Jio Airtel Recharge Plan: यदि आप Jio या Airtel कमनी का सिम इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए इंपॉर्टेंट हो सकती है। दर असल अभी कुछ ही समय पहले ये खबर आई थी कि Telecom Companies ने अपने Recharge Plan महंगे कर दिये हैं। इससे यूजर्स काफी परेशान हो रहे थे। अभी भी हमारे देश में ऐसे कई SIM Users हैं जो 2G SIM का इस्तेमाल करते हैं। उन्हे भी न चाहते हुए Airtel और Jio जैसी Telecom Companies का डेटा रिचार्ज प्लान खरीदना पड़ता था।
क्योंकि हर प्लान में डेटा शामिल था। इसलिए TRAI ने निर्देश जारी किये कि बिना डेटा वाले सस्ते रिचार्ज प्लान लॉन्च किए जाएं। इसी प्रॉब्लम को देखते हुए नए Jio Airtel Recharge Plan लॉन्च हो चुके हैं। इन Plans में Voice Calls और SMS की सुविधा मिल रही है। जान लीजिए इन नए रिचार्ज प्लांस के बारे में:
क्या है न्यू Jio Airtel Recharge Plan?
TRAI के आदेश को देखते हुए एयरटेल और जिओ कंपनी ने अपने-अपने सस्ते रिचार्ज प्लान लॉन्च किए गए हैं। Jio Airtel Recharge Plan के तहत केवल वॉइस कॉल और एसएमएस की सुविधा का ही लाभ उठाया जा सकता है। जिससे 2G 3G यूजर्स को जबरदस्ती डाटा वाला रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Airtel के कुछ प्लांस में अतिरिक्त लाभ भी दिए जा रहे हैं।
नये Launched Plans उन यूजर्स के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है या वो अभी भी कीपैड वाले फोन का इस्तेमाल करते हैं जिसमें डाटा का उपयोग नहीं किया जा सकता या जो यूजर्स अधिकतर फोन का इस्तेमाल कॉलिंग या एसएमएस के लिए करते हैं उनके लिए ये नए Jio Airtel Recharge Plan लांच किए गए हैं।
New Airtel Recharge Plans 2025
New Airtel Recharge Plans की बात करें तो वॉइस और एसएमएस के लिए एयरटेल की तरफ से ₹469 वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया गया है, जिसमें यूजर को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के तहत यूजर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ 900 SMS का लाभ उठा सकता है। इसके अलावा ₹469 वाले Airtel Prepaid Plan में 3 महीने की अपोलो 24/7 सर्कल सदस्यता और फ्री में Hello Tunes की फैसिलिटी भी दी जाती है।
ऐसा माना जा रहा है कि ₹469 का New Airtel Recharge Plans 2025 उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जो डाटा का इस्तेमाल नहीं करना चाहते। इन प्लान को लेकर कुछ यूजर्स नाखुश भी नजर आ रहे हैं नीचे ट्वीट्स में आप कुछ यूजर्स के रिएक्शंस देख सकते हैं।
Dear @TRAI, you wanted to help consumers.. you ordered and instructed them.. but they fooled you, they fooled us.. that’s it!
They removed Data from value packs and declared it as so called calling plan.. now we have to pay more than earlier congrats!#Jio #Airtel #Recharge #TRAI pic.twitter.com/mNfEf1u9Zj— Anand Bhushan (@anand_bhsn) January 23, 2025
The only voice recharge plans for both Jio & Airtel are similar.
These plans are more expensive than expected, The only voice plan is 5.4₹ per day while with data it goes to 9.4₹ per day approximately. In simpler terms Voice costs 2₹/Day more than Data. @TRAI pic.twitter.com/tA3LtrQTZ9— Shadab Peerzada (@ShadabPeerzada) January 23, 2025
₹1,849 का Airtel New Recharge Plan
एयरटेल कंपनी की तरफ से 1 साल की वैलिडिटी वाला ₹1,849 रुपये का Airtel New Recharge Plan हाल ही मे लॉन्च किया गया है। 1 साल की वैलिडिटी के साथ-साथ इसमें Unlimited Voice Calling की फायदा उठाया जा सकता है। इस प्लान के साथ 3600 SMS का Benefit भी दिया जा रहा है। इसके अलावा यूजर मुफ्त में हेलो ट्यून की सुविधा का भी लाभ उठा सकता है।
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 मे मची भगदड़ जाने देश और दुनिया की News in Hindi
Jio New Recharge Plan
Airtel के अलावा जिओ कंपनी ने भी अपने Recharge Plan की कीमतों को TRAI के आदेश के बाद कम किया है। Jio Voice Only Plan की बात करें तो कंपनी की तरफ से दो नये Plan Launch किये गए हैं। जिसमें ₹1,748 रुपये के Plan के तहत मिलती है 365 दिन की वैलेडिटी और Unlimited Calling की सुविधा। इसके अलावा कंपनी की तरफ से पूरे साल के लिए यूजर्स को 3600 SMS मुफ्त में दिए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार पहले ₹1,748 रुपये वाला ये प्लान ₹1,958 रुपए में लॉन्च किया गया था, लेकिन ट्राई के सख्त आदेश के बाद Jio New Recharge Plan की कीमत कम की गयी हैं।
इसके अलावा जिओ कंपनी की तरफ से ₹448 का एक नया प्लान लॉन्च किया गया है जो 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ मिलते हैं 1000 SMS। आपको बता दे पहले इस प्लान की कीमत ₹458 रुपये थी।
Jio Vs Airtel New Recharge Plan
Telecom Operator | Price | Calling | SMS | Validity |
Jio | 448/- | Unlimited Voice Calling | 900 SMS | 84 Days |
Airtel | 448/- | Unlimited Voice Calling | 900 SMS | 84 Days |
Jio | 1,748/- | Unlimited Voice Calling | 3,600 SMS | 336 Days |
Airtel | 1,849/- | Unlimited Voice Calling | 3,600 SMS | 365 Days |
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
2 thoughts on “Jio Airtel Recharge Plan: TRAI ने दिखाई सख्ती, अब जबरदस्ती नहीं लेना पड़ेगा डेटा प्लान!”