Squid Game Season 3 Netflix: जानें कब होगी रिलीज, क्या होगा प्लॉट, कास्ट और फैन्स की थ्योरीज?

Squid Game Season 3 Netflix जानें कब होगी रिलीज, क्या होगा प्लॉट, कास्ट और फैन्स की थ्योरीज
---Advertisement---

फोटो: X /Squid Game

Squid Game Season 3 Netflix: स्क्विड गेम नेटफ्लिक्स की एक काफी पॉपुलर सीरीज है। Squid Game Season 1 और Season 2 को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। इसका तीसरा सीजन भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा। ये इसका फाइनल सीजन होने वाला है। तीसरा पार्ट और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग हो सकता है। Squid Game Season 3 की सिरीज 8 या 9 Episodes के साथ रिलीज होगी। आईए जानते हैं स्क्विड गेम्स का तीसरा सीजन कब रिलीज होने वाला है? 

Squid Game Season 3 Netflix Release Date

पापुलर सिरीज Squid Game Season 3 के प्रीमियर के बारे में Netflix K-Content के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर Post शेयर किया गया है, जिसमे इसके तीसरे सीजन को लास्ट सीजन भी बताया गया है। पोस्ट के अनुसार Squid Game Season 3 Release Date  27 जून 2025 है। इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर रिएक्शन भी कर रहे हैं। कुछ बोल रहे हैं “इसका टीजर रिलीज करिए” तो कुछ बोल रहे हैं “तीसरे सीजन को देखने का मजा ही अलग होगा।”

Squid Game Season 3 Plot & Story Details

रिपोर्ट के अनुसार Squid Game 2 की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा और Squid Game Season 3 में दिखाया जाएगा। सीजन 2 की लास्ट में दर्शकों ने दिल दहला देने वाली घटना देखी जिसमें “गी-हुन” के दोस्त “जंग-बे” की डेथ हो चुकी होती है। “जंग-बे” को खुद “गी-हुन” ने मारा। अब सीजन 3 में दिखाया जाएगा कि इस घटना से इसका मुख्य किरदार कैसे प्रभावित हुआ है। ये सीजन “गी-हुन” का जर्नी का लास्ट चैप्टर हो सकता है।

एक Interview मे यू-री ने बातों बातों में ही इशारा दे दिया था की Season 3 इतना खतरनाक होने वाला है कि इसके बारे में किसी ने सोचा ही नहीं होगा। फैन्स को उम्मीद है कि हो सकता है इस सीजन मे गी-हुन ये प्रयास करें कि खेल अंदर ही अंदर खत्म हो जाए लेकिन नकाबपोश गार्ड जो पिछली कहानियों के Secret Reveal करेंगे वो देखने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! वेतन ही नही ये भत्ते भी बढ़ेंगे!

Squid Game Season 3 Cast & Characters

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इसके लास्ट सीजन में कुछ नए किरदार भी जोड़े जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ली जंग-जे सीजन थ्री मे फिर से गी-हुन का किरदार निभाते नज़र आयेंगे। वाई हा-जुन, ह्वांग जुन-हो के किरदार मे नज़र आयेंगे। इसके अलावा Squid Game Season 3  की पुरानी स्टार कास्ट में ली ब्युन्ग-हुन, और यू-री भी शामिल हैं जो अपनी पहले के किरदार निभाते नजर आएंगे। ऐसी उम्मीद की जा रही है की सीजन 3 में सीजन 2 की तरह नए चेहरों को भी शामिल किया जा सकता है।

आपको बता दें सीजन 2 में जंग बे का रोल अदा किया था “ली से ओ ह्वांन”  ने और पार्क ग्योंग सोक का रोल ली जिन वूक ने निभाया था। यह दोनों ही नए कलाकार थे। सीजन 3 में किन नए कलाकारों को शामिल किया जाएगा इसके बारे में अभी कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। 

Squid Game Season 3 Fans Expectations

जबसे सोशल मीडिया पर Squid Game Season 3 के फर्स्ट लुक, और फोटोज रिवील हुए हैं फैंस की Theories और Predictions आने लगे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं इसकी एंडिंग बहुत बुरी होने वाली है क्योंकि ये अंदाजा ही नहीं लगाया जा सकता कि इसका मुख्य कलाकार किस तरह से गेम को एंड करेगा। वहीं कुछ लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि गी-हुन ही एक ऐसा किरदार हो सकता है जो इस गेम को End करेगा। Fans ने अलग-अलग रिएक्शंस दिए हैं। अब देखना ये है कि रिलीज के बाद इस कहानी का अंत कैसे होता है।

Squid Game Season 3  Trailer & Teaser

Netflix की तरफ से एक मल्टीवर्स वीडियो जारी किया गया है। जिस पर नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्मों और सीरीज की छोटी-छोटी झलक प्रस्तुत की गई है। इसी में Squid Game Season 3 का एक छोटा सा Teaser Poster भी जारी किया गया। जिसके कैप्शन में “Squid Game Season 3 Coming 2025” लिखा है। हालांकि अभी ट्रेलर नहीं जारी किया गया है ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही Squid Game Season 3  Trailer भी रिलीज कर दिया जाएगा। 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment