Photo Credit: OnePlus
साल 2025 की शुरुआत होते ही एक से बढ़कर एक फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स की एंट्री टेक मार्केट में होने लगी है। OnePlus कंपनी की तरफ से OnePlus 13 सिरीज को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। कंपनी ने चीन में ये सीरीज पहले ही लॉन्च कर दी थी और 7 जनवरी को कंपनी ने OnePlus 13 और OnePlus 13R लॉन्च किया था। आइए जानते हैं स्पेसिफिकेशन्स की पूरी डिटेल्स
OnePlus 13 और OnePlus 13R में Google Gemini के फीचर्स
रिपोर्ट्स की माने तो OnePlus 13 और OnePlus 13R Launch के बाद इसके बहुत से फीचर्स Reveal हुए है। दोनों ही स्मार्टफोन्स OnePlus 12 और OnePlus 12R का अपग्रेडेड वर्जन है। इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स में बहुत से सुधार किए गए हैं। इन स्मार्टफोन्स में आपको Google Gemini के बहुत से AI फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। दोनों स्मार्टफोन्स की डिजाइन काफी आकर्षक है। दोनों ही स्मार्टफोंस के साथ कंपनी ने OnePlus Buds Pro 3 को भी मार्केट में उतारा है और पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए सभी को बताया है।
The most awaited trio is here ️🔥
Introducing the all new #OnePlus13 #OnePlus13R and #OnePlusBudsPro3https://t.co/cTYwimb0m0https://t.co/YIG2BUMNZ5https://t.co/cITB2pqxnt pic.twitter.com/kFxSBwDndX— OnePlus (@oneplus) January 7, 2025
OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशन्स

यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया है। इसके डिस्प्ले की बात करें तो आपको इसमे 6.82 इंच की 2K+ AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। इसका हाईएस्ट ब्राइटनेस लेवल है 4,500 nits है। कंपनी की तरफ से पहली बार इस मॉडल मे BOE X2 डिस्प्ले को लगाया गया है। इस स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन में आपको ब्लू,ओब्सीडियन और वाइट जैसे ऑप्शंस मिलते हैं।
1) प्रोसेसर
इस स्मार्टफोन में फास्ट चलने वाले प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन का Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर इसे फास्ट Run करने मे हेल्प करता है। इस स्मार्टफोन में एक साथ कई एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये 5G स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड OxygenOS 15 पर रन करता है।
2) स्टोरेज और बैटरी कैपेसिटी
यह 24GB RAM और 1TB तक Storage Option के साथ आता है। इस स्मार्टफोन की बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो इसमे 6,000mAh की क्षमता वाली बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इस बैटरी को सपोर्ट करने के लिए फोन के साथ 100W Super VOOC फास्ट चार्जर मिलता है। ये स्मार्टफोन 50W वायरलेस चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।
3) कैमरा सेटअप
OnePlus 13 के 5G स्मार्टफोन में आपको Hasselblad ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा। इसके प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल की कैपेसिटी वाला है। इस स्मार्टफोन में आपको Sony LYT-808 का सेंसर देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन के कैमरे में OIS सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन के कैमरे 3X ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करने वाले है।
यह भी पढ़ें: Oppo Reno 13 Series इस दिन होगी लॉन्च, फीचर्स होंगे शानदार
OnePlus 13 R के स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 13R का 5G स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड OxygenOS 15.0 पर काम करने वाला है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। इसकी डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.78-inch full-HD+ डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी। ये एक LTPO डिस्प्ले है। इस फोन की डिस्प्ले 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रोड्यूस करती है। इस स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट है 120Hz है। फोन की डिस्प्ले की सेफ़्टी के लिए इसमे Corning Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
1) स्टोरेज, बैटरी और कैमरा
OnePlus 13 R Launch होने के बाद ये जानकारी सामने आई है कि इस स्मार्टफोन में 16 GB रैम देखने को मिलेगी इसका इन्टर्नल स्टोरेज कैपेसिटी है 512 GB। बैटरी की बात करें तो ये स्मार्टफोन 6000 mAH की कैपेसिटी वाली बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। इसमे 80 वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है।इसमें ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल जाता है जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है । इसका सेल्फ़ी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा एंगल लेंस है।
OnePlus 13 और OnePlus 13R की कीमत
- इंडिया मे OnePlus 13 के शुरुआती वेरिएन्ट की कीमत है 69,999 रुपये है। इसका टॉप वेरिएन्ट 86,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।
- OnePlus 13R Price की बात करें तो इसे भारत में 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वेरिएन्ट को मार्केट में 49,999 रुपये की कीमत के साथ मार्केट मे उतारा गया है।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.