Nothing Phone 3 A Specs Leak: ट्रिपल कैमरा और दमदार बैटरी से लैस होगा नथिंग का नया स्मार्टफोन!

Nothing Phone 3 A Specs Leak ट्रिपल कैमरा और दमदार बैटरी से लैस होगा नथिंग का नया स्मार्टफोन!
---Advertisement---

Nothing Phone 3 A Specs Leak: यदि आप खरीदना चाहते हैं नया स्मार्टफोन तो नथिंग फोन 3a सीरीज को India और Global टेक मार्केट में आने वाले 4 मार्च को लांच किया जा रहा है। इस सीरीज के तहत कंपनी की तरफ से दो मॉडल लॉन्च किए जाएंगे पहला Nothing Phone 3A और दूसरा Nothing Phone 3A Pro। Nothing Phone 3 A Specs Leak हो चुके हैं। आइये जानते हैं क्या कहती हैं लीक रिपोर्ट्स? 

सामने आई Nothing Phone 3 A Specs Leak रिपोर्ट

Leak Reports की माने तो नथिंग फोन 3a सीरीज(Nothing Phone 3A Series) में 7s Gen 3 Chipset Processor देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इसमें 6.72inch की Amoled Display होगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ये सिरीज अपने Smartphones को 5000 mAh की बैटरी के साथ मार्केट में उतार सकती है। Long Lasting बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद देगी लंबा बैकअप।

Nothing Phone 3A Series Camera Details

SmartPrix पर दी गई जानकारी के अनुसार नथिंग फोन 3a सीरीज के Smartphones में 3 कैमरा सेटअप देखने को मिल सकते हैं। इनका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा इसके साथ इसमें 8 MP का Ultra-Wide स्नैपर और एक Telephoto Shooter भी दिया जा सकता है। ये अनुमान लगाया जा रहा है कि सीरीज के Nothing Phone 3A स्मार्टफोन मे 2X Optical Zoom Camera Features और Nothing Phone 3A Pro में 3x Optical Zoom का फीचर देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: OnePlus Open 2 की लॉन्चिंग के बारे में सामने आई बड़ी Update, नहीं होगा लॉन्च?

ये हैं Nothing Phone 3A Launch Details

नथिंग के ऑफिशियल X हैंडल पर Nothing Phone 3 A के रिलीज डेट की डीटेल्स शेर की गई हैं, जिसके अनुसार ये सिरीज 4 मार्च को 10 AM GMT पर लॉन्च की जायेगी। 

Tech Journalist Max Jambor ने शेयर की Nothing Phone 3A की Camera डिटेल्स

टेक्निकल जर्नलिस्ट मैक्स जैम्बर की तरफ से उनके सोशल मीडिया X हैंडल पर Nothing Phone 3A स्पेसिफिकेशंस की डिटेल्स शेर की गई हैं। पोस्ट में Nothing Phone 3A के कैमरा सिस्टम की डिटेल्स शेयर की गयी हैं। पोस्ट के अनुसार नथिंग फोन 3A में नया कैमरा सिस्टम देखने को मिल सकता है। 

Nothing पेज पर भी सिरीज के Camera Module की Design को टीज किया गया है। 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment