Virat Kohli Net Worth In 2025: IND vs PAK Champions Trophy 2025 में पाकिस्तान को इंडियन टीम ने 6 विकेट से मात दी। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराकर अपनी पुरानी हार का बदला पूरा किया। इस शानदार IND vs PAK के मैच को जिताने में विराट कोहली की अहम भूमिका रही। उन्होंने इस मैच में नाबाद शतक लगाया। विराट न सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर छा चुके हैं, बल्कि बिजनेस और इन्वेस्टमेंट की दुनिया में भी उनका काफी नाम है। आइये जानते हैं Virat Kohli Net Worth क्या है?
Virat Kohli Net Worth in 2025
विराट कोहली (Virat Kohli) की कमाई केवल क्रिकेट के जरिए ही नहीं होती, बल्कि Virat Kohli Income Sources में ब्रांड एंडोर्समेंट, एडवरटाइजमेंट और बिजनेस इन्वेस्टमेंट्स भी शामिल हैं। आपको बता दे बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से उन्हें A+ Category दी गई है। BCCI के अनुसार Virat Kohli Salary Per Year ₹7 करोड़ रुपए है। उसके अलावा वो हर इंटरनेशनल मैच के लिए अलग से फीस चार्ज करते हैं।
विराट कोहली अपने वनडे मैच के लिए ₹6 लाख रुपए चार्ज करते हैं। वहीं टेस्ट मैच खेलने के लिए विराट कोहली की फीस तकरीबन ₹15 लाख रुपए है। इनकी T20 मैच की फीस भी लगभग ₹3 लाख के आसपास रहती है। इसके साथ ही IPL में वो RCB( रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) की तरफ से खेलते हैं और उन्हें हर सीजन मैं लगभग 15 करोड रुपए दिए जाते हैं।
Virat Kohli Brand Endorsement
Virat Kohli Net Worth in 2025 को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है एडवर्टाइजमेंट और ब्रांड एंडोर्समेंट ने। आपको बता दें वो कई बड़े ब्रांड्स के लिए एडवर्टाइजमेंट करते हैं जैसे कि Pepsi, Manyavar, Fast Track, Philips, Audi, Boost, MRF, Valvoline, Hero Motocorp, Puma आदि। रिपोर्ट्स की माने तो एक ब्रांड एडवर्टाइजमेंट के लिए विराट ₹5 करोड़ रुपए से ₹10 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं। सोशल मीडिया पर भी विराट कोहली की लाखों फैन फॉलोइंग है।
Virat Kohli Social Media Earnings

इंस्टाग्राम के ऑफिसियल पेज पर विराट कोहली को 270 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने फॉलो कर रखा है। इनकी लग्जरी लाइफ़स्टाइल लोगो को काफी आकर्षित करती है साथ ही सोशल मीडिया के जरिए King Kohli तगड़ी कमाई भी कर लेते हैं। उनके एक इंस्टाग्राम पोस्ट का चार्ज तकरीबन ₹6 करोड़ से ₹11 करोड़ रुपए प्रति पोस्ट होता है। इसके अलावा ट्विटर और फेसबुक पर भी उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।
Virat Kohli as an Investor
विराट ने प्लांट बेस्ड फूड कंपनी (ब्लू ट्राइब), फिटनेस चेन Chisel Fitness, गेमिंग कंपनी(Galactus Funware Technology PVT LTD), हाई एंड रेस्टोरेंट (Nueva) और भारत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म(Sport Convo) पर अच्छा खासा निवेश किया है जिसमें उन्हें काफी तगड़ा रिटर्न मिलता है इतना ही नहीं युवाओ का फैशन ब्रांड “Wrong” के Co-Founder भी हैं विराट।
जो न सिर्फ यह जाहिर करता है कि विराट एक क्रिकेटर हैं बल्कि वह एक इन्वेस्टर के रूप में भी जाने जाते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो विराट कोहली ने देशभर में कई महंगी प्रॉपर्टी पर इन्वेस्ट किया है। उनकी सिर्फ मुंबई में 34 करोड़ की प्रॉपर्टी है। इसके अलावा गुरुग्राम में 80 करोड़ का बंगला है और अलीबाग में 20 करोड़ की दो प्रॉपर्टी है।
यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal Net Worth: करोड़ो के मालिक हैं Yuzvendra, IPL से करते हैं तगड़ी कमाई!
Virat Kohli Luxury Car Collection
विराट कोहली की luxury car collection में बहुत सी बेशुमार गाड़ियां शामिल होती है जिसमें से उनके पास एक ही गाड़ी के कई मॉडल भी हैं जैसे की:
- Virat के पास Audi Q7, RS5, R8 LMX, A8L W12 Quattro Models हैं।
- 2.26 करोड रुपए की लैंड रोवर वॉग(Land Rover Vogue) भी विराट के पास है।
- करोड़ो की Bentley Continental GT और Flying Spur कारे विराट की लग्जरी लाइफ़स्टाइल में चार चांद लगाती हैं।
इस तरह से Virat Kohli Net Worth in 2025 लगभग 127 मिलियन डॉलर यानि ₹1,046 करोड़ भारतीय रुपए होती है। Statista की रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली देश के पांचवें नंबर पर आने वाले सबसे बड़े टैक्स पेयर्स में भी शामिल हैं। 2024 में उन्होंने 66 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स के तौर पर जमा किया था। इसी के साथ यह साफ जाहिर होता है कि विराट कोहली की मेहनत और लगन ने उनको न सिर्फ क्रिकेट की दुनिया का बादशाह बनाया है बल्कि लोगों का खूब प्यार भी पाया है।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
3 thoughts on “IND vs PAK Match में किया कमाल, जानिए Virat Kohli Net Worth in 2025 कितनी है?”