Orry Net Worth: करोड़ों के मालिक हैं बॉलीवुड हसीनाओं के करीबी, एक फोटो के लेते हैं लाखों रुपये!

Orry Net Worth करोड़ों के मालिक हैं बॉलीवुड हसीनाओं के करीबी, एक फोटो के लेते हैं लाखों रुपये!
---Advertisement---

Orry Net Worth: Orhan Avatramani यानी Orry को बॉलीवुड की फेमस पार्टीज़ में देख लोगों के मन में अक्सर एक सवाल आता है कि Orry करता क्या है? बॉलीवुड के Starkids से लेकर हॉलीवुड तक के स्टार्स ओरी के साथ Pictures ले चुके हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर ओरी की कमाई कितनी है? और उनकी इस कमाई का जरिया क्या है? अगर आपके मन में भी यही प्रश्न उठ रहे हैं तो आईए जानते हैं क्या है Orry aka Orhan Avatramani की कुल संपत्ति?

Orry Net Worth जान उड़ जाएंगे होश

शायद आपको पता न हो लेकिन सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव दिखने वाले ओरी की net-worth 2 से 8 करोड़ के बीच है। रिपोर्ट्स के अनुसार वो अपनी एक फोटो क्लीक करवाने के लगभग 20 से 30 लाख रूपए तक लेते हैं। जी हां, यही नहीं, उनका फेमस पोज़ जिसमें वो सामने वाले के पेट में हाथ रखते हैं, उसफोटो के भी वे 10 से 25 लाख रूपए के बीच में पैसे लेते हैं। इसके साथ ही वो अक्सर Brand Collaboration करते भी दिखते हैं जिससे भी उनकी अच्छी खासी कमाई होती है। उनका सारा काम उनके 5 मैनेजर्स देखते हैं।

Orry खुद को बताते हैं एक प्रोडक्ट

आपको बता दें कि एक इंटव्यू में Orry ने बताया था कि वो अपने स्टार दोस्तों की तरह काम करना पंसद नहीं करते हैं। बल्कि वो खुद पर इंवेस्ट करना पंसद करते हैं। उन्होंने खुद को एक प्रोडक्ट बताया है जो काम ढूंडता नहीं है बल्कि लोग खुद उनके के साथ काम करतना पंसद करते हैं। वो अक्सर पार्टीज़ करते नजर आते हैं। लग्जरी लाइफस्टाइल Maintain करना ओरी को बखूबी आता है। इतना ही नहीं, वो खुद को एक फैशन डिजाइनर, सॉन्ग राइटर, सिंगर, स्टाइलिस्ट, क्रिएटिव डायरेक्टर और एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट भी बताते हैं।

Orry Car Collection

Orrry Car Collection

अगर बात करें Orry Car Collection की तो इसमें आपको कई लग्जरी गाड़ियां देखने को मिलेगी। इस कार कलेक्शन में Mercedes-Benz G-Class G350d, Mercedes-Maybach GLS 600, Luxury SUVs जैसी तमाम गाड़ियां शामिल है जिसमें अक्सर बॉलीवुड के स्टार किड्स घूमते हुए नजर आते हैं। इससे यह साफ जाहिर होता है कि ओरी न सिर्फ एक बिजनेसमैन के बेटे हैं बल्कि अब एक सेलिब्रिटी के तौर पर जाने जाते हैं।

Orry Family Background क्या है?

अगर बात उनके फैमिली बैकग्राउंड कि की जाए तो वो किसी मामूली बैकग्राउंड से नहीं आते है। ओरी के पिता Suraj K Awatramani एक कारोबारी है जो शराब, होटल और रियल एस्टेट का कारोबार करते हैं। साथ ही ओरी के भाई Kabir को न्यूयॉर्क में Solis Health Program का लीड बताया जाता है। ओरी के पास कई लग्जरी गाड़ियां और महंगे मोबाइल फोन भी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की अगर ओरी किसी फंक्शन को अटैंड करते हैं तो उसके वे कम से कम 25 लाख रूपए लेते हें।

यह भी पढ़ें: Isha Ambani Net Worth: हर महीने करोड़ों कमाती हैं ईशा! Net Worth जानकार रह जाएंगे दंग!

एक रिपोर्ट के मुबातिक ओरी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के साथ साथ एक एक्टिविस्ट भी हैं खबरों के मुताबिक ओरी ने सारा अली खान के साथ कोलंबिया यूनिवूर्सीटि से पढ़ाई की है इसके साथ ही उनके सोशल मीडिया पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैंदी गई जानकारी के मुताबिक Orry Net Worth में किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment