Photo: X/ Karan Veer Mehra
Karanveer Mehra Bigg boss 18 winner बन चुके हैं। ट्रॉफी जीतने के साथ न सिर्फ उन्होंने 50 लाख रुपए कैश प्राइज जीता है बल्कि अपने करोड़ों फैंस का दिल भी जीत लिया है। Rajat Dalal और Vivian Desena को हराने के बाद करण ने साबित कर दिया है कि उनके पसीने का एक एक बूंद कीमती है। एक के बाद एक लगातार शो जीतने के बाद ऐसा लग रहा है कि अब करणवीर मेहरा को उनके फ्लॉप करियर की वजह से नहीं जाना जाएगा।
करण का जन्म दिल्ली में हुआ था और उन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत 2005 में की थी। बहुत सी वेब सीरीज और टीवी शोज का हिस्सा रह चुके करण का कैरियर भले ही फ्लॉप रहा हो लेकिन उनके Networth के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। चलिए जानते हैं कितने करोड़ के मालिक हैं करणवीर मेहरा?
Karanveer Mehra Bigg boss 18 winner की नेटवर्थ
Karanveer की नेटवर्थ की बात करें तो न्यूज़ 24 की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट्स के अनुसार करणवीर मेहरा की कुल संपत्ति लगभग 12 करोड़ रुपए है। उनका दिल्ली में एक आलीशान घर है जो ये दिखाता है कि करण वास्तव में कितने सफल एक्टर हैं। उन्होंने भले ही सफलता की ऊंचाइयों को छुआ हो लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ बहुत ही उथल-पुथल रही है। पर्सनल लाइफ में उन्होंने बहुत सारे उतार-चढ़ावों का सामना किया है। दो-दो शादियों का टूटना हो या फिर स्ट्रगल से भरा करियर, उनकी पर्सनल लाइफ में बहुत से चैलेंजेस आए हैं।
Karanveer Mehra Bigg boss 18 winner का TV इंडस्ट्री ने खूब दिया साथ
करणवीर मेहरा लंबे समय से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो रीमिक्स से की थी। साथ ही उन्होंने बहुत से टीवी शोज में काम किया है। ज़ी टीवी के पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता में भी करण नजर आ चुके हैं। रियलिटी शोज के जरिए करण की किस्मत पलट गयी। 2024 में उन्होंने खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 जीता और अब Karanveer Mehra Bigg boss 18 winner भी बन चुके हैं। इन दोनों शोज के जरिए उन्होंने अच्छी खासी कमाई की है।
The moment we all have been waiting for is finally HERE! JANTA KA LAADLA has won #TheKaranVeerMehraShow aka #BiggBoss18 🏆🔱❤️
Bigg Boss 18 ka asli hero is back to his backbones and with the Trophy as promised. You all have showed the true power of the neutral audience.… pic.twitter.com/JmfOrrd4fu
— Karan Veer Mehra (@KaranVeerMehra) January 19, 2025
टीवी इंडस्ट्री ने करण के करियर को बहुत सपोर्ट किया है। वो बहुत ही फ्रेंडली नेचर के हैं और इंडस्ट्री में उन्होंने बहुत से दोस्त कमाएं हैं जो समय-समय पर उनको सपोर्ट भी करते रहते हैं। अपनी एक्टिंग से भी Karanveer Mehra ने अच्छा खासा पैसा कमाया है। उन्होंने टीवी बीवी और मैं, परी हूं मैं, ऑलवेज, बहने और हम लड़कियां जैसे टीवी शोस (TV Shows) भी किए हैं। रागिनी एमएमएस 2 और मेरे डैड की मारुति जैसी फिल्मों में भी वो एक्टिंग कर चुके हैं।
Rajat Dalal और Vivian Dsena के साथ था Competition
जहाँ Rajat Dalal की फैन फॉलोइंग तगड़ी है। वही Vivian Dsena तो Colors के लाडले ही थे। दोनों ही तगड़ी Personality हैं, लेकिन Karanvir Mehra ने दोनों को पीछे छोड़ते हुए Big Boss 18 का खिताब जीता, जो मामूली बात नही है। करण ने Bigg boss 18 winner बनने के बाद बताया कि वो सिद्धार्थ शुक्ला को बहुत मिस कर रहे हैं।
एक इंसिडेंट को बताते हुए वो इमोशनल होते हुए कहते हैं कि एक बार जब सिद्धार्थ ने महंगी बाइक खरीदी थी तो वो उस बाइक के साथ अपनी पिक्चर खिंचवाना चाहते थे। सिद्धार्थ ने उन्हे चाभी देते हुए कहा कि आराम से चलाकर वो बाइक के साथ पिक्चर्स और वीडियो बनवा सकते हैं। इससे उनके ग्रेटफुल नेचर का भी पता चलता है। इससे पता चलता है कि वो कितने फ्रेंडली हैं।
इस बात का है बेहद दुःख
आज की डेट में शायद ही कोई ऐसा हो जो Karanveer Mehra Bigg boss 18 winner का नाम न जानता हो। भले ही पहले उनके करियर में बहुत ही उतार-चढ़ाव आए हैं लेकिन आज उनका करियर बहुत ही हिट है। आपको बता दे करण की दो शादियां हुई है और दोनों ही असफल रही है। इसका दुख करण को बहुत ज्यादा है। बिग बॉस 18 में भी वो कहते नजर आए कि वो अपना परिवार नहीं बना पाए। 2009 में उनकी शादी देविका मेहरा से हुई थी जो सिर्फ 9 साल चली और 2018 में दोनों ने तलाक ले लिया।
2021 में उन्होंने निधि सेठ से शादी की लेकिन ये रिश्ता भी 2 साल में ही टूट गया। इसका अफसोस करण को कहीं ना कहीं है, जिसका जिक्र वो बिग बॉस में भी करते दिखाई दिए।आखिर में हम ये कह सकते हैं कि Karanveer Mehra Bigg boss 18 winner का कैरियर भले ही पहले फ्लॉप रहा हो लेकिन अब वह करियर के बीच में है और हम उम्मीद करेंगे कि उनकी आने वाली पर्सनल लाइफ भी काफी अच्छी हो।
यह भी पढ़ें: Top OTT Release This Week: इस हफ्ते OTT पर आई है ये धमाकेदार वेब सीरीज, देखना ना भूले
Frequently Asked Question’s
1) Karanveer Mehra Bigg boss 18 winner की नेटवर्थ कितनी है?
अगर हम करणवीर मेहरा की नेटवर्थ की बात करें तो इनका नेटवर्थ करीब 14 करोड़ रुपये है जिसमें उनका एक दिल्ली का आलीशान बंगला भी शामिल है।
2) Karanveer Mehra Bigg boss 18 winner की उम्र क्या है?
करणवीर मेहरा जिन्होंने अपने एक्टिंग के करियर की शुरूआत 2005 में की थी, आज पूरे 46 वर्ष के हैं और इसी के साथ एक और रियलिटी शो के विनर भी है।
3) Karanvir Mehra की कमाई कहाँ से होती है?
Karanvir Mehra की कमाई का ज्यादातर हिस्सा Brand endorsements, TV Serials और TV Shows से आता है।
4) क्या करण तीसरी शादी कर सकते हैं?
Big Boss 18 में करण और चुम की नज़दीकियां किसी से छिपी नही हैं। Karan aur Chum घर से बाहर आने के बाद शादी करेंगे या नही इस बारे मे दोनों की तरफ से अभी कोई Positive Announcement नही किया गया है। अभी करण का तीसरी शादी को लेकर कोई विचार नहीं है।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
1 thought on “Karanveer Mehra Bigg boss 18 winner हैं करोड़ों के मालिक, करिअर रहा फ्लॉप”