Nothing Phone 3 A Specs Leak: यदि आप खरीदना चाहते हैं नया स्मार्टफोन तो नथिंग फोन 3a सीरीज को India और Global टेक मार्केट में आने वाले 4 मार्च को लांच किया जा रहा है। इस सीरीज के तहत कंपनी की तरफ से दो मॉडल लॉन्च किए जाएंगे पहला Nothing Phone 3A और दूसरा Nothing Phone 3A Pro। Nothing Phone 3 A Specs Leak हो चुके हैं। आइये जानते हैं क्या कहती हैं लीक रिपोर्ट्स?
सामने आई Nothing Phone 3 A Specs Leak रिपोर्ट
Leak Reports की माने तो नथिंग फोन 3a सीरीज(Nothing Phone 3A Series) में 7s Gen 3 Chipset Processor देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इसमें 6.72inch की Amoled Display होगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ये सिरीज अपने Smartphones को 5000 mAh की बैटरी के साथ मार्केट में उतार सकती है। Long Lasting बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद देगी लंबा बैकअप।
Nothing Phone 3A Series Camera Details
SmartPrix पर दी गई जानकारी के अनुसार नथिंग फोन 3a सीरीज के Smartphones में 3 कैमरा सेटअप देखने को मिल सकते हैं। इनका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा इसके साथ इसमें 8 MP का Ultra-Wide स्नैपर और एक Telephoto Shooter भी दिया जा सकता है। ये अनुमान लगाया जा रहा है कि सीरीज के Nothing Phone 3A स्मार्टफोन मे 2X Optical Zoom Camera Features और Nothing Phone 3A Pro में 3x Optical Zoom का फीचर देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: OnePlus Open 2 की लॉन्चिंग के बारे में सामने आई बड़ी Update, नहीं होगा लॉन्च?
ये हैं Nothing Phone 3A Launch Details
नथिंग के ऑफिशियल X हैंडल पर Nothing Phone 3 A के रिलीज डेट की डीटेल्स शेर की गई हैं, जिसके अनुसार ये सिरीज 4 मार्च को 10 AM GMT पर लॉन्च की जायेगी।
Phone (3a) Series. Power in perspective.
4 March 10 AM GMT. pic.twitter.com/auesJycJQy
— Nothing (@nothing) January 30, 2025
Tech Journalist Max Jambor ने शेयर की Nothing Phone 3A की Camera डिटेल्स
टेक्निकल जर्नलिस्ट मैक्स जैम्बर की तरफ से उनके सोशल मीडिया X हैंडल पर Nothing Phone 3A स्पेसिफिकेशंस की डिटेल्स शेर की गई हैं। पोस्ट में Nothing Phone 3A के कैमरा सिस्टम की डिटेल्स शेयर की गयी हैं। पोस्ट के अनुसार नथिंग फोन 3A में नया कैमरा सिस्टम देखने को मिल सकता है।
Nothing Phone (3a) has a new camera system! 📸
•50 MP periscope (3x optical, 60x ultra zoom)
•AI sharpening for detailed macro & portraits
•TrueLens Engine 3.0 for realistic colors
•64% more light for better low-light shots
•4K video with stabilization & night mode pic.twitter.com/KlOA0KmXcJ— Max Jambor (@MaxJmb) February 18, 2025
Nothing पेज पर भी सिरीज के Camera Module की Design को टीज किया गया है।
See more. Capture more. Every detail crystal clear. pic.twitter.com/Iqxz6hnxto
— Nothing (@nothing) February 18, 2025
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.