Jio Coin Launch Date: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री इस समय जिओ कॉइन (Jio Coin) को लेकर चर्चा में है। हाल ही में Reliance कंपनी की तरफ से Polygon Labs इंटरनेट टेक्नोलॉजी की कंपनी के साथ पार्टनरशिप का अनाउंसमेंट किया गया है। ये पार्टनरशिप जिओ प्लेटफार्म के जरिए की जा सकती है। जबसे ये घोषणा की गई है तब से जिओ कॉइन (Jio Coin) की लांचिंग की चर्चा सोशल मीडिया पर तेज हो चुकी है। क्या वास्तव में रिलायंस की क्रिप्टो करेंसी लांच होगी आईए जानते हैं।
Jio Coin Launch Date-Fact Check
रिलायंस कंपनी का Jio Coin क्रिप्टो करेंसी क्षेत्र में कदम रखेंगी या नहीं इस संबंध में अभी कंपनी की तरफ से कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है लेकिन इंटरनेट पर ये न्यूज़ बहुत वायरल हो रही है। दरअसल Polygon Labs और Jio Platform की जबसे पार्टनरशिप हुई है तबसे जिओ कॉइन(Jio Coin) से संबंधित बहुत से नए प्रोजेक्ट्स की न्यूज़ सामने आ रही है। जिओ प्लेटफार्म की तरफ से योजना बनाई गई है कि वो जल्द ही Web3 टेक्नोलॉजी को अपने इकोसिस्टम से जोड़ेगा, जिससे जिओ यूजर्स अपने पर्सनल डाटा को ज्यादा इफेक्टिवली कंट्रोल कर पाएंगे।
हालांकि अभी प्लेटफार्म की तरफ से किसी भी तरह की जिओ कॉइन से संबंध में ऑफिशल न्यूज शेयर नहीं की गई है। इसलिए हम कह सकते हैं कि सोशल मीडिया पर जो खबर वायरल हो रही है उसमें फिलहाल कोई भी सच्चाई नहीं दिख रही, आने वाले समय में अगर कंपनी या प्लेटफार्म की तरफ से कोई भी ऑफिशियल घोषणा की जाएगी तो हो सकता है Jio Coin की एंट्री क्रिप्टो वर्ल्ड में देखी जा सके।
भारत सरकार की सख्त नीतियों के बीच कैसे लॉन्च होगा Jio Coin?
मान लीजिए अगर कंपनी जिओ कॉइन (Jio Coin) की एंट्री Cryptocurrency की दुनिया में कराती है तो उसके सामने कोई एक चुनौती नहीं होगी बल्की बहुत सी चुनौतियाँ आएंगी जिनमें सबसे बड़ी चुनौती ये होगी कि भारत सरकार पहले ही क्रिप्टोकरंसी के लिए काफी सख्त कानून बना चुकी है वर्तमान में भारत सरकार के नियम के अनुसार अगर किसी क्रिप्टोकरंसी पर लाभ होता है तो 30% का टैक्स देना होता है और अगर नुकसान होता है तो 1℅ का टैक्स देना होता है।
इसके अलावा क्रिप्टो करेंसी से संबंधित बहुत सी प्राइवेसी पॉलिसीज और लीगल प्वाइंट्स हैं जो जिओ कॉइन(Jio Coin) के लिए भविष्य में चुनौती पैदा कर सकते हैं। हालांकि कंपनी ने भी स्पष्ट नहीं किया है कि Jio Coin Launch Date होगा या नहीं लेकिन अगर लॉन्च होता है तो उसे पहले भारतीय सरकार के मानदंडों पर खरा उतरना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Prayagraj Mahakumbh Mela 2025: 144 वर्षों बाद आया श्रद्धालुओं का सैलाब और शाही स्नान का पुण्य अवसर
भारतीय सरकार के क्रिप्टो करेंसी से संबंधित नियम
- क्रिप्टोकरंसी में ट्रेडिंग निवेशकों को अपनी जोखिम पर करना होता है।
- भारत में क्रिप्टो अनियमित है।
- केंद्रीय बजट 2022 के अनुसार भारतीय सरकार की तरफ से क्रिप्टो करेंसी से होने वाले लाभ पर 30% का टैक्स वसूला जाता है और क्रिप्टोकरंसी के स्रोत पर एक परसेंट टैक्स की कटौती की जाती है।
- क्रिप्टोकरंसी के एक्सचेंज से जो कमाई होती है उसकी रिपोर्ट करते समय केवल अधिग्रहण की लागत और कोई कटौती की परमिशन सरकार की तरफ से नहीं दी जाएगी।
- अगर कोई भी क्रिप्टो करेंसी गिफ्ट के रूप में दी जाती है या ली जाती है तो भी उसे पर टैक्स लगेगा।
- News के अनुसार भारत में इस समय WazirX, Zebpay, और CoinDCX जैसे प्लेटफार्म में क्रिप्टोकरंसी में ट्रेडिंग की जाती है।
Conclusion
अंत में हम ये कह सकते हैं कि अगर रिलायंस जिओ की तरफ से जियो कॉइन की लॉन्चिंग भारत में की जाती है तो निः संदेह डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा मिलेगा। ये भले ही एक महत्वपूर्ण कदम होगा लेकिन साथ ही इसके Negative Impact भी देखने पड़ेंगे जैसा कि भारत सरकार के क्रिप्टो करेंसी के नियम सख्त है इसलिए Jio Coin को क्रिप्टोकरंसी के वर्ल्ड में Enter करने के लिए थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और इसी के साथ Jio Coin Launch Date की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पॉजिटिव एक्सपेक्ट की बात करें तो इसके लॉन्च से जिओ यूजर्स को एक पारदर्शिता और बेहतर डिजिटल एक्सपीरियंस का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.