फोटो: X
Ramayana The Legend of Prince Rama: प्रभु राम के जीवन पर आधारित बहुत सी फिल्में और सीरियल्स बन चुके हैं जिसे देखकर प्रेरणा मिलती है लेकिन आजकल की नई पीढ़ी को अगर आप ये कहानियाँ दिखाएंगे तो शायद वह इन्हें ज्यादा देखना पसंद न करें। विशेष कर छोटे बच्चे जो कहानियां और एनिमेटेड फिल्में देखना ज्यादा पसंद करते हैं और ये सिर्फ ना उनको पसंद आता है बाल्की उनको बहुत सिख भी देता है।
इसी कांसेप्ट को दोहराते हुए हम सबके सामने फिर से आई है Ramayana The Legend of Prince Rama. रामायण पर आधारित यह पूरी फिल्में 24 जनवरी को थिएटर में Re-release की गई है और 90s के लोगों के साथ-साथ आज की पीढ़ी को भी बहुत ज्यादा पसंद आ रही है। फिल्म को लेकर लोगों के बहुत अच्छे रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
Ramayana The Legend of Prince Rama Review
रामायण मूवी का Animated Version वर्ष 1993 में बनाया गया था जिसे भारत और जापान ने मिलकर प्रोड्यूस किया था। इसके डायरेक्टर का नाम युगो साको था। यह पूरी फिल्म भारतीय रामायण पर आधारित है और इसे भारत में सबसे पहले 24th International Film Festival of India के दौरान रिलीज किया गया था। कहानी बहुत ही सरल है और मनोरंजन की इस दुनिया में इसकी सादगी ही इसकी खासियत है।

श्री रामचंद्र के व्यक्तित्व को साधारण तरीके से एनीमेटेड फॉर्म में दिखाना वाकई में लाजवाब है। इसके साउंड इफेक्ट्स भी कमाल के हैं। इस फिल्म की स्टोरी पर विशेष ध्यान दिया गया है, आपको इसमें ड्रामा ज्यादा देखने को नहीं मिलेगा। एनिमेशन के जरिए इस फिल्म की स्टोरी को बच्चों को अच्छे से समझाया जा सकता है। इस फिल्म में बच्चे श्री राम के जन्म, उनकी बचपन की लीलाएं, सीता माता से उनका विवाह, वनवास जाना और रावण का वध जैसी घटनाएं देख सकते हैं।
कब किया गया फिल्म को री रिलीज
अभी कुछ दिन पहले ही गीक पिक्चर्स की तरफ से फिल्म को फिर से रिलीज करने की जानकारी शेयर की गई थी। पहले Ramayana The Legend of Prince Rama Release Date October 2024 की थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसकी Release Date बढ़ाकर 24 जनवरी 2025 कर दी गई थी। इस फिल्म में रामचंद्र जी की जीवन की घटनाओं को बखूबी दर्शाया गया है। ये एक एनिमेटेड मूवी है इसलिए बच्चों को एक बार जरूर देखनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Hisaab Barabar Review: आर माधवन की दमदार एक्टिंग के बावजूद क्यों हुई निराशा?
किसने किया है Film Direction
Ramayana The Legend of Prince Rama Direction की बात करें तो इस फिल्म का डायरेक्शन भारतीय फिल्म डायरेक्टर राम मोहन और जापानी फिल्म डायरेक्टर कोइची सासाकी ने मिलकर किया हैं। आजकल के इस मनोरंजन जगत में ऐसी सरल फिल्म देखना वाकई में एक बेहतरीन एक्सपीरियंस होने वाला है। यह फिल्म दर्शकों को न सिर्फ रामायण के बारे में बताती है बल्कि उस जमाने के आदर और सम्मान को भी दिखती है।
फिल्म को खूब मिल रही है प्रशंसा
Ramayana The Legend of Prince Rama Film का एनिमेटेड वर्जन सिनेमा जगत के लिए सबसे बड़ी फिल्मों में से एक हो सकता है। फिल्म लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। दर्शक इस फिल्म को मास्टर पीस बता रहे हैं। जिनहोन एनिमेटेड फिल्म का First Day First Show देख लिया है वो अपने अनुभव साझा करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं और ऐसे ही कुछ दर्शकों ने पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने फीडबैक साझा किए हैं।
एक दर्शक लिख रहे हैं “आज #RamayanaTheLegendofPrinceRama देखी, और वाह यह एक बेहतरीन कृति है! इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर देखना बहुत खास लगा। रामायण के जादू और पुरानी यादों को फिर से जीने का एक बेहतरीन तरीका”
Watched #RamayanaTheLegendofPrinceRama today, and wow—it’s a masterpiece! Seeing the epic on the big screen felt so special. A perfect way to relive the magic and nostalgia of the Ramayana. pic.twitter.com/H0JZ9FsXbd
— Lokesh Chandra ⚡️ (@socialloki) January 24, 2025
Ramayana The Legend of Prince Rama Film 4k Release
रामायण की इस एनिमेटेड फ़िल्म को 4K में रिलीज किया गया है। ये भारतीय दर्शकों के दिल में खास जगह बना रही है। फिल्म जैसे ही सिनेमा घरों में रिलीज की गई दर्शकों के दिल पर छा गई। इसकी कहानी लोगों को बहुत पसंद आ रही है। जिसके बारे में वो सोशल मीडिया पर अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं। रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम फिल्म को सिनेमाघरों मे हिंदी, तमिल, अंग्रेजी, और तेलगु भाषाओं में रिलीज किया गया है।
Whether you’re revisiting the tale or experiencing it for the first time, ‘Ramayana: The Legend of Prince Rama’ is a must-watch for its breath-taking visuals, heartfelt storytelling, and the sheer reverence it brings to India’s most cherished epic.
Jai Śrī Rāma. pic.twitter.com/3c3kXiOCbo
— Bṛhat | बृहत् | Brhat (@brhat_in) January 25, 2025
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
1 thought on “Ramayana The Legend of Prince Rama Review: 4K में देखिए रामायण की अद्भुत कहानी”