iQoo Neo 10R Confirmed Launch Date: टेक मार्केट में iQoo Neo 10R Launching Date Confirm हो चुकी है। बेहतरीन फीचर्स और तगड़े कैमरा के साथ ये स्मार्टफोन लॉन्च किया जायेगा। Launching के बाद iQoo Neo 10R Amazon पर Sale के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्चिंग से पहले iQoo से जुड़ी बहुत सी Informations Leak हो रही हैं। आइये जानते क्या है इस स्मार्टफोन की Launching Date और Specifications?
iQoo Neo 10R Confirmed Launch Date
iQoo Neo 10R Launch के बारे में iQoo के Official X Page पर ऑफिशियल घोषणा की जा चुकी है। दी गई इनफॉरमेशन के अनुसार आने वाले 11 मार्च 2025 को iQoo Neo 10R की लॉन्चिंग होगी। कंपनी ने इसे अपने एक पेज पर मोस्ट पावरफुल और अनस्टॉपेबल परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन बताया है।
Unrivaled power, unstoppable performance! ⚡ The #iQOONeo10R stands as the Most Powerful Smartphone in the segment*, redefining speed, dominance, and next-level gaming. 🚀🔥
Launching on 11th March! Stay tuned.
Available exclusively on @amazonIN and https://t.co/bXttwlZo3N.… pic.twitter.com/zYL4L9VhgO
— iQOO India (@IqooInd) February 26, 2025
iQoo Neo 10R Specifications
iQoo Neo 10R के बारे में लंबे समय से Informations Leak हो रही है। iQoo Neo के Official X पोस्ट पर इसके कुछ Features के बारे में बताया जा चुका है। 91 Mobiles की Official Website पर दी गयी Informations के अनुसार इसकी डिस्प्ले 6.78 Inch की होने वाली है, ये 1.5K AMOLED Screen के साथ आने वाला है। iQoo Neo 10R के बारे में X पर Share की गयी जानकारी के अनुसार ये स्मार्टफोन 6400mAh की कैपेसिटी वाली बैटरी के साथ आने वाला है। इसे 80W का Fast Charger Support करेगा। कम समय में फुल चार्ज होकर यह फोन लोंग लास्टिंग बैकअप देने में सक्षम होगा।
Redefining power in the slimmest form! ⚡ The Segment’s Slimmest 6400mAh Battery on the #iQOONeo10R delivers unstoppable endurance and sleek elegance. Built to last, designed to conquer! 🚀
Launching on 11th March! Stay tuned.
Available exclusively on @amazonIN and… pic.twitter.com/TjtChLtnsE
— iQOO India (@IqooInd) February 24, 2025
iQoo Neo 10R कैमरा होगा दमदार
iQoo Neo 10R की लॉन्चिंग से पहले इसके कैमरे की डिटेल्स भी सामने आ गई है। इसमें 50MP का ड्यूल प्राइमरी कैमरा देखने को मिलने वाला है, जो एलईडी फ्लैश के फीचर के साथ आएगा। इसका फ्रंट कैमरा 16MP का होने वाला है जिससे आप ब्यूटीफुल सेल्फी क्लिक कर सकते हैं।
iQoo Neo 10R का परफॉर्मेंस होगा कमाल
परफॉर्मेंस की बात करें तो 91 मोबाइल्स की Official Website पर दी गई जानकारी के अनुसार ये स्मार्टफोन Octa Core 8S Gen 3 के प्रोसेसर के साथ आने वाला है। जो मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट Processor है। ओवरऑल बात करें तो आप एक साथ कई Application का इस्तेमाल इस स्मार्टफोन में आराम से कर सकते हैं। iQoo Neo 10R की Full Specifications अभी सामने नहीं आई है। ये जानकारी आपको Leak Reports के अनुसार दी जा रही हैं। माना जा रहा है कि 11 मार्च को लांच होने के बाद इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स रिवील हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: IQOO NEO 10R के फीचर्स है तगड़े, कैमरा क्वालिटी कर देगी दंग
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
1 thought on “iQoo Neo 10R Confirmed Launch Date: March की डेट हुई लॉक! Rivals के छूटे पसीने!”