iPhone 16e Full Specifications: खत्म हुआ इंतज़ार, लॉन्च हुआ iPhone 16e, फीचर्स होंगे दमदार!

iPhone 16e Full Specifications खत्म हुआ इंतज़ार, लॉन्च हुआ iPhone 16e, फीचर्स होंगे दमदार!
---Advertisement---

iPhone 16e Full Specifications: लंबे समय से iPhone 16e के बारे में लीक रिपोर्ट्स आ रही थी जिस पर विराम लगाते हुए Apple की तरफ से iPhone 16e को लॉन्च कर दिया गया है। Apple इंटेलिजेंस के स्मार्ट फ़ीचर्स के साथ-साथ Apple iPhone 16e के Specifications भी होंगे शानदार। आईए जानते हैं डीटेल्स: 

iPhone 16e Full Specifications

यदि आप खरीदना चाहते हैं एप्पल आईफोन(Apple iPhone) तो आपको बिल्कुल भी देर नहीं करनी चाहिए क्योंकि एप्पल का नया मॉडल आईफोन 16e (iPhone 16e) लॉन्च हो चुका है। 6.1 इंच की OLED स्क्रीन वाला ये स्मार्टफोन A18 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है। इसका फास्ट प्रोसेसर इसे मल्टी टास्किंग के लिए सक्षम बनाता है। इसकी स्क्रीन पर सेरेमिक शील्ड मेटेरियर का इस्तेमाल किया गया है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है। इतना ही नहीं इसकी कैमरा कैपेसिटी भी काफी दमदार है। 

Apple iPhone 16e Camera

Apple 16e Model में 48MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) फीचर्स के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 12 MP का ट्रूडेप्थ कैमरा भी मिल जाएगा। iPhone 16e की बैटरी की डिटेलिंग जानकर आप रह जायेंगे हैरान।

यह भी पढ़ें: Apple iPhone SE 4 की लीक्स आई सामने, अब नहीं होगी बजट की चिंता

Apple iPhone 16e Battery

iPhone 16e Battery Capacity की बात करें तो Apple Official Website पर दी गयी डिटेल्स के अनुसार आईफोन 16e के मॉडल में अद्भुत बैटरी लाइफ मिलने वाली है। हालांकि Vishwajeet Tech नाम से X पर iPhone 16e Full Specifications के बारे में Post Share किया गया है, जिसके अनुसार iPhone 16e Battery mAh Capacity 3,300 होने वाली है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये स्मार्टफोन आईफोन 11 से 26 घंटे ज्यादा बैटरी लाइफ के साथ आया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment