Realme P3 Ultra India Mein Kab Launch Hoga: जानिए क्या है Expected Price और Features?

Realme P3 Ultra India Mein Kab Launch Hoga जानिए क्या है Expected Price और Features
---Advertisement---

Realme P3 Ultra India Mein Kab Launch Hoga: चीनी कंपनी Realme ने अपने P Series को आगे बढ़ाने के लिए Realme P3 का इंतजार करने वाले फैंस को दी खुशखबरी कंपनी ने Realme P3 Ultra 5G और Realme P3 5G की फाइनल डेट अनाउंस कर दी है। जल्द ही हमें यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में देखने को मिलेगा अगर आप भी हैं तलाश में एक Powerful और Features Packed स्मार्टफोन की तो रियलमी का यह स्मार्टफोन हो सकता है आपके लिए बेस्ट चॉइस। आईए जानते हैं क्या होगी Realme P3 Ultra Launch Date, Expected Price and Features?

Realme P3 Ultra India Mein Kab Launch Hoga?

Realme के ऑफिशियल X हैंडल पर पोस्ट करके यह बताया गया है कि रियलमी के दोनों नए Variants 19 मार्च को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च किए जाएंगे कंपनी ने कंफर्म की लॉन्च की तारीख। कंपनी इस फोन की Live Stream भी करेगी जिसे आप Realme Official Website या Flipkart पर देख सकते हैं। लाइव स्ट्रीम खत्म होते ही इस फोन की Pre-Booking शुरू होने की उम्मीद है।

क्या होंगे Realme P3 Ultra Features?

रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में कुछ ऐसे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे जो इसे अपने सेगमेंट में एक स्ट्रांग कंपीटीटर बनाते हैं। चलिए जानते हैं कौन-कौन से फीचर्स बनाते हैं इस फोन को दमदार?

Realme P3 Ultra India Mein Kab Launch Hoga
Powerful Dimensity 8350 Ultra Processor
  • Battery Capacity: बात करें इस स्मार्टफोन की बैटरी कैपेसिटी की तो 6000 mAh की फास्ट चार्जिंग बैटरी के साथ यह स्मार्टफोन आने वाला है जो एक बार चार्ज होने पर लंबा चलेगा। साथ ही 80W AI Bypass चार्जिंग सपोर्ट से आपका फोन कुछ ही मिनट में फुल चार्ज भी हो जाएगा।
  • Cooling System: गेमिंग के शौकीनों के लिए इसमें 6,050mm² का VC cooling system मिलने वाला है जो फोन को हिट होने से बचाता है। साथ ही इसमें BGMI और Free Fire जैसी हैवी गेम्स को स्मूथली 90FPS तक चलने की क्षमता भी देता है।
  • Storage और RAM: Realme P3 Ultra की सबसे खास बात इसकी स्टोरेज है क्योंकि इसमें 12GB LPDDR5x RAM और 256 GB तक का UFS 3.1 Storage मिलने वाला है जो न सिर्फ इसे फास्ट स्पीड देता है बल्कि Ample स्टोरेज भी प्रोवाइड करता है।
  • Display और Design: रियलमी के इस वेरिएंट में आपको 2500Hz का टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलेगा जो इसे एक स्मूथ और रेस्पॉन्सिव Experince देता है। वही डिजाइन की बात करें तो इसका प्रीमियम फिनिश और स्टाइलिश लुक काफी अट्रैक्ट करता है।

Realme P3 Ultra: गेमरस के लिए होगा शानदार

अगर बात करें इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तो गेमिंग लवर के लिए इस स्मार्टफोन को तगड़ा बताया जा रहा है जैसे कि यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8350 Ultra Chipset के साथ आने वाला है यह चिपसेट हाई स्पीड परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है जिसे AnTuTu benchmark में लगभग 14,50,000 का स्कोर भी मिला है जो Multitasking और Gaming के लिए एकदम Perfect हो सकता है।

यह भी पढ़ें: iQoo Neo 10R Confirmed Launch Date: March की डेट हुई लॉक! Rivals के छूटे पसीने!

Realme P3 Ultra Price In India

रियलमी के नए वेरिएंट के सभी फीचर्स जान कर अब सवाल यह उठता है कि इस वेरिएंट का एक्सपेक्टेड प्राइस क्या होगा हालांकि कंपनी ने अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट प्राइस को लेकर नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी शुरुआती कीमत ₹25,000 रुपए के आस-पास हो सकती है इसके फीचर्स को देखते हुए, यह प्राइस काफी रीजनेबल माना जा सकता है।

Realme P3 Ultra: क्यों है स्पेशल

  • Processor: Powerful Dimensity 8350 Ultra
  • Battery: 80W फास्ट चार्जर के साथ 6000 mAh की बैटरी
  • गेमर के लिए Advance Cooling System
  • Premium finish और Stylish design

क्यों खरीदे Realme P3 Ultra?

अगर आप भी देख रहे हैं एक प्रीमियम, फास्ट चार्जिंग, हाई परफार्मेंस top-notch smartphone तो Realme P3 Ultra हो सकता है बेस्ट ऑप्शन। 19 मार्च को इसका लॉन्च इवेंट मत करिएगा मिस क्योंकि यह स्मार्टफोन मचा सकता है टेक मार्केट में धमाका।

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Realme P3 Ultra India Mein Kab Launch Hoga: जानिए क्या है Expected Price और Features?”

Leave a Comment