Salman Khan and the late Prime Minister Manmohan Singh
Sikandar के टीज़र का इंतजार सलमान खान के फैन्स लंबे समय से कर रहे थे। पहले 27 दिसंबर 2024 को सलमान खान के जन्मदिन के दिन इस मूवी का टीजर रिलीज किया जाने वाला था। मगर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद मेकर्स ने ये फैसला लिया कि टीजर आज रिलीज नहीं किया जाएगा। इसकी सूचना सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी गई। फैन्स इस खबर से काफी निराश हो गए क्योंकि उन्हें बेसब्री से इंतजार था सलमान खान की नई मूवी का। सिकंदर का टीजर कब रिलीज किया जाएगा चलिए जानते हैं…
Sikandar का टीजर इस दिन होगा रिलीज
मूवी के मेकर्स की तरफ से ये ऐलान किया गया है कि 28 दिसंबर 2024 को सिकंदर मूवी का टीजर रिलीज किया जाएगा। ये टीज़र सुबह 11:07 पर रिलीज किया जाएगा। सलमान खान की फैन्स को टीज़र के लिए एक दिन और इंतजार करना होगा। मेकर्स की तरफ से इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शेयर की गई। आपको बता दे पहले सलमान खान के जन्मदिन वाले दिन मूवी का टीजर रिलीज किया जाने वाला था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद मूवी के प्रोडक्शन हाउस नाडियावाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की तरफ से इस बात की जानकारी शेयर की गई।
In light of the passing of our esteemed former Prime Minister Manmohan Singh Ji, we regret to announce that the release of the Sikandar teaser has been postponed to 28th December 11:07 AM. Our thoughts are with the nation during this time of mourning. Thank you for understanding.…
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) December 27, 2024
इस दिन रिलीज होगी सिकंदर मूवी
सलमान खान के फैंस सिकंदर मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं रिपोर्ट की मुताबिक ईद 2025 के दिन इस मूवी को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है ए.आर मुरुगादास ने। इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट लीड रोल निभा रही है रश्मिका मंदाना। फिल्म की शूटिंग जारी है और सलमान खान का पूरा ध्यान इस फिल्म पर है। लंबे समय के इंतजार के बाद सलमान खान की नई मूवी रिलीज होगी।
Salman Khan का फर्स्ट लुक आया सामने
Sikandar मूवी में Salman Khan का First Look उनके जन्मदिन के एक दिन पहले यानी 26 दिसंबर को सामने आया था। उनके फैंस ने उनके लुक को काफी पसंद किया था। इसमें सलमान खान का अंदाज काफी अलग था। शार्प सूट पहने सलमान खान अपने हाथ में भाला लिए हुए थे। उनके इस लुक ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि मूवी में क्या धमाल मचने वाला है। ये मूवी सस्पेंस फुल लग रही है हालांकि टीज़र रिलीज होने के बाद मूवी के बारे मे में काफी कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है।
यहां पोस्ट देखें:
Sikandar मूवी की स्टारकास्ट
लंबे समय के बाद सिंकदर मूवी के जरिये बड़े पर्दे पर साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान की एक साथ वापसी हो रही है। सिंकदर मूवी की स्टार कास्ट की बात कर तो इसमें लीड रोल में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, सत्यराज और काजल अग्रवाल हैं। मूवी की स्टोरी के बारे में अभी कोई भी ऑफिशियल डिटेल सामने नहीं आई है। टीजर रिलीज होने के बाद स्टोरी का अंदाजा लगाया जा सकेगा।
2024 में किये दो कैमियो
2024 में सलमान खान दो फिल्मों में नजर आए सिंघम अगेन में सलमान खान की कुछ समय की झलक दिखाई गई। वरुण धवन की फिल्म बॉबी जॉन में कुछ समय का कैमियो था। लीड रोल के रूप में सिकंदर 2025 को रिलीज होने वाली है। आने वाले समय में सलमान खान एटली की फिल्में भी धमाल मचाने वाले हैं। इतना ही नहीं बहुत से बड़े प्रोजेक्ट्स में सलमान खान काम कर रहे हैं। इसके बारे में इनफार्मेशन जल्दी जारी की जा सकती है।
हमें आपके विचार सुनना अच्छा लगेगा। नीचे टिप्पणी करें और हमें बताएं कि आप सिकंदर में सलमान के पहले लुक के बारे में क्या सोचते हैं।
ये भी पढ़ें: Thrilling Squid Game Season 2: Release Date in India: जाने कब होगी स्ट्रीमिंग
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
1 thought on “Sikandar: आज रिलीज नही हुआ टीजर, अब इस दिन होगा रिलीज”