फोटो: X
22 जनवरी 2025 को Samsung की तरफ से देर रात Galaxy Unpacked Event मे Samsung Galaxy S25 Edge को अनरिवील कर दिया गया है। ये एक अल्ट्रा स्लिम स्मार्टफोन होने वाला है जिसमें तगड़े फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। मार्केट में आने के बाद ये स्मार्टफोन सीधी टक्कर देने वाला है Apple Iphone 17 Air मॉडल को और ये मॉडल Samsung Galaxy S25 Series के अंतर्गत लॉन्च किया जाएगा तो आईए जानते हैं इसके एक्सपेक्टेड फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
Samsung Galaxy S25 Edge Specifications
रिपोर्ट्स के अनुसार Samsung Galaxy S25 Edge का स्मार्टफोन पहले गैलेक्सी S25 स्लिम के नाम से लांच किया जाना था लेकिन अब ये माना जा रहा है कि कंपनी अपनी एज ब्रांड को फिर से वापस ला रही है। Samsung Galaxy S25 Edge के Expected Specification के तहत इसमें डुअल कैमरा यूनिट देखने को मिल सकती है, जिसमें अलग-अलग लेंस के पीछे की तरफ वर्टिकली स्टैक्स भी देखे जा सकेंगे।
जैसे ही इस स्मार्टफोन का टीजर रिलीज किया गया है लोगो की आँखे थम सी गयी है क्योंकि ये स्मार्टफोन आकर्षक लुक के साथ लॉन्च किया जा सकता है। टीजर में सारे फीचर्स की डिटेल्स नहीं दी गई थी लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज का सबसे स्लिम स्मार्टफोन होने वाला है। नीचे दिए ट्वीट में आप गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की कुछ झलक देख सकते हैं।
The Korean Giant @Samsung also teased their S25 Edge during their Galaxy unpacked event at San Jose @CNBCTV18News pic.twitter.com/z57NbdtU03
— Shibani Gharat (@ShibaniGharat) January 22, 2025
Samsung Galaxy S25 Edge Features
Samsung Galaxy S25 Edge के Expected फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले देखने को मिल सकती है जो 25 सीरीज के अन्य मॉडलों की ही तरह है लेकिन इसका कैमरा माड्यूल 6.4mm Slim हो सकता है लेकिन कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर इसकी मोटाई 8.3mm हो सकती है। ये बेहद ही स्लिम स्मार्टफोन होने वाला है। प्रोसेसर की बात करें तो ऐसी संभावना है कि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 ELITE चिपसेट का प्रोसेसर दिया जायेगा। ये स्मार्टफोन Android 15 पर Based One UI 7 पर रन करेगा।
Leaked Reports की माने तो सैमसंग की स्लिम स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर देखने को मिल सकता है। ये स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कैमरा क्वालिटी इतनी तगड़ी होगी कि ये स्मार्टफोन सीधे तौर पर Apple Iphone 17 Air मॉडल को टक्कर देगा।
Samsung Galaxy S25 Edge Release Date

Samsung Galaxy S25 Edge की Release Date के विषय में अभी Samsung Company की तरफ से कोई भी ऑफिशियल डिटेल्स(Official Details) जारी नहीं की गई हैं, लेकिन ये उम्मीद की जा रही है कि Samsung Galaxy S25 Series का ये स्मार्टफोन अप्रैल 2025 तक टेक मार्केट में धमाल मचाने आ सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन के लांच होने के बाद यूजर्स इसे धड़ल्ले से खरीदने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: IQOO NEO 10R के फीचर्स है तगड़े, कैमरा क्वालिटी कर देगी दंग
Samsung Galaxy S25 Edge Price in India (Expected)
Galaxy Unpacked Event में Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन के टीज़र को रिलीज किया गया था। इसके प्राइस के संबंध में अभी कोई ऑफिशियल डिटेल्स शेयर नहीं की गई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि Galaxy S25 Edge Price in India गैलेक्सी S25 प्लस और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा मॉडल के बीच में रखा जा सकता है।
- Galaxy S25 का Starting Price in India है ₹80,999 रुपये।
- Galaxy S25+ का Starting Price भारत मे ₹99,999 रुपये है।
- Galaxy S25 Ultra की भारत में शुरुआती कीमत है ₹1,29,999 रुपये।
- इस तरह से देखा जाए तो Samsung Galaxy S25 Edge Price in India ₹94,800 ($1099) से ₹1,03,426 रुपये ($1199) के लगभग हो सकती है।
- लांच होने के बाद Samsung Galaxy S25 Edge के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और प्राइज की डिटेल्स कंफर्म हो जाएगी।
तो यह थे कुछ लिक अपडेट्स सैमसंग गैलेक्सी s25 एज को लेकर। आपको बता दे की सैमसंग कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन को लेकर ज्यादा चीज रिवील नहीं की गई है और इस आर्टिकल में बताई गई सारी डिटेल्स सैमसंग के बाकी मॉडल के आधारित पर एक्सपेक्ट की जा रही है जो स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद बदल भी सकती है।
Suggested Read: Ramayana The Legend of Prince Rama Review: 4K में देखिए रामायण की अद्भुत कहानी
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
2 thoughts on “Samsung Galaxy S25 Edge का Teaser आते ही टेक मार्केट मे मचा तहलका”