Toxic Release Date: Teaser Out होने के बाद फैन्स में दिखी बेताबी

toxic-release-date-मूवी-का-टीजर-हुआ-आउट-एक्टर-यश-दिखे-शानदार-लुक-में
---Advertisement---

Photo Credit: Instagram

Toxic मूवी का Teaser जबसे Release किया गया है, सोशल मीडिया पर Toxic Release Date को लेकर कमेंट्स की झड़ी लग गयी है। इस Teaser में Yash एकदम नये लुक के साथ नजर आ रहे हैं। टीजर बहुत शानदार हैं। फैंस बेताब हो रहे हैं कि कब ये मूवी रिलीज होगी। टीजर देखने के बाद ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि Yash New Movie Toxic, पुष्पा 2 को पानी पिला देगी। 

Yash New Movie का टीजर हुआ जन्मदिन पर रिलीज़

Toxic Teaser Release किया गया 8 जनवरी 2025 को। यश के जन्मदिन के मौके पर Toxic Movie Teaser Out करके मेकर्स की तरफ से उन्हे एक शानदार तोहफा दिया गया है। कुछ लोगो ने इसे Birthday Peak का नाम भी दे डाला है। आपको बता दे कि टीजर में Yash का किलर लुक लोगो को काफी पसंद आ रहा है। टॉक्सिक मूवी का टीजर 59 सेकंड का है। 

Yash के इंस्टाग्राम पर आया टीजर

यश की नई मूवी टॉक्सिक के टीज़र को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है।  इस टीज़र के कैप्शन में UNLEASHED लिखा है। टीज़र देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ चुकी है। अभी से इस मूवी को ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है। जबसे टीजर रिलीज हुआ है चारों तरफ धमाल मच चुका है।

ये है Toxic Release Date

Yash New Movie Toxic के Teaser में Yash का कातिल लुक देखकर उनके फैन्स क्रेज़ी हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर टीज़र से ज्यादा Yash के कातिल लुक की तारीफ की जा रही है। हर कोई इंतजार कर रहा है कि कब मूवी रिलीज हो और कब वो देखने जाए। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पुष्पा2 और सालार जैसी मूवी के रिकार्ड्स टॉक्सिक तोड़ सकती है। सोशल मीडिया पर फैंस के माइंड ब्लोइंग कमेंट्स की बौछार लग चुकी है। Toxic Movie Release Date की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी संभावना है कि इस मूवी को 10 अप्रैल 2025 तक सिनेमा हॉल में रिलीज कर दिया जाएगा। 

Toxic Release Date: 10 अप्रैल 2025 तक सिनेमा हॉल में रिलीज कर दिया जाएगा। 
टीजर में यश का कमाल का लुक सभी को आया पसंद

6 जनवरी को पोस्टर आया था सामने

Yash New Movie Toxic Teaser out होने के दो दिन पहले मेकर्स की तरफ से 6 जनवरी को Toxic मूवी का नया पोस्टर शेयर किया गया था।  इस पोस्टर में भी यश का शानदार लुक पसंद किया गया था। इस पोस्टर को देखते ही फैंस ने तारीफों की झाड़ियां लगा दी थी। इस पोस्टर में यश का फेस क्लियर नहीं था लेकिन उनके विलेन के अवतार को काफी पसंद किया गया था। पोस्टर पूरी तरह से डार्क नजर आ रहा था जिसमें एक लंबी गाड़ी का सहारा लेकर यश खड़े हुए थे। उनकी इस स्टाइल पर लोग उनकी काफी तारीफे कर रहे थें। टॉक्सिक यश के पोस्टर में वो किसी डॉन की तरह दिख रहे थे।

यह भी पढ़ें: Game Changer Release Date: इस दिन आएगी रामचरण की धांसू मूवी, ट्रेलर आया सामने

Toxic Movie Star Cast

Yash New Movie Toxic की शूटिंग एक साल पहले शुरू की गयी थी। इस मूवी के लिए यश ने काफी मेहनत की है।मूवी के टीजर में उनका लुक ही बता रहा है कि उनका किरदार कैसा होगा। फैन्स को मूवी की पहली झलक ने काफी प्रभावित किया है। यश के साथ साथ इस मूवी में नयनतारा और कियारा ने भी अहम किरदार निभाया है। मूवी में आपको रेट्रो थीम नजर आएगी।

आपको बता दे टॉक्सिक के डायरेक्टर है गीतु मोहनदास। इस मूवी को क्वीन प्रोडक्शंस और मास्टरमाइंड क्रिएशंस की तरफ से प्रोड्यूस किया गया है। साउथ के सुपरस्टार Yash की इस मूवी ने रिलीज होने से पहले ही लोगों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया है। देखना ये है कि रिलीज होने के बाद कैसा धमाल मचेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment