Chhava Trailer Release: छत्रपति संभाजी के दमदार रोल में नज़र आए विकी कौशल

Chhava Trailer Release: छत्रपति संभाजी के दमदार रोल में नज़र आए विकी कौशल
---Advertisement---

अगर आप भी विकी कौशल के फैन है तो आपके लिए यह धमाकेदार न्यूज़ हो सकती है। विकी कौशल की फिल्म का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था और आखिरकार Chhava Trailer Release हो चुका है। इसमें संभाजी महाराज का किरदार निभाते हुए नज़र आये हैं विक्की कौशल। ये फिल्म मैडॉक के बैनर तले बनी है। 3 मिनट 8 सेकंड के इस ट्रेलर ने इंटरनेट जगत में सनसनी मचा दी है। Chhava Trailer Release होने के मात्र 2 घंटे के अंदर ये फिल्म 15 लाख व्यूज पार कर चुकी है। ट्रेलर इतना धमाकेदार है तो फिल्म कैसी होगी आइए जानते हैं कब होगी विकी कौशल की Chhava release और इसमें क्या रहेगा विकी और रश्मिका का रोल?

क्या रहेगा Chhava में Vicky Kaushal का रोल

Chhava: विक्की कौशल छत्रपति सभाजी महाराज के रूप में
विक्की कौशल छत्रपति सभाजी महाराज के रूप में – फोटो: यूट्यूब

विकी कौशल एक बार फिर से अपनी फिल्म छावा(Chhava) के जरिए दमदार रोल में नजर आएंगे। उनके फैंस लंबे समय से उनकी नई फिल्म का इंतजार कर रहे थे। Vicky Kaushal की दमदार एक्टिंग छत्रपति संभाजी के रोल के लिए बिल्कुल Perfect है। उनके साथ महारानी येसुबाई के रोल में नजर आएंगी रश्मिका मंदाना। हाल ही में उनकी फिल्म पुष्पा 2 भी ब्लॉकबस्टर गई और ऐसा माना जा रहा है की Chhava भी कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है। उम्मीद की जा रही है कि Chhava Movie में Vicky Kaushal और  Rashmika Mandanna की जोड़ी बहुत पसन्द की जायेगी।

Chhava Trailer Released

Chhava Trailer Release हो चुका है। इसमें दिल दहला देने वाले Action Scenes हैं जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। जैसे ही ट्रेलर रिलीज हुआ एक के बाद एक व्यूज आने लगे और मात्र 2 घंटे में इस ट्रेलर ने 15 लाख से भी ज्यादा व्यूज क्रॉस कर लिए। ट्रेलर में विक्की का योद्धा का रोल काफी पसंद किया जा रहा है।

दिखाया जा रहा है कि वो अकेले ही सैकड़ो सैनिकों से युद्ध कर रहे हैं। ये रोमांचक दृश्य वाकई में काबिले तारीफ है। जब ट्रेलर खत्म होता है तब भी एक अद्भुत दृश्य सामने आता है जिसमें ये दिखाया जा रहा है कि Vicky Kaushal अदम्य योद्धा के रूप में खूंखार शेर के साथ लड़ रहे है।

Vicky Kaushal ने बढ़ाया वजन

Chhava: महारानी येसुबाई के रूप में रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई के रूप में – फोटो: यूट्यूब

Chhava Movie के लिए Vicky Kaushal ने बहुत मेहनत की है। रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने इस फिल्म के लिए घुड़सवारी सीखी, तलवारबाजी और भाला युद्ध किया और साथ ही अपना वजन भी बढ़ाया है। लंबे समय से वो एक्शन फिल्म करना चाहते थे। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना 25 किलो वजन बढ़ा लिया। फिल्म के लिए उनका कुल वजन था 105 किलो। हर चीज के प्रशिक्षण के लिए उन्हें 6 से 7 महीने लगे। उनकी आखिरी एक्शन फिल्म थी “उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक”। 

क्या है Chhava का स्टोरी प्लॉट

Chhava: रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल की जोड़ी
रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल की जोड़ी – फोटो: यूट्यूब

Chhava Movie छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और संघर्ष की कहानी है। छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र और मराठा साम्राज्य के दूसरे छत्रपति थे संभाजी। इस फिल्म में संभाजी महाराज का युद्ध कौशल, उनकी मातृ भूमि के प्रति निष्ठा और वीरता के अद्भुत दृश्य देखने को मिलेंगे। औरंगजेब और संभाजी महाराज के बीच हुए युद्ध में संभाजी की वीरता की एक झलक ट्रेलर में भी नजर आ चुकी है और ट्रेलर को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna की यह मूवी एक एक्शन फिल्म होने वाली है।

यह भी पढ़ें: Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti 23 January: जानिए कुछ अनसुलझे रहस्य

क्या रहगी Chhava Release Date

पहले Chhava को दिसंबर 2024 में पुष्पा 2 के साथ रिलीज किया जाना था लेकिन कुछ कारणों की वजह से निर्माताओं ने Chhava Release Date आगे बढ़ा दी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म 14 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है। क्या Chhava, पुष्पा 2 जैसा कमाल दिखा पाएगी या तोड़ेगी इसका भी रिकॉर्ड?  लेकिन ट्रेलर जितना शानदार है अगर उतनी ही शानदार फिल्म रही तो वाकई में ये फिल्म तोड़ सकती है Pushpa 2 का Record.

Join WhatsApp

Join Now