Vivo Y29 5G हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स और लांग लस्टिंग बैटरी

Vivo y29 flagship store
---Advertisement---

भारत में Vivo Y29 के 5G स्मार्टफोन को 24 दिसंबर 2024 को लांच कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है जो मीडियम क्लास फैमिली के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। ये एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है जिसे ip64 की रेटिंग दी गई है यानि धूल और पानी की छीटो का असर आपके फोन पर नहीं पड़ेगा। ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये स्मार्टफोन मिलिट्री ग्रेड ड्युरेबिलिटी के साथ लांच किया गया है, इसकी ये क्वालिटी इस सेगमेंट का सबसे अलग स्मार्टफोन बना रही है। इस स्मार्टफोन में और क्या-क्या फीचर होंगे चलिए समझते हैं:

Vivo Y29 के शानदार फीचर्स

कनेक्टिविटी की बात करें तो Vivo Y29 में 5G की कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी। ये एक अफॉर्डेबल स्मार्टफोन है जिसमें हाई परफार्मेंस का कैमरा दिया गया है। इसकी डिस्प्ले काफी बड़ी होने वाली है जो आपके वीडियो एक्सपीरियंस को और भी अच्छा बनाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें लोंग लास्टिंग बैटरी दी गई है जिसके जरिए एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप अपने फोन को पूरा दिन आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Vivo Y29 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले

Vivo Y29 5G के स्मार्टफोन में 6.68 इंच की 120 hz एलसीडी स्क्रीन देखने को मिलेगी। इस स्क्रीन में 1000 nits की ब्राइटनेस दी गई है। इसके जरिए आप Sunlight में भी क्लियर और वाइब्रेट इमेज देख सकते हैं। News Reports के अनुसार TUV Rheinland का सर्टिफिकेट ये सुनिश्चित करता है कि फोन की डिस्पले आंखों के लिए सुरक्षित है। 

कैमरा है कमाल का

Vivo Y29 5G Smartphone में आपको 50MP का रियर कैमरा देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन के कैमरे में AI फीचर भी आता है, जिसके जरिए रात के समय कम रोशनी में भी अच्छे शॉट्स क्लिक किये जा सकते हैं। इस फोन का 8 एमपी का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए काफी अच्छा है। कैमरे में बहुत से फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे कि AI Photo Enhance, Scene Modes, और AI Eraser. 

प्रोसेसर है शानदार

Vivo Y29 5G की परफॉर्मेंस बहुत ही धांसू होने वाली है क्योंकि इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 का प्रोसेसर दिया गया है। मल्टीटास्किंग के लिए ये एक अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है। इस प्रोसेसर के जरिए Vivo का ये स्मार्टफोन हाई स्पीड से काम करेगा। 

लांग लस्टिंग बैटरी

अगर आप दिन भर घर से बाहर रहते हैं तो Vivo Y29 5G  स्मार्टफोन एक आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें 5500 mAh की कैपेसिटी वाली बैटरी दी गई है। इसके साथ आता है 44 W का फ्लैश चार्ज। मात्र 79 मिनट में ये बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी इसके बाद आप इसे लंबे समय तक बिना चार्ज किया चला सकते हैं। 

Vivo Y29 Price

Vivo Y29 5G स्मार्टफोन बहुत से कलर वेरिएंट के साथ आया है जैसे कि ग्लेशियर ब्लू, डायमंड ब्लैक और टाइटनम गोल्ड। आप अपने मनपसंद कलर के अनुसार फोन का चुनाव कर सकते हैं। बात करें इसके प्राइस की तो इसके चार स्टोरेज वेरिएंट बाजार में उतारे गए हैं – 4GB/128GB, 6GB/128GB, 8GB/128GB, और 8GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट। स्टोरेज वेरिएंट के अनुसार प्राइस अलग-अलग है। इसकी कीमत की शुरुआत होती है 13,999 रुपये से। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत है 18,999 रुपये। Vivo India की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप स्टोरेज वेरिएंट के अनुसार प्राइस चेक कर सकते हैं।

Also Read: Mt Vasudevan Nair: मलयालम इंडस्ट्री डूबी शोक में, सितारों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Join WhatsApp

Join Now

3 thoughts on “Vivo Y29 5G हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स और लांग लस्टिंग बैटरी”

Leave a Comment