Realme P3 Pro Sale on Flipkart: पहली Sale हुई Start, फीचर्स और कैमरा जानकार हो जाएंगे दंग!

Realme P3 Pro Sale on Flipkart पहली Sale हुई Start, फीचर्स और कैमरा के बारे में जानकार हो जाएंगे दंग
---Advertisement---

Realme P3 Pro Sale on Flipkart: यदि आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है Realme P3 Pro First Sale, दमदार फीचर्स, डिजाइन और कैमरा क्वालिटी के साथ आने वाला ये स्मार्टफोन(Realme P3 Pro) इस सेल के तहत कम कीमतों पर खरीदा जा सकता है। आईए जानते हैं फ्लिपकार्ट पर इस फोन पर कौन-कौन से ऑफर्स दिए जा रहे हैं? 

Realme P3 Pro Sale on Flipkart: पाएं ग्रेट डिस्काउंट

Realme P3 Pro Sale on Flipkart के तहत अलग अलग स्टोरेज वेरिएन्ट के स्मार्टफोन्स पर अलग-अलग डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

  • Flipkart पर Realme P3 Pro 5G (Nebula Glow) 8GB RAM और 128GB इन्टर्नल स्टोरेज variant को 17% के डिस्काउंट के साथ ₹23,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। 
  • Realme P3 Pro 5G (Galaxy Purple) 12GB RAM और 256GB इन्टर्नल स्टोरेज variant पर flipkart की ई कॉमर्स वेबसाइट पर 18% का Flat डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद इस वेरिएन्ट की कीमत ₹26,999 रूपये है।

Realme P3 Pro First Sale Today के तहत मिल रहा है Bank Offer

पिछले हफ्ते रियलमी P3 प्रो 5G स्मार्टफोन(Realme P3 Pro 5G Smartphone) के तीन वेरिएंट्स इंडिया में लॉन्च किए गए थे। Flipkart की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार Realme P3 Pro के सभी वेरिएंट पर ₹2000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वेरिएंट्स के अनुसार उनके प्राइस भी अलग-अलग लिस्ट है। आइये जानते हैं किस मॉडल के लिए आपको कितने रुपये खर्च करने पड़ेंगे? 

Realme P3 Pro 5G Smartphone

Price on Launching Time (In Rupees)

Discount Offer on Flipkart (In Rupees)

Price After Discount (In Rupees)

Realme P3 Pro 5G 8GB RAM + 128GB Storage Variant

₹23,999/-

₹2,000/-

₹21,999/-

Realme P3 Pro 5G 8GB RAM + 256GB Storage Variant

₹24,999/-

₹2,000/-

₹22,999/-

Realme P3 Pro 5G 12GB RAM + 512GB Storage Variant

₹26,999/-

₹2,000/-

₹24,999/-

आपको बता दे ये ऑफर बैंक ऑफ़ बड़ोदा, फीडरल बैंक, आईडीएफसी, डीबीएस, एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर मिल रहा है। Realme P3 Pro First Sale के तहत यदि आप Flipkart Axis Bank Credit Card से पेमेंट करते हैं तो आपको 5% तक का Unlimited Cashback भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: OnePlus Open 2 की लॉन्चिंग के बारे में सामने आई बड़ी Update, नहीं होगा लॉन्च?

खरीदें No Cost EMI पर 

Flipkart Official E-COM Website पर दी गई जानकारी के अनुसार Realme P3 Pro 5G को Easy EMI Option के तहत खरीदा जा सकता है। इसके लिए आपको हर महीने लगभग 4000/- की EMI देनी होगी। Realme कंपनी की तरफ से Realme P3 Pro 5G के स्मार्टफोन को ढेर सारे Specifications के साथ लॉन्च किया गया है और Realme P3 Pro Sale On Flipkart के तहत Users इसे ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट में खरीद सकते हैं।

Realme P3 Pro 5G Specifications

  • Processor: Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3
  • Storage: 12GB RAM + 512GB, 12GB RAM + 256GB, 8GB RAM + 128GB
  • Battery Charger: 80W Ultra Charging
  • Battery Capacity: 6000mAH 
  • Display Screen: 6.83″ 1.5K Quad Curved Display
  • Rear Camera: 50MP+2MP Back Camera 
  • Front Camera: 16MP Front Camera

Realme P3 Pro Sale on Flipkart एक अच्छा मौका है Costly और एडवांस फीचर्स वाले स्मार्टफोन को कम दामों मे लेने का। Offer की डिटेल्स के लिए आप Official Website पर विजिट कर सकते हैं। तो देर ना करते हुए अभी खरीदे एक अच्छा Budget Friendly Smartphone.

यह भी पढ़ें: Realme P3 Pro 5G Specifications: GT Boost गेमिंग टेक्नोलॉजी के साथ होगा लॉन्च!

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment