Image Credit: X
Boxing Day Test Series के बाद जहाँ इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन की चर्चा मीडिया में चारों तरफ हो रही है वही मैच हारने के बाद Rohit Sharma ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर हर कोई चौक रहा है। दरअसल मेलबर्न टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने बोला कि इंडियन टीम मुकाबला जीत सकती थी या फिर मुकाबला ड्रॉ भी हो सकता था, अगर युवा खिलाड़ी और देर तक खेलते। इशारों इशारों में रोहित शर्मा ने इंडियन टीम की हार का जिम्मेदार टीम के युवा खिलाड़ियों को ठहराया…
रोहित शर्मा का विवादित बयान
Boxing Day Test Series को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता इंडियन टीम को मिली हार के बाद चारों तरफ उनके खराब प्रदर्शन की चर्चा है। इसी बीच रोहित शर्मा ने एक विवादित बयान दे दिया है। उनके अनुसार टीम इंडिया को हार का सामना नहीं करना पड़ता अगर युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते। भारतीय टीम ये मैच जीत सकती थी या फिर मैच ड्रॉ भी हो सकता था। रोहित के अनुसार पूरे मैच में गलती कहां-कहां हुई है इस पर विश्लेषण करना होगा।

इशारों ही इशारों ने रोहित शर्मा ने अपनी टीम की हार का जिम्मेदार यशस्वी जयसवाल और ऋषभ पंत को बना दिया क्योंकि यही दोनों खिलाड़ी थे जो लंबे समय तक क्रीज पर थे। टी ब्रेक होने के बाद सबसे पहले ऋषभ पंत आउट हुए और उसके बाद यशस्वी जायसवाल भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिके नहीं रह सके और अंपायर के विवादित डिसीजन की वजह से वो आउट हो गए और जैसे ही यशस्वी जायसवाल को आउट दिया गया, भारतीय दर्शकों ने “चीटर चीटर चीटर” के नारे लगाने शुरू कर दिए।
As soon as Yashasvi Jaiswal was given out, the indian spectators started chanting “cheater cheater cheater” 😯 #INDvsAUS pic.twitter.com/IL7o13q3aY
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) December 30, 2024
Ind vs Aus मैच में रोहित शर्मा का अनपेक्षित प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने ये बयान दे तो दिया है लेकिन उनका खुद का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा। वो इस टेस्ट सीरीज में फ्लॉप साबित हुए उन्होंने तीन टेस्ट मैच खेले लेकिन केवल 31 रन ही बना पाए। इनकी बैटिंग एवरेज की बात करें तो वो थी 6.20। उनका फूटवर्क भी ज्यादा अच्छा नहीं था। ऐसा लग रहा था मानों उन्हें शॉट्स लगाना आता ही नहीं है। चौथे टेस्ट मैच पर उनकी ओपनिंग पोजीशन भी फेल रही और उसके बाद उनका ये बयान वास्तव में काफी शर्मनाक है।
यह भी पड़े: IND vs AUS: बॉक्सिंग डे में ऑस्ट्रेलिया की जबरदस्त जीत, 2-1 की बढ़त से भारत की मुश्किलें बढ़ीं
क्या रोहित लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास?
लंबे समय से रोहित शर्मा के विषय में ये अफवाहें सामने आ रही थी कि जल्द ही रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट मैच को अलविदा कह देंगे। ऐसा माना जा रहा है कि सिडनी टेस्ट के बाद रोहित शर्मा संन्यास ले लेंगे। आपको बता दें कि 3 जनवरी 2025 को सिडनी टेस्ट मैच होने वाला है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा किसी भी हाल में अभी संन्यास नहीं लेना चाहते हैं। ऐसे में वो BCCI सिलेक्टर्स को मनाने में जुटे हुए हैं और WTC फाइनल्स खेलना चाहते हैं। दावे के अनुसार कि WTC Finals उनका आखिरी मैच हो सकता है।
रोहित की कैप्टनशिप पर उठ रही हैं उंगलियाँ
टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद रोहित की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगा। जब प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई तो उनसे ये सवाल किया गया कि बतौर कप्तान voe अपने आप को कहां खड़ा देखते हैं? जिस पर रोहित ने स्पष्ट किया “जहां वो पहले थे वहीं आज भी हैं।” प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने संन्यास के बारे में कोई भी बयान नहीं दिए। उन्होंने कहा, “अभी एक मैच बाकी है। अगर इंडियन टीम अच्छा खेलेगी तो सीरीज दो दो से ड्रॉ हो सकती है।”
जारी है क्रीज पर टिकने की मशक्कत
आपको दे रोहित को इस समय क्रीज़ पर टिकने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। उनका एक गलत फैसला मेलबर्न टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पर काफी भारी पड़ा। दरअसल उन्होंने ओपनिंग पोजिशन से केएल राहुल को हटाकर खुद उनकी जगह ली। ना ही voe रन बना पाए और ना ही केएल राहुल चल पाए। दोनों ही पारियों में उनके निर्णय काम के नहीं रहे।
सामान्य पोस्ट: Border Gavaskar Trophy आखिरी सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया कमाल
खेल जगत की हर बड़ी खबर और ताजा अपडेट सबसे पहले पाने के लिए अभी Lok Bharat Times से जुड़ें! नोटिफिकेशन बैल दबाएं और हर अपडेट सीधे अपने इनबॉक्स में पाएं।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
1 thought on “रोहित शर्मा ने दिया अजीबोगरीब बयान, इस वजह से मेलबर्न टेस्ट हारे”