Samsung Galaxy One UI 7: नए AI फीचर्स और अपडेट्स, क्या आपके फोन में मिलेगा यह नया फीचर?

Samsung Galaxy One UI 7 नए AI फीचर्स और अपडेट्स, क्या आपके फोन में मिलेगा नया फीचर
---Advertisement---

Samsung Galaxy One UI 7 अपडेट  मिलेगा सभी नए स्माटफोनों में जैसे Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+, और Samsung Galaxy S25 Ultra, जो सैमसंग के हाई एंड फोन है और जिन्हें हाल ही में लॉन्च किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही S24 सीरीज के लिए एंड्रॉयड 15 बेस 1 UI 7 का अपडेट भी जारी किया जा सकता है, जिसमें आपको ढेर सारे AI-Features भी देखने को मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं इस फीचर्स के बारे में: 

Samsung Galaxy One UI 7 कब होगा रिलीज? 

Leaked Reports की माने तो भारत सहित कुछ देशों में 1UI का बीटा वर्जन सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज के लिए Available हो चुका है। आने वाली 7 फरवरी से गैलेक्सी s25 सीरीज के लिए सैमसंग का न्यू अपडेट अवेलेबल हो सकता है। Samsung Galaxy One UI 7 के अपडेट को Galaxy S23 Series के लिए फरवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते में रिलीज किया जा सकता है। हालांकि इस बारे में ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की गई है। 

Latest Features से लैस होगा Samsung Galaxy One UI 7 अपडेट

OneUI 7 के रोल आउट की घोषणा कंपनी की तरफ से गैलेक्सी S25 सीरीज के लॉन्च करने के बाद ही कर दी गई थी। इसमें बहुत से शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इन फीचर्स में शामिल है राइटिंग अस्सिटेंट, कॉल ट्रांसक्रिप्ट, और ड्राइंग असिस्टेंट जैसे प्रोडक्टिव फीचर्स। इसके अलावा सिक्योरिटी के Purpose से इसमें Post Quantum Cryptography और On-Device Data Analysis जैसे Enhanced Privacy Features भी देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कैंसर के खिलाफ एक जंग, 4 फरवरी को ही क्यो मनाया जाता है World Cancer Day 2025?

अब बैक ग्राउंड Noise को हटाना होगा आसान

Samsung One UI 7 Update में एक विशेष प्रकार का फीचर ऐड किया जा रहा है जिससे आपके बैकग्राउंड में होने वाले शोर को हटाया जा सकता है इस फीचर का नाम है Audio Eraser Feature। कंपनी का कहना है कि One UI7 के नए अपडेट में पर्सनल डाटा इंजन भी दिया गया है, जो ज्यादा सेक्योर और पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस देने में सक्षम है।

Samsung के इन Devices में मिलेगा Samsung Galaxy One UI 7 अपडेट

फिलहाल तो कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार S25 Series के लिए ये नया अपडेट जारी किया गया है लेकिन आने वाले समय में ये गैलेक्सी सीरीज के सभी स्मार्टफोन में अपडेट देखने को मिलेगा। इनमें शामिल हैं:

  • Galaxy S24 series, Galaxy S23 series, Galaxy S22 series, और Galaxy S21 series में मिलेगा New Update। 
  • Samsung Galaxy Z Fold 6, Flip 6, Fold 5, Flip 5, Fold 4, Flip 4, Fold 3, और Flip 3।
  • Samsung Galaxy A73, A55, A54, A53, A35, A34, A33, A25, A24, A23, A15, A14, और A05। 
  • Samsung Galaxy M55, M54, M53, M35, M34, M33 और M15.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment