Kadhalikka Neramillai OTT Release: Ravi Mohan और Nithya Menen की रोमांटिक फिल्म हुई रिलीज!

Kadhalikka Neramillai OTT Release
---Advertisement---

Kadhalikka Neramillai OTT Release: अगर आप अपने पार्टनर के साथ इस वेलेंटाइन वीक OTT Movie देखने का बना रहे हैं प्लान तो Ravi Mohan and Nithya Menen की खूबसूरत रोमांटिक मूवी “कधालिक्का नेरामिल्लई (Kadhalikka Neramillai)” देखना बिल्कुल ना भूले। फिल्म में लीड रोल का किरदार निभा रहे रवि मोहन और उनकी साथी नित्या मेनन की केमिस्ट्री देखकर फैंस रह गए हैरान। जाने कब की जाएगी यह मूवी Netflix पर Stream?

Kadhalikka Neramillai OTT Release: आज आयेगी Netflix पर 

Nithya Menen New Movie Kadhalikka Neramillai को आज यानि 11 फरवरी को Netflix पर रिलीज किया जायेगा। ये मूवी थिएटर में रिलीज होने के लगभग एक महीने बाद OTT पर दस्तक दे रही है। इसकी कपल केमिस्ट्री आपको काफी पसंद आ सकती है। इस मूवी को तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में देखा जा सकता है। हाल ही में Netflix की तरफ से एक पोस्टर जारी किया गया था जिसमें इस फिल्म की OTT रिलीज के बारे में जानकारी दी गई थी। 

Kadhalikka Neramillai OTT Release: फैंस ने दिए रिएक्शन 

जैसे ही पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस फिल्म का Netflix OTT Release Poster शेयर किया गया, Fans के मिले जुले Reactions देखने को मिले। कुछ लोग लिख रहे है कि वो OTT Release का Wait कर रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि Netflix इसे क्यों stream कर रहा है।

Kadhalikka Neramillai OTT Release: Cast

कधालिक्का नेरामिल्लई फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे Nithya Menen और Ravi Mohan। इनके साथ साथ इस मूवी में लाल, विनय रॉय, लक्ष्मी रामाकृष्णन, योगी बाबू, विनोदिनी विद्यानाथन, जॉन कोकेन, TJ भानु ने भी प्रमुख किरदार निभाएं हैं। Kadhalikka Neramillai Film Director का नाम है Kiruthiga Udhayanidhi और इस फिल्म के Producer हैं Udhayanidhi Stalin। फिल्म की कहानी दिलचस्प होने के कारण इस फिल्म ने सिनेमाघर में करोड़ों की कमाई की है। Asianet News की वेबसाईट पर दी गई जानकारी के अनुसार भारत में Kadhalikka Neramillai Box Office Collection लगभग 9.59 करोड़ रुपये रहा।

Kadhalikka Neramillai OTT Release: Story

Kadhalikka Neramillai स्टोरी में “श्रेया” नाम की लड़की दिखाई जाती है जिसकी शादी नहीं हुई है। पहले Relationship में असफल होने के बाद श्रिया को IVF से मां बनने का जुनून सवार होता है। इन सभी Incidents के बीच आपको Comedy भी देखने को मिलेगी, लेकिन नया मोड़ तब आता है जब बिना श्रिया को बताए उसके Womb में  बेंगलुरु के एक स्ट्रक्चरल इंजीनियर के स्पर्म Insert कर दिए जाते हैं। ये गलती क्लिनिक की तरफ से होती है जिसके बाद आते हैं ढेर सारे बवाल। जब श्रिया को क्लिनिक की इस गलती के बारे में पता चलता है तो वो क्या react करेगी, ये देखना रोमांचक होने वाला है।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 OTT Release: देखने को मिलेगी 10 मिनट की एक्स्ट्रा फुटेज, फैन्स हुए खुश

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment