Source: Instagram
Diljit Dosanjh फेमस सिंगर और एक्टर हैं। उनके गाने काफी हिट रहते हैं। साल 2024 में वो अपने “दिल लूमिनाटी” टूर को लेकर खूबसूरतियां बटोर रहे हैं। उनका टूर अब खत्म हो चुका है और नए साल पर वो देश के प्रधानमंत्री मोदी से मिलने आए। प्रधानमंत्री मोदी को उन्होंने गुलदस्ता भेंट किया और एक शानदार मुलाकात की। अपनी मुलाकात की वीडियो और तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं इसके बाद से लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।
नजर आई PM से मुलाक़ात की खुशी
बीते बुधवार को देश के PM Narendra Modi से मुलाकात करके दिलजीत दोसांझ काफी खुश नजर आए। प्रधानमंत्री ने भी दिलजीत की तारीफ की। इस मुलाकात को सिंगर ने यादगार बताया और बातचीत का छोटा सा क्लिप उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया। इस वीडियो में दिलजीत गाना गाते नजर आए जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तबले पर थाप दे रहे हैं। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने सिंगर की पीठ थपथपाते हुए उन्हें शाबाशी दी।

प्रधानमंत्री ने X पर की दिलजीत की तारीफ
प्रधानमंत्री ने X पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा कि दिलजीत दोसांझ के साथ उनकी बातचीत काफी शानदार रही, वो एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। इस पोस्ट के जवाब में दिलजीत दोसांझ ने भी एक पोस्ट में लिखा कि 2025 की उनकी ये शानदार शुरुआत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक यादगार मुलाकात रही। संगीत के अलावा उन्होंने लंबी बात चीत की।
A great interaction with Diljit Dosanjh!
He’s truly multifaceted, blending talent and tradition. We connected over music, culture and more… @diljitdosanjh https://t.co/X768l08CY1
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2025
ये थे बातचीत के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे
प्रधानमंत्री मोदी और दिलजीत दोसांझ के बीच संगीत के अलावा भारत की महानता पर भी बात हुई। दिलजीत के अनुसार बचपन से ही उन्होंने बड़ों से सुना था कि भारत एक महान देश है लेकिन जब उन्हें समझ हुई और उन्होंने अपने देश को देखा और समझा तो उन्हें इस बात का एहसास भी हुआ कि हमारा देश और संस्कृति वास्तव में बहुत ही महान है। दिलजीत ने प्रधानमंत्री के साथ योग के महत्व पर भी अच्छी बातचीत की। वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री के साथ योग पर बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Dil Lumati Tour रहा चर्चा में
दिलजीत दोसांझ के Dil Lumati Tour ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। देशभर में उन्होंने अपना म्यूज़िक कॉन्सर्ट किया। इस म्यूजिक टूर का नाम भी उन्होंने दिल लुमिनाटी रखा। इस टूर के दौरान उन्होंने देशभर के संगीत प्रेमियों का न सिर्फ दिल जीता, बल्कि उनके टूर ने काफी Crowd इकट्ठा किया। आपको बता दे कि इस टूर की शुरुआत हुई थी 26 अक्टूबर 2024 को और ये टूर 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुआ था।
यह भी पढ़ें: Zoho CEO Sridhar Vembu का भारतियों के लिए संदेश, आर्थिक परिवर्तन के लिए जाएं विदेश
देश विदेश में दिलजीत के गाने हैं फेमस
दिलजीत दोसांझ न सिर्फ देश के फेमस सिंगर है बल्कि इनके कंसर्ट विदेशों में भी हुआ करते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की प्रसिद्ध गायक और अभिनेता Diljit Dosanjh 1 जनवरी 2025 को लंदन में प्रदर्शित होने वाले 2024 की विश्व की शीर्ष 50 एशियाई हस्तियों की ब्रिटिश लिस्ट में टॉप पोजीशन पर रहे। पिछले साल इस सूची में शाहरुख खान ने टॉप पोजीशन हासिल की थी। उन्होंने कई विदेशी कलाकारों के साथ गाना गया जिसे पूरी दुनिया में काफी पसंद किया गया इनमें शामिल थे एड सिरीन, रैपर स्वीटी और सिया।
फेस्टिवल कोचेला में मचाया तहलका
दिलजीत ने अमेरिका के म्यूजिक फेस्टिवल कोचेला में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। वो पहले पंजाबी सिंगर थे जिन्होंने इस म्यूजिक फेस्टिवल में गाना गया और इस परफॉर्मेंस से उनकी मेगास्टार वाली छवि और भी मजबूत हो गई। इसी तरह एंटरटेनमेंट जगत की हर छोटी-बड़ी अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए जुड़े Lok Bharat Times के साथ और अभी बैल आइकन को प्रेस करके नोटिफिकेशंस को चालू करें।
यह भी पढ़ें: सोनू भिड़े ने रचाई सपनों की शादी, शहजादी लुक में किया सभी को दीवाना
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.