FASTag New Rules From 17th Feb: आज से नये नियम होंगे लागू, तुरंत करें ये काम वरना लगेगा Double Fine!

FASTag New Rules From 17th Feb आज से नये नियम होंगे लागू, तुरंत करें ये काम वरना लगेगा Double Fine!
---Advertisement---

FASTag New Rules From 17th Feb: यदि आप भी FASTag का Use करते हैं तो ये यह खबर आपके लिए हो सकती है जरूरी। NPCI(National Payments Corporation of India) की तरफ से 17 फरवरी से FASTag New Rules 2025 Apply किए गए हैं। इन नियमो का मुख्य उद्देश्य है Toll Tax वसूली के Process को Easy बनाना और Toll Plaza के ट्रैफिक को बेहतर तरह से कंट्रोल करना। आईए जानते हैं क्या है नए नियम (FASTag New Rules) और इससे क्या प्रभाव पड़ सकता है?

FASTag New Rules From 17th Feb, होंगे ये बदलाव

28 जनवरी 2025 को एनपीसीआई की तरफ से सर्कुलर जारी किया गया था जिसके अनुसार फास्ट टैग ट्रांजैक्शन को निर्धारित समय सीमा पर पूरा करना आवश्यक है। इसके साथ ही इसमें दो प्रमुख शर्ते जोड़ी गई थी। यदि वहां के टोल रीडर से गुजरने के बाद टोल टैक्स के ट्रांजैक्शन में 15 मिनट से ज्यादा का समय लगता है तो यूजर्स पर एक्स्ट्रा शुल्क चार्ज किया जाएगा। इसके अलावा FASTag वैलिडेशन में भी कुछ प्रमुख बदलाव किए गए हैं। 

FASTag Validation में किए गए Changes

फास्टटैग के नए नियमों(FASTag New Rules) के अनुसार यदि किसी व्यक्ति का फास्ट टैग निष्क्रिय, ब्लैक लिस्ट या बंद कर दिया गया है तो टोल प्लाजा पर करने से लगभग 60 मिनट पहले या पार करने के 10 मिनट बाद तक व्यक्ति अपना फास्ट टैग रिचार्ज कर सकता है। यदि दिए गए समय सीमा के अंदर कोई व्यक्ति इसे रिचार्ज नहीं कर पाता तो उसे टोल टैक्स के रूप में डबल राशि चुकानी पड़ेगी। इस स्थिति में Payment Error Code 176 के तहत ये Transaction Reject हो जायेगा। ये नियम बड़े वाहन के साथ-साथ फोर व्हीलर पर भी लागू होगा। टू व्हीलर के लिए ये नियम लागू नहीं होगा। 

क्यो जारी किए गए FASTag New Rules?

FASTag New Rules from 17th feb 2025

फास्ट टैग न्यू रूल जारी करने के पीछे का प्रमुख उद्देश्य था कि टोल ट्रांजैक्शन आसान बने और धोखाधड़ी काम हो सके। आशा की जा रही है कि New FASTag Rules लागू होने के बाद टोल पर होने वाले विवादों में कमी देखी जा सकती है। 

सफर शुरू करने से पहले यूजर के लिए जरूरी होगा कि वो अपने वॉलेट में पर्याप्त बैलेंस रखें। पहले के नियमों के अनुसार यूजर टोल बूथ पर भी रिचार्ज करके भुगतान कर सकते थे लेकिन नए नियमों के तहत ये संभव नहीं हो पाएगा। यात्रा से पहले जरूरी है कि आप अपने फास्टैग की स्थिति चेक कर लें।

यह भी पढ़ें: BPL Ration Card New List 2025: राशन कार्ड e-KYC अनिवार्य, ऐसे करें ऑनलाइन स्टेटस चेक

नही बख्शे जायेंगे Toll Operator

नए नियमों के अनुसार यदि किसी वाहन के टोल बूथ से गुजरने से 15 मिनट के अंदर भुगतान नहीं हो पाता और उस दौरान उसके फास्ट टैग का बैलेंस कम होता है तो इसकी जिम्मेदारी टोल ऑपरेटर की होगी। पैसा कटने की स्थिति में यूजर्स 15 दिन के अनिवार्य वेटिंग पीरियड के बाद ही शिकायत दर्ज कर सकते हैं। 

क्या कहते हैं NPCI के आकड़े? 

NDTV की न्यूज वेबसाइट पर दिए गए NPCI आंकड़ों के अनुसार दिसम्बर 2023 में FASTag Transection में 6% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी। जिसके बाद FASTag का ट्रांजैक्शन 382 मिलियन तक पहुंच गया इससे पहले नवंबर के समय यह आंकड़े 359 मिलियन थे। वही कल ट्रांजैक्शन % बढ़कर दिसंबर 2023 में 6,642 करोड़ रुपए हो गया। नवंबर के आंकड़ों की माने तो ये डाटा 6,070 करोड़ रुपए का था।

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “FASTag New Rules From 17th Feb: आज से नये नियम होंगे लागू, तुरंत करें ये काम वरना लगेगा Double Fine!”

Leave a Comment