Pathan 2 Latest News के अनुसार शाहरुख खान का अगला प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू होने वाला है। अपने नए प्रोजेक्ट के लिए शाहरुख खान तगड़ी प्लानिंग कर रहे है। King Movie की शूटिंग शुरू हो उससे पहले न्यूज़ आ रही हैं कि जल्द ही पठान 2 की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। आपको बता दें पठान के पार्ट वन ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। आइए जानते हैं क्या है पठान 2 के नए अपडेट?
Pathan 2 Latest News Update उड़ा देगा होश
पठान के पहले पार्ट की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए Makers की तरफ से पठान 2 का Sequel प्लान किया जा रहा है। फिल्म की एक्सटेंसिव प्लानिंग और स्टोरी टेलिंग का काम पूरा हो गया है, यानि स्क्रिप्टिंग का प्रोसेस लगभग कंप्लीट हो चुका है। आपको बता दे इस फिल्म की Scripting आदित्य, अब्बास टायर वाला और श्रीधर राघवन ने मिलकर की है।
Pathaan 2 की Script हुई Lock
पीपिंग मून की तरफ से शेयर की गई रिपोर्ट्स के अनुसार आदित्य चोपड़ा ने स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया है, जिस पर वो वर्ष 2023 से कम कर रहे थे। ऐसा माना जा रहा है कि पठान 2 का सीक्वल न सिर्फ पठान की कहानी आगे बढ़ाएगा बल्कि वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स को एक नया आयाम भी देगा। यही कारण है कि स्क्रिप्टिंग के प्रक्रिया में इतना समय लगा। फिल्म स्क्रिप्ट राइटिंग का काम पूरा होने के बाद डिसाइड होगा कि इस फिल्म का निर्देशन कौन करेगा?
EXCLUSIVE!! #AdityaChopra LOCKS #Pathaan2 SCRIPT…#ShahRukhKhan and #DeepikaPadukone set to commence shooting for this much-awaited sequel in the first quarter of 2026… Director is yet to be finalized!
DETAILS INSIDE: https://t.co/PVSo7O0FiL pic.twitter.com/BIMI7BOcsX
— Rahul Raut (@Rahulrautwrites) February 25, 2025
कौन होगा फिल्म का डायरेक्टर?

पठान के डायरेक्शन की कमाई सिद्धार्थ आनंद को सौंप गई थी वहीं पठान के नए सीक्वल के डायरेक्शन को लेकर अभी कंफ्यूजन है। Pathan 2 Film Director के बारे में TV9 पर शेयर की गई रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रेड सर्कल में ये चर्चा जोरों पर है कि खुद आदित्य फिल्म का डायरेक्शन कर सकते हैं। वो पठान 2 के सीक्वल के डायरेक्शन के लिए बहुत ही Excited है और जल्द ही डायरेक्शन का काम शुरू कर सकते हैं।
डायरेक्टर की लिस्ट में अयान मुखर्जी का नाम भी सामने आ रहा है। हालांकि फिल्म के डायरेक्टर के बारे में War 2 की रिलीजिंग के बाद ही डिसाइड किया जा सकता है। पठान 2 फिल्म की तैयारी 2025 के आखिरी क्वार्टर तक शुरू हो सकती हैं और 2026 में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो सकती है।
Pathaan 2 Starcast
पठान 2 के स्टार कास्ट को लेकर अभी कोई भी ऑफिशियल डिटेल्स शेयर नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान के साथ-साथ इसमें कई दमदार कलाकार अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। आपको बता दे की पठान की पहली किस्त में शाहरुख खान के साथ-साथ जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, सलमान खान और जॉन इब्राहिम जैसे कलाकार शामिल थे।
King के बाद शाहरुख करेंगे पठान के Sequel पर काम
2026 में शाहरुख खान की किंग भी आ रही है। न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार किंग की शूटिंग खत्म करके शाहरुख खान पठान 2 की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। आपको बता दें YRF Spy Universe की आठवीं किस्त होगी पठान 2। ज्ञात हो कि YRF Spy Universe की शुरुआत एक था टाइगर फिल्म से हुई थी। इस फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाया वार, टाइगर जिंदा है, पठान और टाइगर 3 ने। ऐसा माना जा रहा है कि Pathaan 2 Release के बाद YRF स्पाई यूनिवर्स अब और भी मजबूत हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK Match में किया कमाल, जानिए Virat Kohli Net Worth in 2025 कितनी है?
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
1 thought on “Pathan 2 Latest News: Ready है Script, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग!”