Nothing Phone 3a vs OnePlus Nord CE 4 : टेक मार्केट में इस समय दो Smartphones अपने धांसू फीचर्स की वजह से लाइम लाइट में हैं। जहां OnePlus Nord CE 4 के फीचर्स को लोग काफी पसंद कर रहे हैं वही Nothing Phone 3a ने Launching से पहले टेक मार्केट का Temperature बढ़ा दिया है। दरअसल Nothing Phone 3a के Expected Features की डिटेल्स लीक हो चुकी हैं तबसे Users में इस फोन को लेकर जिज्ञासा बढ़ गई है। अब सवाल ये उठता है कि Nothing Phone 3a vs OnePlus Nord CE 4 कौन है बेस्ट? आइए जानते है।
Nothing Phone 3a vs OnePlus Nord CE 4 Launching Date
OnePlus Nord CE 4 को कंपनी की तरफ से 1 अप्रैल 2024 को ही लॉन्च कर दिया गया था और इसके डिजाइन से भी लोग काफी प्रभावित हुए थे जिसकी वजह से इसकी सेल पर भी प्रभाव आया था। वहीं अगर बात करें Nothing Phone 3a की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे आने वाली 4 मार्च 2025 को लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी के CEO कार्ल पेई की तरफ से Nothing के इस नए स्मार्टफोन की Launching Date की पुष्टि की गई है। Nothing Phone 3a को MWC 2025 के एक इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन का Launch Time 3:30am का है। कंपनी की तरफ से इसके Official X-Handle पर इसकी Launching की डिटेल्स और टीजर Share किया गया है।
Power in Perspective. 4 March 10:00 GMT. pic.twitter.com/D10WiYwov0
— Nothing (@nothing) January 27, 2025
Nothing Phone 3a vs OnePlus Nord CE 4 Processor
Nothing Phone 3a में फास्ट वर्क करने वाला प्रोसेसर इस्तेमाल किया जा सकता है। Leaked Reports की माने तो नथिंग की 3a सिरीज Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होने वाली है।
वही OnePlus Nord CE 4 Processor की बात करे तो इस स्मार्ट फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 Chipset का प्रोसेसर दिया गया है जिसकी कैपेसिटी है 2.63 GHz। दोनों स्मार्टफोन्स के प्रोसेसर का कंपेयर करें तो Nothing Phone 3a का प्रोसेसर ज्यादा Advanced है इसलिए अगर आप ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जिसका प्रोसेसर अच्छा पेरफ़ॉर्मेंस वाला हो तो आपके लिए नथिंग फोन 3a अच्छा विकल्प हो सकता है, हालांकि इसे खरीदने के लिए आपको 4 मार्च तक वेट करना पड़ सकता है।
Nothing Phone 3a vs OnePlus Nord CE 4 Price in India
यदि आप Best smartphone under 30000 budget के अंदर एक स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं तो Nothing Phone 3a और OnePlus Nord CE 4, दोनों ही आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। Nothing Phone 3a भले ही अभी लॉन्च न् हुआ हो लेकिन इसकी संभावित कीमत की डिटेल्स सामने आ गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार नथिंग फोन 3a की कीमत ₹23,999 रुपये से ₹25,999 रुपये तक हो सकती है।
बात करे OnePlus Nord CE 4 की कीमत की तो इसके 8GB रैम + 128GB इन्टर्नल स्टोरेज वेरिएन्ट की कीमत है ₹24,999 रुपये और 8GB रैम + 256GB इन्टर्नल स्टोरेज वेरिएन्ट को ₹26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर आपका बजट 25,0000 रुपये से भी कम है तो आपके लिए OnePlus Nord CE 4 का 8GB रैम + 128GB इन्टर्नल स्टोरेज वेरिएन्ट एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge का Teaser आते ही टेक मार्केट मे मचा तहलका
Nothing Phone 3a vs OnePlus Nord CE 4 Specifications
यदि आप भी दोनों स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस को देख कर कंफ्यूज हो रहे हैं कि कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है तो नीचे दी गई टेबल के माध्यम से आपको आसानी से यह समझ आ सकता है कि कौन से स्मार्टफोन में क्या फीचर्स आपको मिलेंगे।
S. N0. | Specifications | Nothing Phone 3a (Expected) | OnePlus Nord CE 4 |
1. | Camera | Not Disclosed. The 50MP Camera can be seen with a Telephoto Lens. | 50 MP + 8 MP Dual Rear Camera with OIS And 16 MP Front Camera |
2. | Battery | 4,290mAh (According to UL Demko Listing) | 5500 mAh Battery with 100W SUPER VOOC Charging system |
3. | Display | 6.7-inch, AMOLED Display with 120Hz Refresh rate | 6.7 inch, AMOLED Screen with 120 HZ Refresh rate |
स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर आपको Nothing Phone 3a vs OnePlus Nord CE 4 में अंतर समझ आ गया होगा। अब आप अपनी आवश्यकतानुसार दोनों स्मार्टफोन्स में अपने लिए बेस्ट स्मार्टफोन का चुनाव आसानी से कर सकते हैं।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.