Photo Credit: Wikimedia Commons
Delhi Weather Fog Visibility: देश की राजधानी दिल्ली में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत ही कम हो गयी है। इस बार ऐसा माना जा रहा है की न्यू ईयर ईव पर सर्द हवाएं चल सकती हैं। दिन के तापमान पर कोहरे का असर साफ देखने को मिलेगा। 1 जनवरी को भी ठंड का प्रकोप बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। मौसम विभाग की माने तो खुले स्थानों पर ठंड का प्रकोप इतना हो सकता है कि इसकी तेज हवाएं बर्दाश् से बाहर होगी इसलिए जरूरी है कि नए साल का जश्न मनाते समय सावधानी बरती जाए।
आने वाले दिनों में और भी गिरेगा तापमान
दिल्ली एनसीआर में जबसे बारिश हुई है तबसे ठंड काफी बढ़ गई है। हर दिन तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले 5 से 6 के दिनों के दौरान दिल्ली का टेंपरेचर और भी गिर सकता है। ऐसे में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15 से 22 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है।
#Delhi Weather Fog Visibility #Delhi weather today #Delhi Weather
Delhi Weather Today
दिल्ली में मौसम विभाग की तरफ से मंगलवार को येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। 31 दिसंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। Delhi Weather Cold Wave की वजह से लोगों को घर में रहने की हिदायत दी जा रही है। आने वाले दिनों में कोहरा कम होगा या नहीं इसकी कोई भी संकेत नहीं दिख रहे हैं।
सोमवार की टेंपरेचर की बात करें तो सुबह 8:30 बजे दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आने वाली 5 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने की कोई भी उम्मीद नहीं है।
यह भी पड़े: Poco X7 सिरीज इस दिन होगी लॉन्च, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स
Delhi Weather Fog Visibility का कारण AQI है खराब
ठंड बढ़ने के साथ-साथ दिल्ली की रियल टाइम AQI भी काफी खराब है। वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार मंगलवार के सुबह के समय एक दिल्ली के अधिकांश इलाकों का AQI खराब श्रेणी में था। अलीपुर का AQI 319 दर्ज किया गया जो कि सबसे खराब श्रेणि का था। आपको बता दें जब AQI शून्य से 50 के बीच में रहता है तो इसे अच्छी श्रेणी का माना जाता है। 51 से 100 के बीच का AQI संतोषजनक और जैसे-जैसे ये पॉइंट्स बढ़ते जाते हैं वैसे-वैसे AQI खराब होता जाता है। 400-500 का AQI काफी गंभीर माना जाता है। सोमवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में AQI 183 थी जिससे हवा थोड़ी शुद्ध हुई है।
उत्तर पश्चिमी इलाकों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग की तरफ से ये चेतावनी दी गई है कि आने वाले दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में भी ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है। 31 दिसंबर को हरियाणा और चंडीगढ़ में शीत लहर की संभावना जताई गई थी। वहीं 1 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर फैलने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विश्लेषकों के अनुसार आने वाले दिनों में पूरे देश में ठंड बढ़ सकती है। हिमाचल प्रदेश में 2 जनवरी तक ठंड का प्रकोप जारी रह सकता है।
अगर आप इतनी भीषण ठंड में न्यू ईयर मनाने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित कर लें। ऐसी जगह न्यू ईयर की पार्टी करें जो चारों तरफ से बंद हो। खुले स्थानों पर जाने से बचे। शीत लहर का प्रकोप आपकी हेल्थ पर ना पड़े इसके लिए हर सावधानी बरते।
यह भी पड़े: Zoho CEO Sridhar Vembu का भारतियों के लिए संदेश, आर्थिक परिवर्तन के लिए जाएं विदेश
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.
1 thought on “Delhi Weather Fog Visibility: नए साल की शुरुआत होगी घने कोहरे के साथ”