Image Credit: Mythri Movie Makers Youtube
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 24: अल्लू अर्जुन की धमाकेदार फिल्म पुष्पा 2: द रूल फिल्म के चौथे हफ्ते में भी आश्चर्यजनक परिनाम देखने को मिले और इसी शानदार प्रदर्शन के साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बढ़ोतरी करती दिख रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने शनिवार को जबरदस्त उछाल के साथ 12.5 करोड रुपए का कलेक्शन किया जिससे इसका इंडिया नेट कलेक्शन 1141.35 करोड रुपए तक पहुंच गया है
पुष्पा 2 की जबरदस्त सफलता, बाहुबली 2 पर नजर
इस फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने अब तक 741.15 करोड़ रुपये की सबसे ज्यादा कमाई करके इसको पहला स्थान दिलवाया है जो इसके वीकेंड कलेक्शन को बढ़ाने में सबसे ज्यादा भूमिका प्रदान करता हैं वहीं अगर बात करें तेलुगु वर्ज़न की तो उसने 322.23 करोड़ रुपये कमाए हैं जो इसे दूसरा स्थान दिलाता है इसके अलावा तमिल वर्ज़न का योगदान 56.3 करोड़ का रहा है जबकी कन्नड़ और मलयालम वर्जन ने अभी तक 7.57 करोड़ और 14.1 करोड़ रुपये कमाए हैं।
दो दिन कि लगातार गिरावट के बावजूद इस फिल्म ने शनिवार को अपनी कमाई में एक बार फिर से बढ़ोतरी हासिल की है और इसी बढ़ोतरी के साथ पुष्पा 2 का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन अब 1719.5 करोड रुपए तक पहुंच गया है और इसी के साथ इसने KGF Chapter 2 को पीछे छोड़ते हुए भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म का दर्जा हासिल किया है।
बताया जा रहा है अगर फिल्म इसी तरह कमाई करती रही तो यह बहुत जल्द बाहुबली 2 की लाइफटाइम कमाई 1788.06 करोड़ रुपये को भी पीछे छोड़ने के लिए एकदम तैयार है। अगर ऐसा होता है तो यह फिल्म भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।
There is no stopping #Pushpa2TheRule at the box office 💥💥
Becomes the fastest Indian film to cross 1719.5 CRORES WORLDWIDE in 22 days ❤🔥
Book your tickets now!
🎟️ https://t.co/tHogUVEgCt#Pushpa2#WildFirePushpaIcon Star @alluarjun @iamRashmika @aryasukku #FahadhFaasil… pic.twitter.com/CztMIusNBW
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) December 27, 2024
आखिर कब होगी OTT पर रिलीज
अगर आप भी इस फिल्म का OTT पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दे माइथ्री मूवी मेकर्स ने यह साफ कर दिया है कि Pushpa 2 रिलीज के बाद कम से कम 56 दिनो यानी की 8 हफ्तों तक केवल सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। फिल्म जनवरी 2025 के अंत से पहले किसी भी OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं होगी।
माइथ्री मूवी मेकर्स ने यह भी बताया है कि यह फिल्म त्योहारी सीजन के कारण सिनेमाघरों में चलती रहेगी और रिपोर्ट्स के मुताबिक, Netflix इसका आधिकारिक OTT पार्टनर है, लेकिन इसकी स्ट्रीमिंग 29 जनवरी 2025 के बाद ही शुरू होगी इसका मकसद फिल्म के थिएटर रन को अधिक से अधिक बढ़ावा देना है
There are rumours floating around about the OTT release of #Pushpa2TheRule
Enjoy the Biggest Film #Pushpa2 only on the Big Screens in this Biggest Holiday Season ❤️
It won’t be on any OTT before 56 days!
It’s #WildFirePushpa only in Theatres Worldwide 🔥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) December 20, 2024
पुष्पराज की धमाकेदार वापसी: पुष्पा 2 ट्रेलर का जादू
पुष्पा 2 के ट्रेलर में हमें साफ देखने को मिलता है कि अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्पराज के दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं ट्रेलर में जबरदस्त इमोशनल ड्रामा और एक्शन सीक्वेंस की झलक साफ देखने को मिलती है। सुकुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म तस्करी की दुनिया में पुष्पराज की झलक को बहुत ही अनोखे ढंग से दिखाते हुए इसके फैंस का दिल जीत रही है।
फिल्म की स्टार कास्ट में हमें रश्मिका मंदांना और फहाद फासिल भी अपनी अदाकारी से फिल्म में चार चांद जोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, सैम सीएस और देवी श्री प्रसाद का संगीत इस कहानी को और भी प्रभावशाली बना देता है। अपनी दमदार कहानी और कमाल के परफॉर्मेंस से यह फिल्म नई ऊंचाइयों को छू रही है। अगर आप भी इस फिल्म का OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो जुड़े रहिए हमारे साथ Lok Bharat Times पर और मनोरंजन जगत की हर ताज़ा खबर से रहिए अपडेट।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
1 thought on “पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 24: OTT रिलीज़ डेट पर मेकर्स का खुलासा”