Mohammed Siraj & Zanai Bhosle के रिश्ते की सच्चाई आई सामने, जानकर रह जायेंगे दंग!

Mohammed Siraj & Zanai Bhosle के रिश्ते की सच्चाई आई सामने, जानकर रह जायेंगे दंग
---Advertisement---

फोटो: इंस्टाग्राम / zanaibhosle

Mohammed Siraj और Zanai Bhosle जबसे एक साथ स्पॉट किए गए थे तबसे सोशल मीडिया पर ये दावे किए जा रहे थे कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है। इन दोनों के रिश्तों को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही थी, लेकिन बीते रविवार को मोहम्मद सिराज और जिनाई भोसले की तरफ से सारे दावों पर विराम लगाए गए हैं। दोनों ने सामने आकर अपने रिश्ते का खुलासा कर दिया है। आईए जानते हैं दोनों के बीच के रिश्ते की सच्चाई क्या है? 

क्या Mohammed Siraj और Zanai Bhosle कर रहे हैं डेटिंग? 

बीते दिनों Zanai Bhosle ने अपने 23 वे बर्थडे की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इनमें से एक पिक्चर लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही थी। Viral Picture मे Indian Cricketer मोहम्मद सिराज के साथ आशा भोसले की पोती Zanai Bhosle आपस मे बातचीत करते नजर आ रहे थे। फोटो में दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश नज़र आ रहे है। इसी तस्वीर ने सोशल मीडिया पर फैंस का टेंपरेचर बढ़ा दिया है। पोस्ट के बाद लोग ये अनुमान लगा रहे कि Siraj और  Zanai एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन वायरल तस्वीरों का सच क्या है ये जानने के लिए बहुत से लोग उत्सुक है। 

Mohammed Siraj ने बताई रिश्ते की सच्चाई

जबसे उनके रिश्ते के बारे में Social Media Rumors उड़ी हैं, तबसे ये जरूरी हो गया था कि दोनों के रिश्ते की सच्चाई के बारे में सबको बताया जाए। इन अफवाहों पर Mohammed Siraj ने खुद विराम लगा दिया है उन्होंने बताया कि Zanai Bhosle और वो भाई-बहन की तरह है। Mohammed Siraj ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर की और Caption मे लिखा- ‘मेरी बहन के जैसी कोई बहन नहीं, बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं, जैसा है चांद सितारों में, मेरी बहना है एक हजारों में’। 

वहीं Zanai Bhosle ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिराज के साथ फोटो शेयर की और कैप्शन में ‘मेरे प्यारे भाई” लिखा। जबसे दोनों के रिश्ते की सच्चाई सामने आई है, अफवाहें कही गायब हो गयी है। दोनों के फैन्स को दोनों के रिश्ते की क्लियरिटी मिल गयी है। और ये भी प्रूफ हो गया है कि Dating की खबर महज Social Media Rumors है और कुछ नही। भाई-बहन की इस जोड़ी ने Social Media Rumors को गलत प्रूफ किया और इंटरनेट जगत पर अपनी छाप छोड़ी है। 

Birthday Celebration मे ये सितारे भी थे शामिल

Zanai Bhosle के बर्थडे पार्टी में Mohammed Siraj के अलावा यह सितारे भी थे शामिल
Zanai Bhosle’s 23rd Birthday Party – फोटो: इंस्टाग्राम / zanaibhosle

Zanai Bhosle के बर्थडे सेलिब्रेशन में जनाई की दादी आशा भोंसले, क्रिकेटर सिद्धेश लॉर्ड, अभिनेता जैकी श्रॉफ और श्रेयस अय्यर भी नजर आ रहे हैं। जनाई का 23वां Birthday Celebration बहुत ही ग्रैंड लेवल पर Celebrate किया गया। हाल ही में इस युवा सिंगर ने अपने नए म्यूजिक प्रोजेक्ट की घोषणा भी की थी। ऐसा माना जा रहा है कि ये प्रोजेक्ट उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज गिफ्ट से कम नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: Ramayana The Legend of Prince Rama Review: 4K में देखिए रामायण की अद्भुत कहानी

Mohammed Siraj खेलेंगे IPL 2025

बीते दिनों होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से खेले थे। मोहम्मद सिराज की टीम में अहम भूमिका थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से हारकर टीम ने ये ट्रॉफी गवा दी। इसके बाद आईसीसी चैंपियंस 2025 के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। इसके बाद मोहम्मद सिराज गुजरात टाईटन्स की तरफ से मैच खेलते नजर आएंगे। IPL 2025 Auction में इस प्लेयर को 12.25 करोड़ रुपये मे खरीदा गया है। 

भले ही मोहम्मद सिराज t20 और वनडे टीम मे शामिल न हो लेकिन Mohammed Siraj का शानदार क्रिकेट करियर किसी से छिपा नही है। आने वाले IPL 2025 मे भी वो धुरंधर बॉलिंग करते नज़र आयेंगे। 

Join WhatsApp

Join Now

2 thoughts on “Mohammed Siraj & Zanai Bhosle के रिश्ते की सच्चाई आई सामने, जानकर रह जायेंगे दंग!”

Leave a Comment