Dragon Movie Review Twitter: तमिल सिनेमा में Dragon Movie के साथ शुरू हो रहा है कॉमेडी ड्रामा का एक नया युग। इस फिल्म को डायरेक्ट करने का श्रेय जाता है Ashwath Marimuthu जिन्होंने इस फिल्म का निर्देशन किया है। आज यानी 21 फरवरी 2025 को Dragon World-Wide Theater Debut करने जा रही है। यदि आपका भी प्लान है इस वीकेंड कोई शानदार मूवी देखने का तो Dragon Movie हो सकती है आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन लेकिन बुकिंग से पहले जान लीजिए क्या है लोगों की रिएक्शन?
Dragon Movie Review Twitter: Climax है दमदार
Twitter पर Sekar X के ऑफिशल पेज पर शेयर किए गए रिव्यू की माने तो Dragon Movie 2025 की 3rd Blockbuster हो सकती है। इसके आखिरी 20 मिनट का क्लाइमेक्स पोर्शन समाज को एक अच्छा मैसेज देने वाला है और इस फिल्म में दिखाया जाता है कि कैसे एक Good Boy बन जाता है Bad Boy.
#Dragon Don’t miss first 10 mins of the movie a good boy turned into bad boy
Last 20mins climax portion🥹with good social message ♥️
3rd Blockbuster of the year 💥 pic.twitter.com/wYrbRfwJGU
— Sekar 𝕏 (@itzSekar) February 20, 2025
Vasu Cinemas के ऑफिशियल X पर भी Dragon को एक Sure Shot Blockbuster के रूप में बताया जा रहा है। Entertainment के लिए इस Movie को जरूर देखने जाना चाहिए।
Another big win for @pradeeponelife 🏆 #Dragon A sure shot Blockbuster. Dont miss it in theatres its a complete theatrical experience. @Dir_Ashwath has beautifully written and given a superb fun filled commercial entertainer. Extraordinary songs and bgm. @Ags_production added… pic.twitter.com/7oDJvBsZ7Y
— Vasu Cinemas (@vasutheatre) February 21, 2025
क्या है Dragon की कहानी? (Dragon Movie Story Plot)
Dragon Movie Stroy Plot देखा जाए तो इस फिल्म में मुख्य किरदार राघवन का है जो अपने Academic Struggles से जूझ रहा है। वह अपने ब्रेकअप के बाद धोखाधड़ी का रास्ता अपना लेता है और उसे पैसा कमाने का इतना लालच होता है कि वो अंधेरे भरी दुनिया में चला जाता है। जैसे-जैसे वो धोखाधड़ी के जाल में फंसता जाता है उसकी Life में नई नई परेशानियां आने लगती हैं। क्या उसे अपने बुरे कर्मों का फल भुगतना पड़ेगा या शुरू होगी एक नई कहानी? ये देखने के लिए आपको Dragon जरूर देखनी चाहिए। Comedy Drama Lovers के लिए ये Movie Highly Recommended है।
करोड़ों की हुई प्री बुकिंग
ड्रैगन मूवी रिलीज होने के एक दिन पहले टिकट की ₹2.25 करोड़ की शानदार प्री बुकिंग हो चुकी है। आपको बता दे ड्रैगन मूवी की टक्कर होने वाली है, धनुष के द्वारा निर्देशित की गई निलावुकु एन मेल एन्नाडी कोबाम से। दोनों की रिलीज Same Day होगी लेकिन प्रदीप रंगनाथन की फिल्म की प्री बुकिंग देखकर ऐसा लग रहा है कि धनुष की फिल्म को प्रदीप की फिल्म दे सकती है कड़ी मात। इन दोनों फिल्मों का टकराव देखना बहुत ही दिलचस्प होने वाला है। 21 फरवरी को ये स्पष्ट होने वाला है कि दोनों में से कौन सी फिल्म बड़े पर्दे पर कमाल करने वाली है।
Dragon Movie Cast
Dragon Movie Cast की बात करें तो इस फिल्म में में Pradeep Ranganathan ने राघवन का लीड रोल प्ले किया है। उनके साथ-साथ इस फिल्म में अनुपमा परमेश्वरन और कायादु लोहार एक्टिंग कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन Ashwath Marimuthu द्वारा किया गया है। इस फिल्म को Kalpathi S Suresh, Kalpathi S Ganesh और Kalpathi S Aghoram ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की क्रिएटिव प्रोड्यूसर अर्चना कालपथी है।
फिल्म का फीचर म्यूजिक लियोन जेम्स की तरफ से दिया गया है और इस फिल्म की एडिटिंग Pradeep E Ragav द्वारा की गई है। Dragon इस Weekend की Best Tamil Movie Hone जा रही है। तो Dragon Movie Review Twitter के अनुसार आज ही प्लान बनाए देखने का Dragon अपने नजदीकी सिनेमाघरों में।
यह भी पढ़ें: FASTag New Rules From 17th Feb: आज से नये नियम होंगे लागू, तुरंत करें ये काम वरना लगेगा Double Fine!
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.