Mahira Sharma & Mohammed Siraj कर रहे हैं एक दूसरे को डेट? जानिए क्या है सच?

Mahira Sharma & Mohammed Siraj कर रहे हैं एक दूसरे को डेट जानिए क्या है सच
---Advertisement---

फोटो: इंस्टाग्राम

Mahira Sharma और Mohammed Siraj का लिंकअप हो गया है। दोनों एक दूसरे को डेटिंग कर रहे हैं। माहिरा और सिराज के बीच कुछ-कुछ होता है। Mahira-Siraj के बारे में ऐसी बहुत सी खबरें आजकल मीडिया में उड़ रही हैं। 2023 में पारस छाबड़ा के साथ ब्रेकअप होने के बाद Mahira Sharma एक बार फिर से अपनी लव लाइफ की वजह से लाइमलाइट में आई हैं। Indian Cricket Team के फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज के साथ डेटिंग की खबरों में कितनी सच्चाई है आईए जानते हैं

Mohammad Siraj Affair: क्या सच में हैं रिलेशनशिप?

2023 में माहिरा शर्मा का ब्रेकअप पारस छाबड़ा के साथ हुआ था।  बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद दोनों रिलेशनशिप में आए थे और 4 साल तक Live-in-Relationship में भी रहे थे। उसके बाद दोनों ने अपनी राहे अलग कर ली। उसके बाद से माहिरा शर्मा कही गुम सी हो गई थी लेकिन हाल ही में ये खबर आई कि मोहम्मद सिराज और माहिरा शर्मा डेट कर रहे हैं। टाइम्स आफ इंडिया के रिपोर्ट्स की माने तो दोनों के बीच रोमांटिक रिलेशनशिप है। हालांकि अभी दोनों की तरफ से कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

Mahira Sharma Dating Rumors 

Mahira Sharma Bigg Boss मे ही Paras Chhabra लिंकअप की खबर आने लगी थी। जब दोनों बिग बॉस हाउस के बाहर आए तो उन्होंने अपने रिलेशनशिप को एक्सेप्ट भी किया और 4 साल तक लिविंग रिलेशनशिप में भी रहे। आखिरकार 2023 में विचारों में मतभेद होने की वजह से दोनों ने अपने रास्ते अलग कर दिए। इसके बाद माहिरा पंजाबी फिल्मों में बिजी हो गई।

2024 से मीडिया की गलियों में सुगबुगाहट होने लगी थी कि फिर से माहिरा शर्मा की लव लाइफ शुरू हो गई है। हालांकि Cricket & Bollywood Rumors उड़ती ही रहती हैं। अब ये Rumors कितनी सच है इस बारे में अभी कुछ कहाँ नही जा सकता। लेकिन इंस्टाग्राम पर दोनों ही एक दूसरे को फॉलो जरूर कर रहे हैं।

सिराज का नाम जुड़ा जनाई भोसले के साथ

अभी कुछ दिनों पहले मोहम्मद सिराज का नाम आशा भोसले की पोती जनाई भोसले के साथ भी जोड़ा गया था। हालांकि दोनों ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए ये स्पष्ट कर दिया था कि दोनों के बीच भाई बहन का रिश्ता है। इस तरह की Cricket and Bollywood Rumors आये दिन उड़ती रहती हैं। इसलिए किसी भी खबर पर इतनी जल्दी भरोसा करना भी गलत होगा।

यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj & Zanai Bhosle के रिश्ते की सच्चाई आई सामने, जानकर रह जायेंगे दंग!

क्या Mahira Sharma, Mohammed Siraj अपने Relationship को रखना चाहते हैं गोपनीय? 

मोहम्मद सिराज और माहिरा शर्मा के करीबी सूत्रों की तरफ से ये पुष्टि की गई है कि दोनों एक साल से डेटिंग कर रहे हैं लेकिन अभी वो अपने रिश्ते को प्राइवेट रखना चाहते हैं। उनके करीबियों ने बताया कि दोनों एक दूसरे को जानने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जब मीडिया ने माहिरा से इस बारे में पूछा तो उन्होंने चुप्पी साथ ली। अब इस चुप्पी के पीछे हां है या ना इसकी पुष्टि मीडिया भी नहीं कर सकती।

Mahira Sharma की माँ ने दिया बड़ा बयान?

Big Boss 13 Contestant Mahira Sharma की माँ का भी बयान सामने आया है। उनके अनुसार “Mahira एक सेलिब्रिटी है तो लोग कुछ भी बोलते रहेंगे। उन दोनों के अफेयर की खबर गलत है। हम किसी भी खबर को ऐसे ही नहीं मान सकते यह खबर पूरी तरह से झूठी है।” साफ जाहिर है कि Mahira Sharma की मां इस तरह की खबर सुनकर खुश नही हैं। इस बयान से यह साफ जाहिर होता है कि माहिरा शर्मा और मोहम्मद सिराज के बीच ऐसा कोई रिश्ता नहीं है।

सोशल मीडिया पर आ रहे हैं जमकर रिएक्शन?

एक हफ्ते पहले माहिरा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी जिस पर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं कुछ लोग कमेंट कर रहे हैं “सिराज Fans असेंबल” तो कुछ लोग कह रहे हैं “अरेस्टेड बाय डीएसपी सिराज”। कोई माहिरा और सिराज के रिलेशनशिप से खुश हो ना हो लेकिन माहिरा शर्मा के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। 

Wicketbuzz.official के इंस्टाग्राम हैंडल पर भी दोनों के रिलेशन के बारे में भी न्यूज़ शेयर की गयी है। 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment