Elon Musk AI Grok 3: दुनिया का सबसे पावरफुल AI Chatbot हुआ लॉन्च, देगा ChatGPT और Gemini को कड़ी टक्कर

Elon Musk AI Grok 3 दुनिया का सबसे पावरफुल AI Chatbot हुआ लॉन्च, देगा ChatGPT और Gemini को कड़ी टक्कर
---Advertisement---

Elon Musk AI Grok 3 के लांच होने के बाद अब ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले सालों में ये दुनिया AI के नाम से पहचानी जाएगी। पूरी दुनिया के देश AI की रेस में आगे आने के लिए होड़ लगाए हुए है। हर कंट्री अपना अपना AI Chatbot बना रहा है। हाल ही में चीन के Deepseek ने Tech Market में तहलका मचा दिया था जिसके बाद एलन मस्क ने AI की दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि दुनिया का सबसे स्मार्ट AI होगा Grok 3। आईए जानते हैं Grok 3 AI के बारे में क्या दावा किया जा रहा है? 

Elon Musk AI Grok 3: कब होगा लॉन्च

हाल ही मे Elon Musk Social Media Handle X पर Grok 3 AI Launch के बारे में Post Share की थी। इसके बाद बीते सोमवार को ये New AI Chatbot Grok 3 लांच कर दिया गया है। इसका इस्तेमाल फिलहाल X के प्रीमियम यूजर्स ही कर पाएंगे। X पर Grok 3 के साथ Elon Musk ने अपनी Conversation भी Share की है। 

Grok 3 AI होगा Smartest Chatbot

Elon Musk का दावा है कि अभी तक आए हुए Chatbot में सबसे ज्यादा स्मार्ट होगा Grok 3। इसे Trained करने में 1 लाख Nvidia GPU की Help ली गयी है। एलन मस्क की तरफ से दी जाने वाली जानकारी के अनुसार आने वाले समय में Grok 3 AI में Voice Interaction Feature भी जोड़ा जायेगा। ये रियल टाइम कन्वर्सेशन का एक टूल होगा इसके अलावा भी कई फीचर्स पर अभी काम जारी है। इकोनामिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार Elon Musk Grok 3 AI को मात्र 8 महीना में तैयार किया गया है। टेक मार्केट में ये अभी से Popular हो गया है। सोशल मीडिया पर इस AI Chatbot की जमकर तारीफ की जा रही है। 

क्या कहना है Grok 3 AI के बारे मे सोशल मीडिया यूजर्स का? 

Scale_ai की CEO Alexandr Wang के Official X Handle पर Grok 3 AI की जमकर प्रशंसा हो रही है। उन्होंने Grok 3 को नया बेस्ट मॉडल इन द वर्ल्ड बताया है। 

SMX के ऑफिशियल X हैंडल पर शेयर किया गया है कि स्मार्टेस्ट AI का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। 

अब देखना ये है कि टेक मार्केट में आने के बाद Grok 3 AI क्या कमाल दिखता है? ऐसा माना जा रहा है कि लांच होने के बाद ये चैटबोट ChatGPT, DeepSeek और Gemini की छुट्टी कर सकता है।

यह भी पढ़ें: OnePlus Open 2 की लॉन्चिंग के बारे में सामने आई बड़ी Update, नहीं होगा लॉन्च?

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment