Makar Sankranti Wishes in Hindi: अपने प्रियजनों को भेजे ये सुंदर संदेश

Happy Makar Sankranti Wishes in hindi.
---Advertisement---

Makar Sankranti Wishes in Hindi: आज मकर संक्रांति का त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है।  ये एक मात्र ऐसा त्यौहार है जो पूरे देश में अलग-अलग नाम से मनाया जाता है। कहीं ये पोंगल के नाम से जाना जाता है, तो कहीं एक खिचड़ी के नाम से जाना जाता है और कहीं इसे उत्तरायण के नाम से बुलाते हैं। देश का कोई भी कोना हो इस त्यौहार का एक ही उद्देश्य रहता है सभी को एक साथ जोड़ना।

एकता का प्रतीक मकर संक्रांति का त्यौहार न सिर्फ लोगों को जोड़ता है बल्कि उनके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाता है। अगर आप अपने घर से दूर हैं और आज के दिन अपने परिजनों और दोस्तों को याद कर रहे हैं तो अभी इस आर्टिकल में दी गई  Makar Sankranti Wishes in Hindi को पढ़े और अपने परिजनों को भेज कर उन्हें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दे। 

Makar Sankranti Wishes Quotes

1- “गुड़ की मिठाई से बढ़ जाता है तिल का स्वाद, 

पतंग की धूम लाती है खुशियों की बरसात, 

इस मकर संक्रांति पर आपके घर आए खुशियों और सफलता एक साथ।।”

2- आज सुबह की किरण लाई है अपने साथ यह पैगाम, 

उठो जागो शुरू हो गया है जीवन का नया आयाम।

मुस्कुराते रहें और स्वस्थ रहें,

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हम भेज रहे हैं ये पैगाम।। 

3- तिल गुड़ की मिठास करें आपके जीवन को मीठा, 

पतंग जैसी उड़ान आपको पहुचये आसमान से भी ऊंचा।। 

कभी तकलीफें आए ना जिंदगी में, 

हर रास्ता आपका हो तरक्की से भरा।। 

Makar Sankranti Wishes in Hindi

मकर संक्रांति के दिन अगर आप अपने परिजनों को शुभकामनाओं के संदेश भेजना चाहते हैं तो आप इन विशेष बधाइयो के रूप में संदेश भेज सकते हैं:

Makar Sankranti Wishes in Hindi 2025
अपने परिवार को भेजें मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

1- गुड़ की मिठास हो तिल के शगुन के साथ। 

    जीवन में आए आपकी खुशी चैन की बहार। 

मकर संक्रांति के इस शुभ अवसर पर आपके और आपके परिजनों को ढेर सारी शुभकामनाएं। 

2- तिल गुड़ का रिश्ता जैसे हैं मजबूत,

वैसे ही हमारा और आपका प्यार भी रहे मज़बूत,

हैप्पी मकर संक्रांति।

3- आज के दिन से हो जाते हैं शुभ कार्य शुरू। 

   आज के दिन की तरह आपका हर दिन शुभ करें प्रभु।। 

 आपको मकर संक्रांति(Makar Sankranti) की हार्दिक शुभकामनाएं। 

4- सूर्य के उत्तरायण के दिन हमारी यही कामना है कि आपके जीवन का हर दिन हो उजालों से भरा। 

मकर संक्रांति पर हमारी शुभकामनाएं स्वीकार करें। 

5- खिचड़ी की सुगंध है घी के संग, 

वैसे ही आपका और हमारा मजबूत बना रहे संबंध। 

Happy Makar Sankranti 2025

Top Makar Sankranti Poem in Hindi

दोस्तों मकर संक्रांति के दिन गुड़ और तिल का अपना अलग महत्व है। गुड़ रिश्तों में मिठास का संदेश देता है तो तिल जीवन के संबंधों को मजबूती से बांधने का संदेश। इसके अलावा मकर संक्रांति की पतंग बाजी ये सिखाती है कि हमें सूर्य के समान ही ऊंचाइयों पर पहुंचना चाहिए। लोग अपने परिवारों मित्रों के साथ इस दिन पतंग उड़ाते हैं और खुशियां साझा करते हैं। इस उपलक्ष में कुछ कविताएं इस प्रकार से हैं

Makar Sankranti Wishes in Hindi 2025

1- तिल-गुड़ की मिठास से भरा है, 

मकर संक्रांति का ये पावन त्यौहार। 

अपनों को दे खुशियां अपार, 

आपके जीवन में लाये सुख, समृद्धि और प्यार।। 

अंधेरा कभी ना हो जीवन में

आती रहे सफलताओं की बहार

सूर्य से भी ज्यादा चमके आप

आपके जीवन में आये सुभता की बहार।। 

2- खुशियों से भर जाए आपका हर दिन, 

मकर संक्रांति के त्योहार पर 

आपके हर पल में हो उल्लास के छिन।। 

परेशानियों से कभी ना हो आपका सामना, 

सूर्य सा चमकता रहे आपका हर एक दिन।।

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2025: जाने क्या है शुभमुहूर्त और अपने दोस्तों को भेजे दिल छूने वाली शुभकामनाएँ

हम आशा करते आपको हमारी शुभकामनाएं पसंद आई होगी इसी के साथ आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं। इन बधाईयों के जरिये आप अपने परिजनों का दिल छू सकते हैं। तो अभी इस्तेमाल करें इन Makar Sankranti Wishes in Hindi को और सभी को मकर संक्रांति की बधाइयां दें।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment