फोटो: यूट्यूब / ZEE5
Hisaab Barabar Review: अगर आप OTT पर कोई अच्छी मूवी देखना चाहते हैं तो Hisaab Barabar Movie आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। एक्शन,सस्पेंस, ड्रामा और मनोरंजन से भरपूर ये मूवी आपको बेहद ही पसंद आने वाली है अगर आप भी एक्शन और ड्रामा के शौकीन है तो। इसमें आपको आर माधवन की कमाल की एक्टिंग देखने को मिलेगी जिन्होनें फिल्म में अपनी एक्टिंग के चलते चार चांद जोड़ दिए हैं। इसे OTT Platform Zee 5 पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में बैंक अकाउंट से जुड़ी कहानी को दिखाया गया है। आपको इस पोस्ट में Hisaab Barabar Movie से संबंधित सारी बातें जानने को मिलेगी तो आइए जानते हैं क्या है फिल्म का रिव्यू।
Hisaab Barabar Movie Review
Film के Director Ashwani Dheer की तरफ से इस मूवी के जरिए बेहद जरुरी मुद्दे को उठाया गया है। ये रोजाना जिंदगी पर आधारित मूवी है लेकिन फिल्म की कहानी दमदार ना होने की वजह से ये मूवी दर्शकों के साथ उस तरह से कनेक्ट नहीं कर पाई जिस तरह से करना चाहिए। शुरुआत में तो फिल्म काफी इंटरेस्टिंग लगती है लेकिन इसका सेकंड हाफ और क्लाइमैक्स बिल्कुल कमजोर नजर आया है।
फिल्म में आर माधवन की एक्टिंग काफी सशक्त है इसलिए फिल्म में थोड़ा सा एंटरटेनमेंट भी देखने को मिल रहा है लेकिन फिल्म की कहानी कमजोर होने के कारण दर्शक फिल्म को उतना पसंद नहीं कर रहे हैं जितना करना चाहिए था। इस फिल्म में कीर्ति कुल्हाड़ी का किरदार भी अधूरा सा लगता है। ओवरऑल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों के हिसाब से ये फिल्म एवरेज से भी लो है।
Hisaab Barabar Release Date

Hisaab Barabar OTT Release Date भले ही 24 जनवरी थी, लेकिन इस मूवी को सिनेमाघरो में 26 नवंबर 2024 को रिलीज कर दिया गया था। ये एक एवरेज कॉमेडी ड्रामा हिंदी मूवी है जिसमें R. Madhavan, Neil Nitin Mukesh, Rashmi Desai और Kirti Kulhari प्रमुख किरदार निभाते नजर आए है। आम आदमी के जीवन पर आधारित इस मूवी की कहानी को बेहद हल्के-फुल्के तरीके से स्क्रीन पर पेश किया गया है।
क्या है Hisaab Barabar Movie की कहानी
कहानी में आर माधवन, राधे मोहन शर्मा का किरदार निभाते नजर आएंगे, जो रेलवे में TTE की नौकरी करते हैं। स्वभाव से ईमानदार राधे के ऊपर उसके बेटे की जिम्मेदारी भी है, इसलिए उन्हें कभी-कभी अपने पड़ोसियों की मदद भी लेनी पड़ती है। वो हिसाब किताब के इतने पक्के थे कि उन्होंने एक ऐसी लड़की से शादी करने से इनकार कर दिया क्योंकि उसका हिसाब किताब कच्चा था।

एक बार राधे को पता चलता है उसके अकाउंट में 27 रुपये 50 पैसे कम हुए हैं, वो इस संबंध में बैंक जाकर Application देता है लेकिन कोई भी बैंक कर्मचारी उसकी बात को सीरियसली नहीं लेता। जब वो हंगामा करता है तो बैंक की तरफ से न सिर्फ उसके पैसे लौटाए जाते हैं बल्कि उसे महंगा गिफ्ट भी मिलता है। बाद में जब इसकी जांच होती है तो पता चलता है कि बैंक इसी तरह के लाखों ग्राहकों के अकाउंट में छोटी-मोटी रकम कम करके लाखों करोड़ों रुपए का घोटाला कर रहा है।
कैसी है फिल्म में अभिनेताओं की एक्टिंग?
इस फिल्म में एक्टर्स को सिलेक्ट करने में काफी रिसर्च किया गया और ढूंढ ढूंढ कर Actors लाये भी गए लेकिन कोई एवरेज एक्टिंग तक नही कर पाया। Neil Nitin Mukesh लंबे समय बाद फिल्मों में नजर आएं हैं लेकिन इस फिल्म मे उनकी एक्टिंग कोई कमाल नहीं कर पाई। अदाकारी की बात करें तो आर माधवन ने पूरी फिल्म को अपने कंधों पर ढोया है। भला वो इतना बड़ा बोझ कैसे उठा पाते इसलिए आखिर तक आते-आते वो भी लुढ़क गए। हालांकि सारे एक्टर्स में आर माधवन ने अच्छा किरदार निभाया है।

Hisaab Barabar Rating: क्यो देखे Movie?
अगर आप इस वीकेंड घर बैठे OTT Platform पर किसी फिल्म को देखना चाहते हैं तो Hisaab Barabar Movie आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकती है और आपको जरूर देखनी चाहिए। एक साधारण आदमी से जुड़ी यह स्टोरी आपकी लाइफ से बहुत कनेक्ट कर सकती है और आपको कुछ नया सिखा सकती है। कुल मिलाकर फिल्म को 6.3 की IMDB रेटिंग मिली है जो इसे वीकेंड के लिए एक अच्छा ऑप्शन बनाती है।
यह भी पढ़ें: Chhava Trailer Release: छत्रपति संभाजी के दमदार रोल में नज़र आए विकी कौशल
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
1 thought on “Hisaab Barabar Review: आर माधवन की दमदार एक्टिंग के बावजूद क्यों हुई निराशा?”