Ranveer Allahbadia Life Journey: Youtube का चमकता सितारा जिसका विवादों से है गहरा रिश्ता!

Ranveer Allahbadia Life Journey Youtube का चमकता सितारा जिसका विवादों से है गहरा रिश्ता!
---Advertisement---

Ranveer Allahbadia Life Journey: रणवीर जो आज किसी नाम का मोहताज नहीं है और जिसने देश भर में अपनी खास पहचान बनाइ हैं जिन्का The Ranveer Show हिंदुस्तान के कोने-कोने तक पहुंचा है आईए जानते हैं कैसे यह चमकता सितारा आज विवादों से घिरा है और कैसे एक साधारण लड़के ने पूरे देश में अपना नाम बनाया। 2014 में यूट्यूब की चैनल शुरुआत करने वाले रणवीर की लाइफ में काफी उतार चढ़ाव रहे हैं आईए देखते हैं उनके जीवन का यह सफर।

Ranveer Allahbadia Life Journey: इलाहाबाद में हुआ जन्म

Ranveer Allahbadia का जन्म इलाहाबाद के एक प्रतिष्ठित पंजाबी परिवार में हुआ था लेकिन इन्होंने अपना बचपन दिल्ली शहर में बिताया, जहां इनकी Schooling धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में हुई। रणवीर एक होनहार छात्र थे जिन्होंने 2015 में द्वारकाधीश सिंघवी कॉलेज आफ इंजीनियरिंग से बीएससी की डिग्री को हासिल किया था लेकिन कॉलेज के दिनों में इन्हें नशे की आदत लग गई थी जिसके बारे में वह अक्सर अपनी वीडियो में चर्चा करते हैं आपको नजर आएंगे लेकिन यूट्यूब उनकी जिंदगी में एक नया मोड़ लेकर आया और उनकी पूरी तकदीर पलट दी।

Graduation के बाद Beer Biceps YouTube Channel

News Track की Reports के अनुसार Ranveer ने Beerbiceps YouTube Channel की शुरुआत की।  चैनल पर वो अपने वर्कआउट और फिटनेस वीडियो शेयर करते थे। चैनल को धीरे-धीरे पापुलैरिटी मिलना शुरू हुई और लोग इसे पसंद करने लगे। इस तरह से रणवीर फेमस होते चले गए और इसी बीच उनके नशे की लत भी छूट गई। आपको बता दें कि रणबीर के Beerbiceps YouTube Channel चैनल पर 8.31 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हैं। पहले चैनल की सफलता के बाद रणवीर कभी रुके नहीं है और आगे उन्होंने सफलता की ऊंचाइयां तय करना शुरू कर दिया।


BeerBiceps Youtube Channel


 

The Ranveer Show Podcast

BeerBiceps की सफलता के बाद रणबीर ने 2019 में एक दूसरा चैनल शुरू किया जो खुद उनके नाम से है। The Ranveer Show  जोकि एक पॉडकास्ट चैनल है जहां पर वह इंडिया की महान हस्तियों को फीचर करते हैं। इस चैनल में हेल्थ एंड वैलनेस, सेल्फ इंप्रूवमेंट, हिस्ट्री एंड कल्चर और स्पिरिचुअलिटी संबंधित कंटेंट दिखाई जाते हैं। ऐसा नहीं है कि रणवीर को ये सफलता आसानी से मिल गई। उन्हें इसके लिए काफी कठिन परिश्रम करना पड़ा और हैकर्स को भी झेलना पड़ा।


Ranveer Allahbadia YouTube Channel


जब रणवीर का Youtube Channel बना Hackers का शिकार

Ranveer Allahbadia को अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है जिसमें से एक बार वह साइबर हमले का शिकार भी हो गए थे हैकर्स ने उनके चैनल को न सिर्फ हैक किया बल्कि उनके नाम को भी बदल दिया। India.com की रिपोर्ट्स के मुताबिक Beerbiceps Youtube Channel का नाम Hackers ने बदलकर Elon.trump.tesla_live2024 रख दिया था और उनके पर्सनल चैनल का नाम बदलकर tesla.event.trump_2024 रख दिया था।

इतना ही नहीं Hackers ने नाम बदलने के बाद उनके दोनों चैनल्स पर मौजूद सभी इंटरव्यूज और पॉडकास्ट को भी डिलीट कर दिया और इसकी जगह उनके चैनल पर डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के पुराने लाइव इवेंट्स को स्ट्रीम किया गया। इसके बाद रणबीर ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की पुष्टि की उनके चैनल हैक हो गए हैं। काफी मशक्कत के बाद चैनलों को बचाया गया। इसके बाद क्या था यूट्यूब के साथ-साथ रणबीर को इंस्टाग्राम पर भी प्रसिद्धी मिलने लगी।

रणवीर के सोशल मीडिया पर भी है लाखों फॉलोअर्स

यूट्यूब के साथ-साथ Ranveer Allahbadia के सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं Instagram पर Beerbiceps और Ranveer Allahbadia के नाम से उनके ऑफिशियल हैंडल चलते हैं, जिसमें क्रमशः 45 लाख फॉलोअर्स और 34 लाख Followers हैं। कम उम्र में इतना बड़ा काम करना सबके बस की बात नहीं है।

Monk Entertainment के Co-Founder

Ranveer Allahbadia ने वर्ष 2018 में मोंक एंटरटेनमेंट(Monk Entertainment) की स्थापना की थी। ये एक टैलेंट मैनेजमेंट और कंटेंट क्रिएशन एजेंसी है।आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी ये कंपनी अब तक गूगल, नेटफ्लिक्स और पेप्सी के समेत कई बड़े ब्रांड के साथ काम कर चुकी है। इतना ही नहीं उन्हें एक से बढ़कर एक पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

Ranveer Allahbadia Awards

Ranveer को अब तक बहुत से अवार्ड भी दिए जा चुके हैं जैसे कि उन्हें कॉस्मापॉलिटन की तरफ से सर्वश्रेष्ठ फैशन ब्लॉगर 2019 का अवार्ड दिया गया था। इसके अलावा 2020 में फेमिना इंडिया की तरफ से एजेंट आफ चेंज का सम्मान मिला। 2021 में उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से वॉरियर आफ चेंज का अवार्ड दिया गया और 2021 में उन्हें लोकमत की तरफ से मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया था। 2023 में उन्हें भारत का सर्वश्रेष्ठ यूट्यूब कंटेंट पुरस्कार भी दिया गया लेकिन एक बार फिर से मुश्किल में फंस चुके हैं Ranveer.

India’s Got Latent पर दिया विवादित बयान

हाल ही में Ranveer India’s Got Latent में Panelist के तौर पर शामिल हुए थे जिसके बाद उन्हें इंटरनेट पर लोगों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा। दरअसल जब वो शो में जज की भूमिका निभा रहे थे तो उन्होंने एक प्रतियोगी के मां-बाप को लेकर कुछ अश्लील टिप्पणी की, जिसके बाद से वो विवादों के घेरे में आ गए। जब ये एपिसोड टेलीकास्ट हुआ तो उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। अब रणबीर खुद को इस मुसीबत से बचा पाएंगे या नहीं ये आने वाला समय ही बता सकता है।


हेट मिलने पर माफ़ी मांगी

सोशल मीडिया पर रणबीर के विवादित बयान को लेकर लोगों का गुस्सा आया सामने जिसके चलते रणवीर ने मांगी सभी फैंस से माफी!

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Ranveer Allahbadia Life Journey: Youtube का चमकता सितारा जिसका विवादों से है गहरा रिश्ता!”

Leave a Comment