JioHotstar: पिछले वर्ष रिलायंस कंपनी की तरफ से डिज्नी स्टार के इंडिया ऑपरेशन को Own कर लिया गया था। कंपनी ने जिओ सिनेमा स्ट्रीमिंग एप (Jio Cinema Streaming App) और डिज्नी+हॉटस्टार को मर्ज करके एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म क्रिएट किया है, जिसका नाम है जिओ हॉटस्टार (JioHotstar)। इस प्लेटफॉर्म को यूजर्स Ads के साथ फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम(Amazon Prime) और नेटफ्लिक्स(Netflix) को कड़ी टक्कर देने वाला है। इसमें न सिर्फ वेब सीरीज (Web Series) देखने को मिलेगी साथ ही लाइव सपोर्ट फ़िल्में और टीवी शो भी देखे जा सकते हैं।
कब होगा JioHotstar Launch
आज सुबह स्टार इंडिया और वायकॉम 18 के Merger से बने JioHotstar App को लॉन्च करने का Official Announcement कर दिया गया है। ये देखना रोमांचक होगा कि दोनों प्लेटफार्म दर्शकों को कितना बांधे रखते हैं। इसमें पुराने सब्सक्रिप्शन प्लान की जगह नये प्लान आएंगे और साथ ही 1.4 बिलियन भारतियों के लिए इसमें Giant Content List है। Disney Star ने X पर एक Teaser Clip भी Share किया है, जिसमे इस App की Launching Official की गयी है। Caption में लिखा है “A new era begins”. इस application को Google Play Store और Apple App store के जरिए Download किया जा सकता है।
When two worlds come together, the extraordinary takes shape. #JioHotstar #InfinitePossibilities pic.twitter.com/1eW3qGUPsG
— JioHotstar (@JioHotstar) February 14, 2025
क्या होंगे JioHotstar Features
JioHotstar App पर देखी जा सकेगी लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग जिसका इस्तेमाल करके यूजर्स फुटबॉल क्रिकेट के साथ-साथ कबड्डी जैसे प्रमुख खेलों की Live Streaming भी देख सकेंगे। जो यूजर्स Sports देखना पसंद करते हैं उनके लिए ये प्लेटफॉर्म हो सकता है एक अच्छा ऑप्शन। जिओ हॉटस्टार एप्लीकेशन यूजर्स को दे रहा है लगभग 3 लाख घंटे से भी अधिक का कंटेंट, जिसमें शामिल है साउथ इंडियन फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड, एनिमे, हॉलीवुड, डाक्यूमेंट्रीज और वेब सीरीज। जिओ हॉटस्टार की एप्लीकेशन पर 10 से भी ज्यादा भारतीय भाषाओं में देखा जा सकता है कंटेंट।
यूजर्स को मिलेगा JioHotstar Free Access
Jio New OTT App की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे यूजर्स फिलहाल फ्री में एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि अगर ऐड फ्री और हाई रेजोल्यूशन का अनुभव पाना है तो इसका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा, जो नए यूजर्स के लिए ₹149 रुपए से शुरू होता है। इतना ही नहीं Disney+ Hotstar और Jio Cinema के सब्सक्राइबर ऑटोमेटिक रूप से जिओ हॉटस्टार पर ट्रांसफर हो जायेंगे, इसके लिए अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Jio Airtel Recharge Plan: TRAI ने दिखाई सख्ती, अब जबरदस्ती नहीं लेना पड़ेगा डेटा प्लान!
JioHotstar की पहल
Jio hotstar App की ओर से Sparx नाम की एक नई पहल की गई है। ये एक क्रिएटर प्रोग्राम होगा, इसमें नए और Innovative Content शामिल होंगे जो इंस्टाग्राम और यूट्यूब शॉर्ट्स को कड़ी टक्कर दे सकता है। इसके जरिए नए कंटेंट फॉर्मेट को भी बढ़ावा मिलेगा।
दिखाए जाएंगे ओरिजिनल कंटेंट और बड़ी फिल्में
आज से लांच होने वाले जिओ हॉटस्टार एप्लीकेशन में हर महीने 2 से 3 नए शो दिखाए जाएंगे। इसके अलावा हर 3 महीने में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दो बड़ी फिल्में लांच होगी। पहले ही असुर और क्रिमिनल जस्टिस जैसी फेमस फिल्में इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन चुकी है। इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि एप्लीकेशन कितना पॉपुलर होने वाला है।
JioHotstar: हर भाषा तक पहुँच
JioHotstar Merger के बाद पूरे देश भर में अपना नेटवर्क फैला रहा है इसका मुख्य लक्ष्य है रीजनल लैंग्वेज की हर कस्टमर तक अपनी रीच बनाना कंपनी की प्लानिंग है कि तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में 500 घण्टे का Content पेश करके पूरे दक्षिण भारत में सबसे बड़े कंटेंट प्रोड्यूसर बनना।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.