iPhone 16e Price in India: लाखों की कीमत के फीचर्स के साथ Apple Company ने अपने iPhone 16e Model को बेहद ही सस्ते दामों पर बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन के रूप में इसे लॉन्च कर दिया है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि Apple iPhone 16e को सितंबर में लॉन्च किया जाएगा लेकिन Apple ने अपनी लॉन्चिंग स्कीम में Twist लाते हुए इसे सितंबर से पहले ही लॉन्च कर दिया है। आईए जानते हैं एप्पल के सबसे सस्ते iphone 16e को कितने में खरीदा जा सकता है?
विश्वास नही होगा जब जानेंगे iPhone 16e Price in India
iPhone 16e Price को जब Reveal किया गया तो इस पर यकीन कर पाना मुमकिन नही था क्योंकि Apple हमेशा ही iPhones को High Price पर Launch करता है लेकिन Apple 16e की Pricing बहुत कम है। इसका अर्थ ये हुआ कि कंपनी मीडियम रेंज बजट वालों तक भी अपनी Reach बढ़ाना चाहती है। iPhone 16e base variant की कीमत इंडिया में ₹59,900 रुपए से शुरुआत होती है लेकिन इनकी Storage Configuration के हिसाब से कीमतें अलग-अलग होने वाली है।
- iphone 16e 128gb price in india: ₹59,900 रुपए है।
- iPhone 16e 256GB price in india: ₹69,900 रुपये है।
- iPhone 16e 512GB price in india: ₹89,900 रुपये है।
यह भी पढ़ें: Realme P3 Pro 5G Specifications: GT Boost गेमिंग टेक्नोलॉजी के साथ होगा लॉन्च!
iPhone 16e Price in India: जानकार Users हुए खुश
सोशल मीडिया पर iPhone 16e Price in India के बारे में एक से बढ़कर एक Post Share किए जा रहे हैं। कुछ लोग इसकी प्राइसिंग को लेकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं तो कुछ लोग इसे Stupid Pricing भी बता रहे हैं क्योंकि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि IPhone इतनी कम कीमतों पर भी लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि पहले लांच किया गया iPhone 16 Price भी इससे ज्यादा हैं।
✨iPhone 16e Launched in India🇮🇳 ₹59,999
📱 6.1″ OLED notch display
🛜Apple’s own C1 5G Modem
🚀A18 Bionic chip with Apple Intelligence
📸48MP rear camera, 12MP front camera
🔋⚡3300mAh battery, 20W USB-C charging
🗂️8GB RAM pic.twitter.com/8rVHE4tT6E— Vishwajeet Tech (@VishwajeetTech) February 19, 2025
The iPhone 16e was released yesterday & Indian pricing starts at Rs 60k, Seriously that is stupid pricing for the same.
If you seriously want an iPhone get the iPhone 15 instead, a far better phone at around 61-62k.
Was considering to buy the iPhone 16e for review but… pic.twitter.com/Hnxd6krCaU
— Ranjit (@geekyranjit) February 20, 2025
iPhone 16 Price vs iPhone 16e Price
iPhone 16 मार्केट में पहले ही आ चुका है लेकिन इस समय इसके बेस वेरिएंट (128GB) का प्राइस ₹72,400 रुपए है वही iPhone 16e Base Variant Price ₹59,900 रुपए है। इस तरह से देखा जाए तो नया स्मार्टफोन पहले से उपलब्ध स्मार्टफोन से काफी कम कीमतों पर खरीदा जा सकता है।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.