Thandel Movie Review: Naga Chaitanya की ब्लॉकबस्टर फिल्म, क्या पुष्पा 2 को दे पाएगी टक्कर?

Thandel Movie Review Naga Chaitanya की ब्लॉकबस्टर फिल्म, क्या पुष्पा 2 को दे पाएगी टक्कर
---Advertisement---

Thandel Movie Review: साल की ब्लॉकबस्टर मूवी पुष्पा 2 को हराने आ गई है “ Naga Chaitanya Thandel Movie”। 7 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है Thandel दर्शकों का खूब प्यार बटोर रही है आपको बता दे जैसे ही मूवी को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया सभी फैंस सिनेमा घरों की ओर चल पड़े और अगर आप भी इस मूवी को देखने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता दें कि ट्विटर रिव्यू “Thandel Twitter Review” से आपको यह समझ लेना चाहिए की मूवी को देखा जाना चाहिए या नहीं। तो आईए देखते हैं फैंस के क्या रिएक्शन है इस फिल्म को लेकर?

Thandel Movie Review: कैसी है स्टोरी

X पर Thandel मूवी के बारे में बहुत से लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी है। कुछ फैंस जहां इसकी कहानी की बात कर रहे हैं तो वहीं कुछ फैंस Naga Chaitanya की एक्टिंग को दमदार बता रहे हैं। Supreme Rebel के Official X पेज में बताया गया है कि इस मूवी में एक प्रेम कहानी दिखाई गयी है जो बहुत ही रोमांचक है। Sai Pallavi और Naga Chaitanya ने मूवी में कमाल की एक्टिंग की है। इस वजह से ये मूवी काफी पसंद की जा रही है। इतना ही नहीं इस मूवी का म्यूजिक भी काफी दमदार नजर आ रहे हैं।

Valentines Week के पहले दिन हुई रिलीज

Valentines Week के पहले ही दिन 7 February यानी Rose Day 2025 को Thandel Movie का Release होना कपल्स और फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। Romance से भरपूर ये Movie लोगो को खूब पसंद आ रही है। अगर आप भी वैलेंटाइंस वीक की शुरुआत शानदार तरीके से अपने पार्टनर के साथ करना चाहते हैं आप इस शानदार रोमांटिक मूवी को देखने का प्लान बना सकते हैं।


यह भी पढ़ें: Jurassic World Rebirth Cast And Crew: आपके फेवरिट किरदार फिर से नज़र आयेंगे सिनेमाघरों मे!


Tollywood Box Office Thandel Movie Review

Tollywood Box Office के Official X हैंडल पर Thandel Movie को “A Must Watch” की Category दे दी गयी है। ऑफिशियल पेज से मिली जानकारी के अनुसार Naga Chaitanya इसमें Tahndel Raju की भूमिका निभा रहे हैं जो हर सीन में काफी डोमिनेटिंग नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म में गांव के मछुआरे की भूमिका निभाई है। वही Sai Pallavi के इमोशनल सीन्स देखने लायक हैं, इसलिए कहा जा सकता है कि ये मूवी एक्शन और रोमांस से भरपूर है। टॉलीवुड बॉक्स ऑफिस की तरफ से इसे 3.5/5 की Rating भी दी गयी है। पोस्ट के साथ-साथ मूवी के कुछ हिट सीन्स भी शेयर किए गए हैं। 

Thandel Movie Fans Reaction on Social Media

जिन लोगों ने Thandel Movie First Day First Show देखा है उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने ढेर सारे रिएक्शन दिए हैं जिनमें से अधिकतर लोगों को ये मूवी बेहद पसंद आई है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस मूवी के मुख्य किरदारों ने मूवी में जान डाल दी है। स्ट्रांग परफॉर्मेंस, पैट्रियोटिज्म या इमोशंस, हर एंगल से बेस्ट बताई जा रही है Thandel Movie जो इसे Must-Watch की कैटेगरी में डालने के लिए एकदम सही है। 

Songs बतये जा रहे हैं कमाल के

इस फिल्म में Naga Chaitanya और Sai Pallavi की केमिस्ट्री की तारीफें भी जमकर की जा रही है साथ ही इसके Songs के बारे में भी दर्शकों की पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिल रही है। Overall देखा जाए तो Thandel Movie Best Weekend Choice हो सकती है। 

फिल्म के निर्देशकों ने किया कमाल

चंदू मोंडेती और रामनरेश मुन्ना ने Thandel Movie में कमाल का निर्देशन किया है। ऐसा माना जाता है कि फिल्म की कहानी वास्तविक जीवन की घटना से प्रेरित होकर लिखी गई है। दरअसल आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले का एक मछुआरा गलती से पाकिस्तान चला जाता है और उसके बाद की घटित घटनाओं को फिल्म में बहुत ही प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया है। ये फिल्म फेमस गीता आर्ट्स के बैनर तले बनाई गई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के निर्माण में 60 करोड़ रुपए से भी ज्यादा बजट लगा है। ये फिल्म नागा चैतन्य की अब तक की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म होगी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment