फोटो – X
Zomato के लिए Deepinder Goyal की तरफ से उनके ऑफिशियल सोशल मीडिया X Handle पर नौकरी के लिए एक Post डाला गया है। इस पोस्ट से पता चलता है कि उन्हें ऐसे व्यक्ति की तलाश है जिसके पास दो-दो दिमाग हो। दो-दो दिमाग का मतलब ये नहीं कि व्यक्ति के ब्रेन दो हों, बल्कि व्यक्ति AI का इस्तेमाल करना अच्छी तरह से जानता हो। उसका दूसरा Mind AI हो। आईए जानते हैं क्या है पुरी खबर?
Deepinder Goyal को तलाश है Product Leader की
यदि आप भी AI का बखूबी इस्तेमाल करना जानते हैं तो ये Job Post आपके लिए Important हो सकती है। अपने X Post पर Deepinder Goyal ने पोस्ट किया कि “मुझे उन बिजनेस और प्रोडक्ट लीडर्स की तलाश है जो AI को अपने दूसरे दिमाग के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।” अगर आप अपने आप को इस पोस्ट के लिए काबिल मानते हैं तो जानिए कैसे करें अप्लाई?
कैसे करें Product Leader के लिए आवेदन?
दीपेंद्र गोयल ने अपने Post मे उस ईमेल आईडी को भी शेयर किया है जिस पर Mail करके आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए मेल आईडी है d@zomato.com और Subject Line है “I Have a Second Brain”। इस मेल आईडी और सब्जेक्ट लाइन के साथ इच्छुक उम्मीदवार ईमेल भेज कर अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि X Post में दीपेंद्र गोयल ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की सैलरी कितनी होगी।
I am looking to work with business and product leaders who have already started using AI as their second brain. If you are the one, please write to me at d@zomato.com
PLEASE include the phrase “I have a second brain” in the subject line.
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) February 4, 2025
X Post पर मिले Mixed Reactions
Deepinder Goyal ने जबसे अपने ऑफिशियल एक्स पोस्ट पर जॉब से रिलेटेड पोस्ट किया है यूजर्स के मिक्स्ड रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। कुछ लोग AI को अपनाने की इस सोच को सराह रहे हैं तो कुछ लोग ये भी पूछते नजर आ रही है कि कहीं ये दीपेंद्र गोयल की एक और नौटंकी तो नहीं है।
यह भी पढ़ें: कैंसर के खिलाफ एक जंग, 4 फरवरी को ही क्यो मनाया जाता है World Cancer Day 2025?
2024 में किया विवादित पोस्ट
पिछले वर्ष दीपेंद्र गोयल की तरफ से चीफ ऑफ स्टाफ के लिए भी एक पोस्ट डाला गया था। इस पोस्ट के लिए उन्होंने बड़ी ही अजीबोगरीब शर्त रखी। पोस्ट के लिए Select होने पर कैंडिडेट को 20 लाख की चैरिटी देनी होगी। हालांकि बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि वो ऐसे कैंडिडेट की तलाश कर रहे हैं जो पैसों से ना खरीदे जा सके। इस पोस्ट के लिए किसका सिलेक्शन हुआ है इस बारे में न ही Deepinder और न ही कंपनी की तरफ से कोई पोस्ट Share किया जिस वजह से Deepinder के नये Post पर एक User का Reaction आया कि “चीफ ऑफ स्टाफ का क्या हुआ? कोई भी Reply नहीं आया।”
Chief of Staff k liye kaun hire hua?
— Mahima Jalan | Personal Brand Builder (@MahimaJalan2) February 4, 2025
Deepinder Goyal NetWorth
यदि आपको नहीं पता तो हम आपको बता दे कि Deepinder Goyal Zomato के HR नही बल्कि CEO है। जोमैटो के साथ-साथ ये Blinkit के भी मालिक है। 2024 के डेटा के मुताबिक Deepinder Goyal Net Worth है 9300 करोड़ रुपए है। उन्होंने दो बार शादियां की, उनकी दूसरी बीवी काफी खूबसूरत है। कपिल शर्मा शो(The Kapil Sharma Show) में उन्हें अपनी बीवी के साथ देखा गया था।
एक बेटी के पिता हैं Deepinder Goyal
एक Interview के दौरान Deepinder Goyal ने बताया उनकी पहली शादी वर्ष 2007 में कंचन जोशी के साथ हुई थी। इन दोनों की एक बेटी भी है- सितारा। लम्बे अरसे साथ रहने के बाद दोनों ने जीवन में अलग-अलग रास्ते चुन लिए। दूसरी बार उन्हें प्यार हुआ ग्रेसिया मुनोज से, जो कि एक मॉडल हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने मैक्सिकन मॉडल ग्रेसिया मुनोज से शादी रचाई।
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.