Oppo Find N5 Kab Launch Hoga: Oppo company दुनिया की जानी मानी टेक निर्माता कंपनी मानी जाती है और बहुत दिनों से यह न्यूज़ उड़ रही थी कि जल्द ही टेक मार्केट में Oppo Find N5 एंट्री ले सकता है। इसके बहुत से फीचर्स की Leak रिपोर्ट भी सामने आ रही थी लेकिन किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि कंपनी यूजर्स को इतना बड़ा सरप्राइज देगी। Oppo Find N5 के बारे में Company का क्या है New Surprise, आइये जानते हैं?
Oppo Find N5 Kab Launch Hoga?
Oppo कंपनी की तरफ से 4th Generation के Book-Style Foldable Phone को Global Market मे लॉन्च कर दिया गया है। जो टेक यूजर्स Oppo Find N5 की लांचिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे आखिरकार उनका इंतजार खत्म हुआ। मिल रही जानकारी के अनुसार Oppo Find N5, Find N3 का ही अपग्रेडेड वर्जन है, जिसमें बहुत से नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।
आपको बता दें ओप्पो फाइंड N5 को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है और ऐसा बताया जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल स्माटफोन है जिसमें बहुत सी नई टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल रही है। कल से इस फोन के प्री ऑर्डर शुरू हो गए हैं। इसकी सेल 28 फरवरी 2025 से ग्लोबल लेवल पर शुरू कर दी जाएगी। हालांकि अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि इंडिया में Oppo Find N5 Kab Launch Hoga? लेकिन इसके फीचर्स के बारे में डिटेल्स मिल चुकी है।
Ballon d’Or winner 🏆 @KAKA
Future Ballon d’Or winner 🏆 Lamine Yamal
Future Foldable d’Or winner 🏆 #OPPOFindN5Discover the future of superstar foldables.#SlimYetPowerful pic.twitter.com/VrSnUCsobv
— OPPO (@oppo) February 21, 2025
Oppo Find N5 Features
Dual SIM के साथ आने वाला Oppo Find N5 Android 15 पर Based ColorOS 15 पर Run करता है। इसकी 8.12 inch की Screen 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले में Ultra Thin Glass का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। इसकी कवर स्क्रीन 6.62 इंच की है जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है। ग्लोबल मार्केट में इसके दो कलर वेरिएंट उपलब्ध है। जो आप नीचे देख सकते हैं।
Oppo Find N5 Color Variants

ओप्पो कंपनी का सबसे पतला फोल्डेबल स्माटफोन Misty White और Cosmic Black कलर वेरिएंट के साथ ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध होगा जबकि चीन में इसका Dusk Purple कलर भी देखा जा सकता है। स्टोरेज की बात करें तो ये स्मार्टफोन केवल 16GB रैम वेरिएंट और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
Oppo Find N5 Camera
Oppo Find N5 मे Users के लिए Hasselblad-Branded Triple Rear Camera Setup भी दिया गया है और फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर 8MP का अल्ट्रा व्हाइट एंगल लेंस और 50MP का पेरिस्कोपिक लेंस भी शामिल किया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ये स्मार्टफोन 8MP के सेल्फी कैमरा के साथ आता है।
Oppo Find N5 Key Specifications
- डिस्प्ले (Primary): 8.12-inch
- प्रोसेसर: Snapdragon 8 Elite
- Front Camera: 8-megapixel
- Rear Camera: 50-megapixel + 50-megapixel + 8-megapixel + 2.2-megapixel
- RAM: 16GB
- स्टोरेज: 512GB
- बैटरी कैपेसिटी: 5600mAh
- OS(Operating System): Android 15
- रिज़ॉल्यूशन: 2480×2248 pixels
Oppo Find N5 Price in India
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि Oppo Find N5 को अभी ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया गया है इस हिसाब से भारत में इसकी प्राइस क्या होगी इस बारे में कोई भी इनफॉरमेशन नहीं रिलीज की गई है लेकिन इसकी ग्लोबल कीमत है SGD 2,499 यानि कि भारत में ये कीमत लगभग 1,61,770 रुपए के बराबर है। भारत में ये स्मार्टफोन कब लांच किया जाएगा, इस बारे में अभी कोई भी डिटेल्स नहीं दी गई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ग्लोबल मार्केट में लांचिंग के बाद जल्द ही इसकी इंडिया मे लॉन्चिंग होगी।
यह भी पढ़ें: OnePlus Open 2 की लॉन्चिंग के बारे में सामने आई बड़ी Update, नहीं होगा लॉन्च?
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.