Cristiano Ronaldo Birthday: 5 फरवरी को रोनाल्डो अपना 40 वां जन्मदिन पूरे आत्मविश्वास और आत्म सम्मान के साथ मना रहे हैं। Cristiano को हमेशा से अपने प्रदर्शन पर गर्व रहा है उनका करियर का ग्राफ ऊपर ही रहा है। रियाल मैड्रिड के पूर्व Star रोनाल्डो इस समय सऊदी अरब में खेल रहे हैं। आईए जानते हैं उनकी Personal Life कैसी है।
Cristiano Ronaldo हैं दुनिया के सबसे Rich Footballer
अगर दुनिया के सबसे रिच फुटबॉलर की बात करें तो उनमें सबसे पहला नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो का आता है। वो विश्व के दूसरे ऐसे फुटबॉलर हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा गोल किए हैं(920 Goals) । सोशल मीडिया पर भी रोनाल्डो के काफी फॉलोअर्स है। रोनाल्डो ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से इस सफलता को हासिल किया है। इस तरह की सफलता हासिल करना हर किसी का सपना ही हो सकता है, लेकिन अगर आप उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानेंगे तो स्तब्ध रह जाएंगे।
माता पिता के Unwanted Child थे Ronaldo
Cristiano Ronaldo ने भले ही कैरियर में खूब नाम कमाया हो लेकिन उनके पेरेंट्स नहीं चाहते थे कि उनका जन्म हो। आप कह सकते हैं कि रोनाल्डो अपने माता-पिता का अनचाहा बच्चा थे। उनकी मां ने तो Abortion करने के लिए डॉक्टर से बात तक कर ली थी, लेकिन कुछ कॉम्प्लिकेशन की वजह से डॉक्टर ने अबॉर्शन करने से मना कर दिया। इन सब इंसीडेंट का वर्णनर डोलोरेस(Cristiano Ronaldo की माँ) ने अपनी आत्मकथा “Mother Courage” मे किया।उनकी मां दूसरों के घरों में खाना बनाती थी। अब आप समझ ही गए होंगे कि रोनाल्डो का बचपन कितना अभाव में बीता है।

School मे होती थी Teasing
अभावों में पलने की वजह से रोनाल्डो अक्सर रोते रहते थे। जब उनका स्कूल में दाखिला हुआ तो वो दिन भर रोया करते थे इस वजह से उनके साथ पढ़ने वाले स्टूडेंट्स उन्हें रोंदू कहकर Tease करते थे। बचपन से ही रोनाल्डो का मन पढ़ाई से ज्यादा खेल कूद में लगता था। वो बहुत तेज भागते थे इसलिए उन्होंने फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि वो सिर्फ 8 साल की उम्र के थे जब उन्होंने लोकल टीम के लिए फुटबॉल खेला। उनका प्रदर्शन इतना बेहतरीन था कि उनका सिलेक्शन World Under 17 की टीम में हो गया।
महज 18 साल में English Football Club किया Join
Cristiano Ronaldo ने 18 वर्ष की उम्र में वर्ष 2003 में इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड को 17 मिलियन अमेरिकन डॉलर में साइन किया, इसके बाद सफलता उनके कदम चूमने लगी। कई सालों तक वो स्पेन के फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड के Star रहे।
यह भी पढ़ें: Alibaug मे है विराट-अनुष्का का सपनो का महल? क्या हो चुका है गृह प्रवेश?
Cristiano Ronaldo Wife
अभी कुछ ही दिनों पहले रोनाल्डो ने Georgina Rodríguez के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी Picture शेयर की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा-
“मां, साथी, दोस्त, मेरी पत्नी के लिए… जन्मदिन मुबारक हो, My Love।” इसके साथ ही उन्होंने ये भी जाहीर किया कि Georgina उनके लिए कितनी Important हैं। उन्होंने पोस्ट पर अपनी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्ज के लिए दिल के इमोजी भी लगाए। हालांकि अभी तक रोनाल्डो और जॉर्जिना ने शादी का कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया है लेकिन ये पोस्ट इनके रिश्ते के बारे में बहुत कुछ कह रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोनाल्डो के पहले से ही तीन बच्चे हैं और रोनाल्डो और रोड्रिगेज के दो बच्चे हैं। इस तरह से देखा जाए तो 5 बच्चों के माता पिता हैं- Cristiano Ronaldo और Georgina Rodríguez
View this post on Instagram
Cristiano Ronaldo Net worth
Forbes के 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार 2020 मे Ronaldo की कमाई थी 117 मिलियन डॉलर यानी भारत में इसकी कीमत होती है लगभग 858 करोड रुपए। Cristiano Ronaldo Net worth की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति है लगभग 460 मिलियन डॉलर, भारत में इसकी कीमत लगभग 33 अरब 54 करोड रुपए के बराबर है। उनके पास लग्जरी कारों की भरमार है जैसे कि Bugatti Chiron, Lamborghini Aventador, Bugatti Veyron, Porsche Carrera और Mercedes AMG. Hopper HQ की तरफ से एक रिपोर्ट जारी की गई जिसमें इस बात की जानकारी दी गई कि जब रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट करते हैं तो उससे वो लगभग 7 करोड़ रुपए यानी 9 लाख यूरो कमा लेते हैं।

Cristiano Ronaldo Birthday पर दिया बड़ा बयान
हर साल की तरह इस बार भी 5 फरवरी को रोनाल्डो अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 40 वर्ष पूरे होने पर भी उनकी खुशी एकदम नए खिलाड़ी की तरह है। एक स्पेनिश टेलीविजन चैनल में interview के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने फुटबॉल में सर्वश्रेष्ठ सफलता हासिल की है। आंकड़ों से ज्ञात होता है कि मैं अब तक का सबसे श्रेष्ठ फुटबालर हूं।’’
दिमाग और मेहनत की बदौलत उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच में 217 मैच खेले हैं। वो पहले ऐसे फुटबॉलर हैं जिन्होंने इतनी अधिक मैच खेले हैं। रोनाल्डो का अगला टारगेट है 1000 गोल का रिकॉर्ड सेट करना हैं। उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि जल्द ही वो इस लक्ष्य को भी प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने 2 SUII’s में कमाल का प्रदर्शन किया।
Throwback to those first 2 SUII’s after Ronaldo returned 🕊🐐
pic.twitter.com/VSVFHUz7ji— CristianoXtra (@CristianoXtra_) September 24, 2024
Dhruv Gaur is a content writer with 2 years of experience specializing in news, sports, and informational blogs. He delivers well-researched, SEO-friendly content that engages readers and provides accurate insights.