Gold And Silver Rate Today In Delhi: जाने क्या हैं आज सोने चांदी का भाव?

Gold Rate Today In Delhi जाने क्या हैं 1 ग्राम ज्वेलरी के प्राइज
---Advertisement---

Gold and Silver Rate Today in Delhi: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत हर रोज घटा-बढ़ा करती है और इस बाजार का प्रभाव भारतीय बाजार पर भी पड़ता है इसलिए भारत में भी सोने की कीमत में हर दिन उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। भारत में Gold Jewellery काफी ज्यादा पसंद की जाती है और साथ ही सबसे ज्यादा शुद्ध भी मानी जाती है।लेकिन आजकल भारतीय बाजार मे Silver Jewellery की डिमांड भी बढ़ चुकी है।

यही वजह है कि मार्केट में Silver Jewellery Rates में भी काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। अगर आप आज के दिन ज्वैलरी खरीदने जा रहे हैं तो आपको Gold and Silver Rate Today in Delhi जरूर पता होना चाहिए। तो आईए जानते हैं आज के दिन का 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस क्या है साथ ही यह भी जानेंगे कि Silver price Today in Delhi क्या है।

Gold Rate Today in Delhi 24 Carat

सोने से जुड़े कारोबार अधिकतर दिल्ली से किए जाते हैं इसलिए दिल्ली के गोल्ड प्राइस के आधार पर पूरे देश में गोल्ड प्राइस डिसाइड किया जाता है। सोने की शुद्धता के आधार पर राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत कम या ज्यादा होती रहती हैं। बात करें Gold Rate Today in Delhi 24 Carat की तो 10 ग्राम का गोल्ड प्राइस है ₹80,220 रुपये। कल की अपेक्षा आज के गोल्ड प्राइस में 16 रुपए की गिरावट देखने को मिली है।

27 जनवरी को गोल्ड प्राइस था ₹80,380 रुपये। आपको बता दे कि 24 कैरेट के सोने में निवेशक ज्यादातर निवेश करते हैं। अगर आप 24 Carat का 1 ग्राम सोना खरीदने जा रहे हैं तो उसकी आज की कीमत ₹8,022 रुपये होगी।

Gold Rate Today in Delhi 22 Carat

Gold and Silver Rate Today in Delhi: Current price updates

22 कैरेट का सोना 24 कैरेट की अपेक्षा में कम शुद्ध होता है ऐसा माना जाता है कि 22 कैरेट के सोने में सोने के साथ साथ अन्य धातुएँ भी पाई जाती हैं। इससे उसमें कठोरता आती है। अधिकतर ज्वेलरी 22 कैरेट के सोने की ही बनाई जाती है। 24 कैरेट का सोना काफी लचीला माना जाता है इसलिए इससे बनी ज्वेलरी टूटने का खतरा ज्यादा रहता है।

बात करें Gold Rate Today in Delhi 22 Carat की तो ₹76,400 रुपये आपको देने पड़ेंगे 10 ग्राम गोल्ड के लिए। कल से आज की तुलना में 22 कैरेट Gold Price मे 150 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। 22 कैरेट की 1gm गोल्ड ज्वेलरी खरीदने के लिए आपको ₹7,640 रुपये खर्च करने होंगे।

Today Gold Rate in Chennai

Chennai को भी देश का सबसे बड़ा सोना आयात करने वाला शहर माना जाता है। यहां सोने को लेकर अलग टैक्स पॉलिसी है लेकिन यहां के सोने के भाव पर अंतरराष्ट्रीय रुझान का असर पड़ता है। आज के प्राइस की बात करें तो Today Gold Rate in Chennai 24 Carat के लिए आपको ₹81,930 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने पर खर्चने होंगे वहीं दूसरी तरफ 22 carat के 10 ग्राम सोने के लिए आपको खर्च करने होंगे लगभग ₹75,100 रुपये। वही चेन्नई में 18 कैरेट सोने का प्राइज है 6,200 रुपये/ग्राम।

यह भी पढ़ें: Budget 2025 Date: इस दिन पेश होगा पूर्ण बजट, वित्त मंत्री बनाएंगी नया Record

Gold Rate Today In Mumbai

देश के प्रमुख शहरों में से एक मुंबई में 22 कैरेट सोना आज के दिन ₹75,525 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बेचा जा रहा है वही 24 कैरेट सोने का भाव है ₹82,080 प्रति 10 ग्राम। यानी अगर आपको मुंबई शहर में 1gm 22 कैरेट सोना खरीदना है तो आपको इसके लिए ₹7,500 रुपये लगभग देने होंगे। वही 1gm 24 कैरेट सोना खरीदने के लिए आपको ₹8,200 रुपये लगभग देने पड़ेंगे।

Silver Rates Today in Delhi

Silver के प्राइज की बात करें तो चांदी की कल और आज की कीमतों मे स्थिरता देखी गई है। 1gm Silver Rates Today in Delhi  96.50 पैसे है। वही 1 किलो चांदी की कीमत  96,500 रुपये है। चांदी की कीमतों मे पिछले कुछ महीनों से काफी ज्यादा इजाफा हुआ है। इसका कारण इसकी हाई मार्केट डिमांड को माना जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment