Happy New Year 2025 के शुरू होते ही शुभकामनाओं की झड़ी लग जाती है। अगर आप भी अपने फ्रेंड्स और फैमिली को New Year Wishes भेजना चाहते हैं तो ये हैं प्यारे प्यारे संदेश। कल से न सिर्फ साल बदल रहा है बल्कि पूरा कैलेंडर भी बदल जाएगा। 2025 के आने की खुशी में लोग अभी से एक दूसरे को बधाई देना शुरू कर चुके हैं। अगर आप भी नए साल के उपलक्ष में किसी को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए Happy New Year 2025 से रिलेटेड Special Quotes और Wishes लेकर आए हैं जो आपके परिजनों के चेहरे पर ला सकते हैं प्यारी सी मुस्कान।
न्यू ईयर विशेज फॉर लव (New Year Wishes For Love in Hindi)
हर व्यक्ति चाहता है कि उसके और उसके लव के लिए नये साल की शुरुआत अच्छी रहे और इसलिए लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं भेजते हैं। यहाँ कुछ Hindi के Happy New Year 2025 Wishes दिये गयें हैं जो आप अपने लववंश के साथ शेयर करके उनको नए साल की बधाई दे सकते हो
1. नए साल की पहली सुबह तेरे साथ गुज़रे,
हर लम्हा तेरा मेरा नाम लेके निखरे,
प्यार की रोशनी से सजे हर दिन का अफसाना,
नववर्ष मुबारक हो, ऐ मेरे दिल का दीवाना
2. हर सुबह तेरे साथ मुस्कुराना चाहूं,
हर शाम तेरे संग सपने सजाना चाहूं,
इस नए साल में बस इतनी सी ख्वाहिश है,
तेरी बाहों में अपना जहां बसाना चाहूं,
नववर्ष की शुभकामनाएं, मेरे सनम
3. प्यार भरे लफ्ज़ों से नए साल का आगाज़ करें,
तेरे नाम से ही हर दुआ का आगाज़ करें,
तेरी मुस्कान मेरी खुशियों की शुरुआत हो,
नववर्ष की शुभकामनाएं, मेरे प्यारे साथ को
4. साल दर साल गुजरते रहे,
हमारे दिल के रास्ते जुड़ते रहे,
तेरे प्यार की रोशनी से रोशन है जिंदगी,
नए साल में ख्वाब और हकीकत मिलते रहे,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, माय लव
5. नए साल का पहला तोहफा तुझसे मांगता हूं,
तेरे साथ हर ख्वाब अपना सजाता हूं,
तेरी बाहों में सिमट जाए ये नई सुबह,
तेरे नाम से हर दिन की शुरुआत चाहता हूं,
हैप्पी न्यू ईयर स्वीटी
न्यू ईयर कोट्स इन हिंदी (New Year Quotes in Hindi)
हमारे बहुत से मित्र और परिजन ऐसे भी होते हैं जिन्हें जिन्हें अंग्रेजी भाषा समझने में थोड़ी परेशानी होती है। उनके लिए भी यहां है न्यू ईयर कोट्स इन हिंदी तो अभी इसे पढ़े और अपने सभी मित्र और परिवार को नए साल की बधाई के लिए इन शायराना कोर्ट का प्रयोग करें।
1- नया साल, नई सुबह और नई उमंग,
जगा रही है एक नया ख्वाब,
पूरी हो हर दुआ आपकी,
खुशियों से भर जाए आपका संसार,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year 2025
2- साल बदलता है, पर सपने नहीं,
लोग बदलते हैं, पर अपने नही,
ये साल तरक्की लाएं आपके जीवन में,
आपको ये दुआएं देना हम भूल सकते नही,
Happy New Year 2025।
3- न कोई रंज हो, न हो शिकवा,
इस साल हर शिकायतों से दूर रखना ए खुदा,
ये नया साल मेरे दोस्तों को रास आए,
उनके लिए बस मेरी है ये दुआ,
नया साल मुबारक हो
4- ये सर्द रात बीत जायेगी,
सुबह की किरण नई उम्मीद लायेगी,
साल बदलेगा, कैलेंडर बदलेंगे,
नहीं बदलेगा तो सिर्फ आपके लिए हमारा प्यार,
नया साल आपके लिए मंगलमय हो
5- आप सदा दूर रहे गमों की परछाई से,
ना हो आपका सामना कभी तन्हाई से,
इस नए साल आपका हर अरमान हो पूरा,
हम करते हैं ये दुआ दिल की गहराई से,
Happy New year 2025
Happy New Year 2025 Best Wishes
हम सभी जानते हैं कि 2024 के खत्म होने में कुछ ही घंटे शेष हैं। फिर 2025 आएगा नई उम्मीद और आशाओं के साथ। लोग बड़े हर्ष-उल्लास के साथ नए साल का स्वागत करते हैं। सभी का जश्न मनाने का तरीका भले ही अलग-अलग हो सकता है लेकिन सभी का उद्देश्य एक ही होता है। 2025 हमारे जीवन में काफी नई संभावनाएं लाने वाला है। हम आशा करते हैं कि ये नया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आए। आपको हर वो चीज मिले जिसकी Wish आपने की है। Lok Bharat Times की तरफ से आप सभी पाठकों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy New Year 2025
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.