Review

Laila Movie Release होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिर गई है रिलीज होने से पहले भी मूवी को कंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा था। कुछ लोगों ने इस मूवी को बायकाट करने की डिमांड भी की थी। विश्वक सेन की तरफ से माफी मांगने के बाद इस मूवी को 14 फरवरी को रिलीज किया गया लेकिन ये फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। ट्विटर पर इस फिल्म को लेकर काफी नेगेटिव कमेंट्स आ रहे हैं। इसे ट्विटर पर डिजास्टर लैला के नाम से टैग किया गया है।

X के TollywoodGozzip पेज पर लिखा गया है कि लैला मूवी ने पूरी तरह से Disappoint किया है। इसमें एक भी मेमोरेबल सीन नहीं है। पूरी फिल्म में छपरी सीन दिखाये गए हैं। ये एक अल्ट्रा डिजास्टर मूवी है।

सोशल मीडिया यूजर्स संजीव ने X Post पर लिखा है कि लैला मूवी को झेला नहीं जा सकता।

 

इस तरह की रिएक्शंस देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है की Chhava के सामने फीकी रही लैला की चमक। विश्वक सेन ने भले ही अपने अभिनय में कोई कमी ना छोड़ी हो लेकिन जब इस फिल्म का Story Plot ही गड़बड़ हो तो क्या किया जा सकता है? अब देखना है कि लैला मूवी अपनी लागत का बजट निकाल पाती है या नहीं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment