IND vs AUS के 5th टेस्ट मैच का हुआ आगाज़, जडेजा और ऋषभ पंत पर है जीत की जिम्मेदारी

Ind vs Aus 5th test match for border gavaskar trophy
---Advertisement---

Border Gavaskar Trophy का आखिरी मुकाबला आज Ind vs Aus के बीच सिडनी में खेला जा रहा है। अब तक इस सीरीज के चार मैच खेले जा चुके हैं। इन मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों को जीता है। पर्थ में भारत ने पहले मैच में जीत दर्ज की थी। ब्रिसबेन का मैच ड्रा हुआ था। इंडिया के लिए ये मुकाबला बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। अगर मैच इंडिया हार जाएगी तो उसे पूरी सीरीज से हाथ धोना पड़ेगा। अगर टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया को जगह बनानी है तो उसे ये मैच जीतना होगा। 

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने की थी ओपनिंग

भारत के लिए Ind vs Aus 5th टेस्ट मैच की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। Today match में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनर के तौर पर मैदान में उतरे थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे थे। जहां राहुल सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए वही यशस्वी जयसवाल मात्र 17 रन के स्कोर पर आउट हो गए। मिचेल की गेंद का सामना दोनों ही बल्लेबाज नहीं कर पाए। भारतीय टीम का पहला विकेट मात्र 11 रन के स्कोर पर गिर गया है। ऐसे में भारतीय टीम पर दबाव बनना शुरू हो चुका है। 

पिच पर नही टिक सके शुभमन गिल

Virat Kohli and Rishabh Pant are on strike but scored very low in the 5th test match of Ind vs Aus.
Virat Kohli and Rishabh Pant are on strike but scored very low in the 5th test match of Ind vs Aus.

Ind vs Aus 5th टेस्ट मैच में दोनों ओपनर के आउट होने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने पारी संभालने की कोशिश की। 15 Overs तक भारत ने दो विकेट गंवाकर 38 रन बनाए थे लेकिन पहले सेशन की आखिरी गेंद पर भारतीय टीम को फिर से एक बड़ा झटका लगा। गिल जो पिच पर सेट हो चुके थे वो नाथन लॉयन की पहले सेशन की आखिरी गेंद पर आउट हो गए।

उन्होंने जैसे ही शॉट मारा स्टीव स्मिथ ने कैच कर लिया। गिल ने 64 गेंद पर मात्र 20 रन बनाए और 25 ओवर तक भारत तीन विकेट को कर 57 रन ही बना पाई थी। भारतीय टीम के लिए Ind vs Aus का ये मैच भारी पड़ने वाला है।

यह भी पढ़ें: ICC Champions Trophy 2025: जारी हुआ फुल Schedule, इन 8 टीमों के बीच होगी जोरदार भिड़ंत

Today Match के दूसरे सेशन में विराट कोहली हुए आउट

Ind vs Aus के 5th मैच के दूसरे सेशन में विराट के साथ ऋषभ पंत ने पारी संभाली लेकिन विराट कोहली ज्यादा देर तक पिच पर टिके नहीं रह सके। उन्हें स्कॉट बोलैंड ने पवेलियन भेज दिया और इसके साथ ही भारत के चार विकेट हो गए। 32 ओवर में भारत के मात्र 76 रन बने। 

Ravindra Jadeja और Rishabh Pant ने संभाला मोर्चा

सिडनी में होने वाले बॉर्डर ग्वास्कर ट्रॉफी के आखिरी सेशन का मैच शुरू हो चुका है। ऋषभ पंत और Ravindra Jadeja भारत की तरफ से मैदान पर उतरे हैं। दोनों के कंधे पर भारत को जिताने की बड़ी जिम्मेदारी है। 52वे ओवर में भारतीय खिलाड़ियो ने चार विकेट गवाने के बाद 114 रन बनाए थे। भारतीय टीम के लिए जरूरी है विकेट को संभाले रखना। अगर ऐसा होता है तो भारत की दमदार वापसी हो सकती है। 

टीम मे चल रही है अंदरूनी अनबन

खबरों की माने तो जब से मेलबर्न टेस्ट मैच टीम इंडिया हारी है तबसे उसके दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। इंटरनल रिपोर्ट्स के अनुसार टीम में अंदरूनी अनबन चल रही है। गौतम गंभीर अपने टीम मेट्स से नाराज़ हैं। लेकिन भारतीय टीम को सिडनी में अपनी साख बचानी है और Ind vs Aus 5th मैच की Border Gavaskar Trophy को किसी भी कीमत पर अपने पास से जाने नहीं देना।

पिछले 10 साल से भारत इस ट्रॉफी को संभाले हुए हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन देखकर लग रहा है कि वो भारत से ट्रॉफी छीन सकती है। टीम इंडिया किसी भी कीमत पर ये नहीं चाहेगी कि वो सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच हारे। अब टीम इंडिया Ind vs Aus का ये मुकाबला कैसे जीतती है ये तो रिजल्ट ही बताएगा।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉक्सिंग डे में ऑस्ट्रेलिया की जबरदस्त जीत, 2-1 की बढ़त से भारत की मुश्किलें बढ़ीं

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “IND vs AUS के 5th टेस्ट मैच का हुआ आगाज़, जडेजा और ऋषभ पंत पर है जीत की जिम्मेदारी”

Leave a Comment